Recent in Fashion

Best Seller Books

Cardless EMI क्या है? Fayde, Eligibility क्या है? - AdviceSagar

3 जनवरी 2021 में ICICI Bank ने Cardless EMI की सेवा शुरू की है । इस नई सेवा में बिना क्रेडिट या डेबिट कार्ड के सिर्फ Cardless EMI की मदद से खरीदारी कर सकते हैं । इस आर्टिकल में हम ICICI Bank Cardless EMI Kya hai ? Fayde, Eligibility Kya Hai ? के बारे में चर्चा करेंगे ।

Cardless EMI Kya Hai ? 

Cardless EMI एक सुविधा है । जिसके तहत ICICI Bank के Pre-register ग्राहक को बिना कार्ड के EMI में सस्ते और महंगे सामान खरीद सकते हैं । इसमेंं Retailer Store पर घरेलू सामान उपकरण मैं No Cost EMI का लाभ उठाा सकेंगे । ICICI Bank की यह सुविधा लोगों को बिना वॉलेट चिंता मुक्त होकर No Cost EMI पर लाभ देती है ।

आप नीचे ICICI Bank के ट्विटर ने किया ट्वीट की वीडियो देख सकते हैं या वीडियो देखने के बाद आपको ICICI Bank Cardless EMI के बारे में थोड़ा ज्यादा समझ में आ जाएगा ।

Cardless EMI का उपयोग कैसे करे ?

ICICI Bank में Cardless EMI का उपयोग करने के लिए आप रिटेलर शॉप में जाएं । रिटेलर शॉप पर अपना प्रोडक्ट चुने इसके पहले यह जांचे कि वहां यह Cardless EMI से पेमेंट विकल्प दिया गया है या नहीं ।

यदि हों तो रिटेलर को अपना मोबाइल नंबर दे । इसके बाद पैन कार्ड डालें तथा ओटीपी डाले जो पंजीकृत मोबाइल नंबर में प्राप्त होगा । इस छोटी प्रक्रिया से आप No Cost EMI का उपयोग कर सकते हैं ।

Cardless EMI Eligibility

ICICI Bank में Cardless EMI Eligilibity कैसे जाने Cardless EMI चेक करने के लिए आप को बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर से 5676766 में SMS से CF लिखकर भेजें या आप आईसीसी बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप IMOBILE में लॉग इन करके ऑफर सेक्शन में जाकर जांच कर सकते हैं ।

Cardless EMI के फायदे

  1. Cardless EMI का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मोबाइल में online wallet क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड की जगह केवल मोबाइल या पैन कार्ड की मदद से खरीदारी कर सकते हैं ।
  2. यह एकदम सुरक्षित तथा आसान है । इस सेवाओ का उपयोग के लिए हमें कोई भी डॉक्यूमेंट , कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  3. EMI में कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी ।
  4. आप इसमें EMI का चयन 3 महीने से 15 महीने तक का कर सकते हैं ।
  5. सभी Cardless EMI Transaction पर 5 % कैशबैक पा सकते हैं ।
  6. हमें Reliance digital , Sangeetha ,My Jio Store & Croma में Cardless EMI ऑफर उपलब्ध है ।

हमनें सीखा ( निष्कर्ष )

Cardless EMI का पेमेंट सुरक्षित तथा आसान पेमेंट की विधि है । क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड या वॉलेट घर में भूल जाने पर यह एक अच्छी सुविधा है । आपका Cardless EMI के बारे में जानकर इस पेमेंट विधि का उपयोग करना जरूर पसंद करेंगे ।

इस आर्टिकल को पढ़कर हमने सीखा कि Cardless EMI क्या है ? इसका उपयोग कौन लोग कर सकते हैं ? तथा आईसीआईसी बैंक में क्या फायदे हैं ? इन सब चीजों को पढ़कर आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा । मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ।

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads