हेलो दोस्तों अगर आपको मूवी फिल्म देखने का बहुत शौक है तो जाहिर सी बात है कि आपको लेटेस्ट मूवी देखने का इंतजार बहुत रहता होगा आज मैं आपको यहां पर 10 एसी ही एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा अरे सॉरी एप्लीकेशन नहीं वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप फ्री में मूवी देख सकते है.
अगर हमें न्यू लेटेस्ट मूवी देखनी हो तो सिनेमा हॉल में उस मूवी को देखने जाना पड़ता है और हमारे पास इतना समय नहीं होता इसीलिए अगर आप चाहे तो मैं नीचे जो वेबसाइट बता रहा हूं उस पर जाकर कोई भी न्यू फिल्म देख सकते हैं और यह मूवी पब्लिक होने के तकरीबन दो-तीन दिनों में तो नीचे बताई गई 10 वेबसाइट पर आ ही जाती है इसीलिए आपको लेटेस्ट मूवी देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा
वैसे तो दोस्तों वीडियो देखने के लिए youtube नंबर वन पर है लेकिन बात आती है जब मूवी की तो यह सरवीस इस समय youtube पर नहीं मिलती और एक बात अगर आप न्यू मूवी को गूगल पर सर्च करोगे तो शायद लाखों वेबसाइट आपको मिल जाएगी लेकिन मैं आपको यहां पर बताना चाहता हूं कि बहुत सी ऐसी वेबसाइट होती है जो फेक होती है उस पर क्लिक करने से हो सकता है कि हमारे कंप्यूटर में वायरस भी आ सकता है और कुछ वेबसाइट पर क्लिक करने से लगातार विज्ञापन दिखाई जाती है जिससे हमारे इंटरनेट का ज्यादा यूज होता है
तो मैं आपको यहां पर जो नीचे 10 वेबसाइट बता रहा हूं यह वेबसाइट बिल्कुल भी फेक नहीं है और इससे आपके कंप्यूटर को भी बिल्कुल भी नुकसान नहीं होगा बस आपको मूवी देखने के लिए एक अच्छा इंटरनेट पैक होना चाहिए
अब दोस्तों आज के समय में इंटरनेट को लेकर ज्यादा परेशान होने की तो बात ही नहीं आती क्योंकि जीओ के द्वारा हम बिल्कुल फ्री इंटरनेट यूज कर सकते हैं वह भी अनलिमिटेड तो ऐसे समय में हम लोग क्यों इसका फायदा ना उठाएं अगर आपके पास भी जियो काड है तो नीचे बताए गए 10 वेबसाइट पर जाकर बहुत ही आसानी से अपने मनपसंद मूवी फिल्म देख सकते हो तो फिर चलिए जानते है उन वैबसाइट के बारे में
टॉप 10 वेबसाइट ऑनलाइन फिल्म मूवी देखने के लिए
1) Filmlinks4u.to
यह वेबसाइट मूवी देखने के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट है यहां पर जाकर जैसे ही आप मूवी पर क्लिक करोगे तुरंत वह मूवी प्ले होना शुरु हो जाएगी और सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको हिंदी ,गुजराती ,इंग्लिश ,तेलुगु हर प्रकार की लैंग्वेज की मूवी देखने को मिलेगी यहां पर बेस्ट मूवी के लिस्ट भी बनाई गई है जिससे आपको मूवी देखने ओर मूवी को ढूंढने में बहुत आसानी होगी ओर यहां पर फिल्म की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है
2) popcornflix
इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि जैसे ही कोई न्यू मूवी पब्लिश होती है उसके 1 दिन बाद ही वह मूवी इस वेबसाइट पर आ जाती है इसीलिए आपको न्यू मूवी देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा 1 दिन इंतजार करना पड़ेगा और दूसरी बात कि यहां पर आप रजिस्टर किए बिना कोई भी मूवी देख सकते हो यह वेबसाइट मूवी देखने के लिए फर्स्ट नंबर पर है यहां पर रोज लाखो लोग ऑनलाइन रहते है
3) dailymotion
इस वेबसाइट पर आपको देशी और विदेशी दोनों प्रकार की फिल्म मूवी देखने को मिलेगी इस वेबसाइट पर १८ से भी ज्यादा लैंग्वेज में मूवी अवेलेबल है अगर आप चाहे तो यहां पर आप अपनी कोई मूवी भी अपलोड कर सकते हैं लेकिन वह वीडियो 60 मिनट से और 2 gm से कम साइज का होना चाहिए or hd quality का होना चाहिये
4) hulu
इस वेबसाइट पर भी आप न्यू लेटेस्ट मूवी देख सकते हो यह वेबसाइट बहुत ही फेमस हे यहां पर हर रोज 2000000 से भी ज्यादा यूजर एक्टिवेट रहेते है इस वेबसाइट की अलेक्सा रैंक ओन्ली 200 के आस-पास ही है तो फिर सोचे दोस्तो यह वेबसाइट कितनी पॉप्युलर होगी लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह वेबसाइट फ्री नहीं है लेकिन अगर आप चाहे तो इसका ट्रायल वर्जन यूज कर सकते हैं उसके बाद आपको हर महीने कुछ पैसे देने होंगे
5) box tv
इस वेबसाइट पर आपको गुजराती हिंदी तेलुगू मराठी भोजपुरी जैसी अनेक लैंग्वेज में न्यू और लेटेस्ट मूवी देखने को मिलेगी इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर वीडियो की क्वालिटी बहुत अच्छी है और आप को देखने में भी बहुत मजा आयेगा ओर यहा पर आप्को Bollywood or Hollywood दोनो प्रकारकि मुवि देखने को मिलेगि
6) online movies gold
इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि न्यू मूवी, ट्रेंडिंग मूवी, मोस्ट पॉपुलर मूवी ऐसी बहुत सी केटेगरी देखने को मिलेगी और यहां पर न्यू लेटेस्ट मूवी बहुत जल्द अपलोड होती है इसीलिए आपको न्यू मूवी देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा यहां पर भी आपको बहुत सी लैंग्वेज में मूवी देखने को मिलेगी
7) Spuul
इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि आपके मनपसंद हीरो हीरोइन की पुरानी मूवी या शो देखना हो तो भी आपको देखने को मिल जाएगा यहां पर लेटेस्ट मूवी फिल्म के साथ-साथ पुराने फिल्म मूवी और tv show दिखाए जाते हैं अगर आपको पुरानी फिल्म देखने का शौक है तो यह वेबसाइट आपके लिए ही है और यहा सब विडियो की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है
8) Eros now
इस वेबसाइट की खास बात यह है कि आपको इस वेबसाइट पर eros एंटरटेनमेंट की हर एक मूवी देखने को मिलेगी लेकिन यहां पर न्यू लेटेस्ट मूवी जल्दी अपलोड नहीं होती है और अगर आपको इस वेबसाइट पर मूवी देखना है तो सबसे पहले अकाउंट बनाना पड़ेगा यह वेबसाइट एक पेड़ वेबसाइट है लेकिन आप चाहे तो उसका ट्रायल वर्जन यूज कर सकते हैं
9) Crackle
अगर दोस्तों आपको एक कोलेटि मूवी और वीडियो देखने का शौक है तो यह वेबसाइट आपके लिए ही बनी है इस वेबसाइट पर हर एक वीडियो और मूवी हिग कोलेटि के ही अपलोड किए जाते है इसीलिए आप इस वेबसाइट के कोई भी मूवी या वीडियो किसी भी गैजेट में देखोगे तो अच्सा हि दिखाई देंगा इस वेबसाइट पर हर रोज 500000 से भी ज्यादा यूज़र ऑनलाइन रहरे है
10) ibollyty
इस वैबसाइट पर मुवि के साथ बोलिवुड कि न्युज भि देख सक्ते हो इस्के अलावा आप मुवि का प्रोमो, गोस्सिप विडियो भि देख सक्ते हो इस्मे मुवि कि केट्ग्रि भि बनि हुइ हे जिस्मे अप्को बलिवुड के साथ regional films भि देख सक्ते हो जब आप मुवि कि लिक पर क्लिक करोगे तो उस्के अलग-अलग लिक ओपन होगि उस लिक पर क्लिक कर्के आपकी मनपसद कोलेटिमे विडियो देख सक्ते हो
वैसे तो दोस्तों मैंने यहां पर मुवी देखने कै लीये टोप 10 वेबसाइट के बारे में बताया है लेकिन ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप न्यु लेटेस्ट मुवि विडियो हिग कोलेटि में देख सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि आपको इन 10 वेबसाइट में से कोई एक ना एक वेबसाइट तो पसंद आ ही जाएगी लेकिन दोस्तों अगर आप मुझसे पूछोगे तो मुझे सबसे ज्यादा youtube ही पसंद है youtube के जरिए हम वीडियो मूवी और दूसरे भी बहुत से वीडियो देख सकते हैं जैसे की टीचिंग, ब्लोगिग ओर ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाए etcअगर हम चाहे तो youtube पर वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं मैंने youtube के बारे में पहले से ही बहुत सी पोस्ट पब्लिस की हुई है आप नीचे बताए गए youtube की कैटेगरी में जाकर उसे पढ़ सकती हो
तो फिर दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट के जरिए जरुर बताइए और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्क पर जरुर शेयर करिएगा
Subscribe Our Newsletter