Recent in Fashion

Best Seller Books

Blogger में ब्लॉग Post के बीच में Adsense ADS कैसे लगाते है

Blogger में ब्लॉग Post के बीच में Adsense ads कैसे लगाते है, अगर आप सोच रहे है कि ऐसी पोस्ट आप कई बार पढ़ चुके है तो जरा रुकिए क्योकि मैं यहाँ auto ads कि बात नही कर रहा, बल्कि पोस्ट के बीच अपनी जरुरत के अनुसार Manually Ads लगाने के बारे मैं बताने जा रहा हूँ. जो लोग Adsense का Approval ले चुके है.  उनके ब्लॉग में Auto ads तो खुद ही active रहते है लेकिन पोस्ट के बीच में Ads लगाने में उन्हें problem हो रही है तो ये पोस्ट आपके लिए है.

अपने आर्टिकल के बीच में खुद की मर्जी से adsense ads blog  में लगाना चाहते है, तो ये पोस्ट आपके लिए helpful रहेगी. wordpress पर ads लगाना काफी आसान होता है, लेकिन ब्लॉगर में आपको काफी दिक्कत होने वाली है, इसलिए मैं आपके लिए बहुत ही बढ़िया और Easy Trick लेकर आया हूँ. जो आपको आपके post पर जहाँ मर्जी Ads लगाने में मदद करेगी.


इसके लिए सबसे पहले आप अपने Adsense account से एक फ्रेश Responsive ad unit को creat करे, जिसे आप ब्लॉग पोस्ट के बीच में लगाना चाहते हैं. अब आप नीचे दी गई guide को follow करें.

Blogger Post me Manually ads kaise lagate hain :

  1. सबसे पहले आपको blogger Dashboard में जाकर Theme > edit html पर क्लिक करना है.
  2. इसके बाद आप ctrl+f दबाकर <body></body> tag के बीच में नीचे दिए कोड को लिखना है, या इसे copy करके paste कर mलें.
<script type='text/javascript'>
//<![CDATA[
// Sticky Menubar
var element = document.getElementById("myads");
element.innerHTML = "<ins class='adsbygoogle' data-ad-client='xxxxxxxxxxxxx' data-ad-format='auto' data-ad-slot='xxxxxxxxx' style='display:block'></ins>";
var newScript = document.createElement("script"); var inlineScript = document.createTextNode("(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});"); newScript.appendChild(inlineScript); element.appendChild(newScript); //]]>>
</script>
  • अब जिस जगह मार्किंग की गई है वहाँ पर आपको अपने Adsense अकाउंट का client id नंबर लिखना है, आप ब्लॉगर डैशबोर्ड के earning option पर क्लिक करके bottom में इस नंबर को देख सकते हैं, या चाहो तो नीचे दिए इमेज के माध्यम से देखकर समझ  सकते हैं.

  •  ad slot की जगह अपने ad unit से data-ad-slot नंबर को लिखना है.

  • अब आपको उस पोस्ट को edit करना है जिस पर आप ads लगाना चाहते हैं,

  • इसके लिए अपने पोस्ट में जाकर html format पर क्लिक करे,
  • और जहाँ भी पोस्ट के बीच में ads लगाना चाहते हो वह पर निचे लिखे code को add करिए.
<div id="myads"></div>
  • इसी तरह अगर आपको अपनी पोस्ट पर कोई अन्य Advertise को show करवाना है तो niche दिए कोड को भी ठीक उसी प्रकार से लिखना है जैसा की ऊपर दोनों code के बारे में guide दी है.
  • नीचे दिए इस कोड को body टैग के बीच में लिखे.
<script type='text/javascript'>

//<![CDATA[
// Sticky Menubar
var element = document.getElementById("myads1");
element.innerHTML = "<ins class='adsbygoogle' data-ad-client='xxxxxxxxxxxxx' data-ad-format='auto' data-ad-slot='xxxxxxxxx' style='display:block'></ins>";
var newScript = document.createElement("script"); var inlineScript = document.createTextNode("(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});"); newScript.appendChild(inlineScript); element.appendChild(newScript); //]]>>
</script>
  • अब ठीक पहले की तरह निचे दिए इस कोड को भी अपनी आवश्यकता के अनुसार Post के बीच में add करना है,
<div id="myads1"></div>
इस तरह से आप अपने blog post पर अपनी मर्ज़ी से जहाँ चाहो ads लगा सकते है, यदि आप और भी ads अपनी पोस्ट के बीच में add करना चाहते हो तो ऊपर दिए दोनों codes को step by step उसी तरह से अप्लाई करें जैसा बताया गया है, लेकिन आपको div id का नाम change करना होगा.

दोस्तों ये थी ब्लॉग पोस्ट के बीच में adsense ads कैसे लगाये, इसकी जानकारी. I Hope कि यह information आपके अवश्य काम आयेगी. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं. या फिर ब्लॉग पोस्ट के बीच में ads लगाने का कोई और तरीका आप जानते हैं तो मुझे अवश्य बताएं.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads