DSLR Full Form in Hindi, DSLR क्या होता है, DSLR का क्या मतलब होता हो, DSLR कैमरा और mirrorless कैमरा में क्या अंतर है, दोस्तों अपने अपनी life में कैमरा शब्द सुना है तो आप DSLR शब्द को भी भली भाति जानते होंगे. इस post में आप DSLR से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
दोस्तों Pictures का काम होता है आपकी यादों को सजोये रखना. ये काम आप कैमरे के बिना कर ही नही सकते. फिर चाहे आपके पास mobile ही क्यों न हो. आज कल mobile के कैमरे भी काफी अच्छी quality के आ रहे है. जिनसे आप एक अच्छी resolution की picture click कर सकते है पर अगर बात करे DSLR कैमरे की तो DSLR से click की गयी pictures की बात ही कुछ अलग होती है. DSLR से ली गयी pictures और video काफी high resolution की होती है.
DSLR Full Form क्या है?
DSLR stands for “Digital Single – Lens Reflex” और DSLR का हिंदी में मतलब होता है एक ऐसा Digital कैमरा जिसमे एक ही Lens होता है. और वो mirror (शीशे ) के सहायता से image को reflex करके picture खीचता है.
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED
DSLR का क्या मतलब होता है?
DSLR कैमरा एसएलआर कैमरा का अपडेट वर्जन है। इसमें डिजिटल इमेजिंग सेंसर लगा होता है ,जब हम कोई फोटो खींचते है तो वह सेंसर की वजह से मेमोरी में सेव हो जाती है, जबकि एसएलआर में ऐसा नहीं था एसएलआर में रील लगी होती थी जो की महंगी भी थी। DSLR के बारें में कहा जाता है कि ये फोटो नहीं खींचता बल्कि फोटो बनता है। आज के समय में जो भी फोटोग्राफी का शौक रखते है उनके पास आपको DSLR ही मिलेगा। एक तरह से यह फोटो को डिजिटली कैप्चर करता है।
Baca Juga
- LCD Full Form in Hindi – एल. सी. डी. क्या होता है?
- PDF Full Form in Hindi – पीडीएफ क्या होता है? AdviceSagar
- UPS Full Form in Hindi – यूपीएस क्या है? AdviceSagar
- PHP Full Form in Hindi – पीएचपी क्या होता है? AdviceSagar
- IAF Full Form in Hindi AdviceSagar– IAF के पास कितने Aircraft है
- AnyDesk App Kya Hai
- Cyber Bullying क्या है| इससे कैसे बचें
History
सन 1969 में Willard S. Boyle और Geroge E. Smith ने एक Digital Sensor (Charge Coupled Device (CCD)) का use करके पहली imaging technology का अविष्कार किया. फिर 1975 में Kodak के इंजिनियर Steven Sasson ने पहले Digital कैमरे का आविष्कार किया. सन 1986 में Kodak Microelectronics Technology ने 1.3 MP CCD का Image Sensor विकसित किया, जो की 1 मिलियन से अधिक Pixel का था.
DSLR के फीचर
- इमेज सेंसर
- इमेज प्रोसेसर
- रिफ्लेक्स मिरर
- कैमरा लेंस
- फोकल प्लेन शटर
- पेन्टाप्रिज़्म
- कंडेंसर लेंस
- मेटल फोकसिंग डिस्प्ले
DSLR के फायदे
DSLR के कुछ फायदे यहां लिखा हुआ है
- हाई स्पीड
- साइलेंट वर्किंग
- लार्ज ISO रेंज
- हाई क़्वालिटी इन लौ लाइट
- ऑटो फ़िल्टर फैसलिटी
- बेस्ट पिक्चर क़्वालिटी
- समय की बचत
- फ़ास्ट फोकसिंग
- सरल एडिटिंग
- डस्ट रिमूवल फैसिलिटी
DSLR और Mirrorless कैमरा में अंतर
- DSLR कैमरा वजन में भरी होता है जबकि Mirrorless कैमरे का वजन हल्का होता है.
- DSLR में image mirror से reflect होकर दिखाई देती है जबकि Mirrorless कैमरे में image डिजिटल डिस्प्ले पर View होती है.
- DSLR कैमरे में focus fast होती है. Mirrorless में DSLR की मुकाबले थोड़ी slow होती है.
- DSLR कैमरे में Lens को बदल कर Focus को और भी अच्छा किया जा सकता है. जबकि Mirrorless में Lens Change नही कर सकते.
- DSLR की battery life अच्छी होती है. mirrorless में display के करण battery life कम होती है.
Hello Friends, में आशा करता हूँ की आपको ये DSLR Full Form in Hindi – डीएसएलआर क्या होता है post पसंद आई होगी अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Subscribe Our Newsletter