AdviceSagar में आज आप जानेगे How to open blocked websites? यानि कैसे आप Banned site को open कर सकते है, किसी भी प्रतिबंधित वेबसाईट को ब्लाक करने के लिए Communication and Information Technology इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) के साथ सहयोग करती है.
जिसके कारण किसी निश्चित Country या location पर किसी वेबसाइट या ब्लॉग को बंद कर दिया जाता है, या फिर कह सकते हैं block कर दिया जाता है. इनमें मुख्य रूप से पोर्नोग्राफी, जुआ और अन्य अवैध Sites जिनमें Negative सामग्री होती है
Note: यह पोस्ट किसी प्रकार गलत धारणा और गतिविधि को सहयोग नही करता है, और न ही किसी गलत उद्देश्य से लिखा गया है, मुझे आप लोगों से भी यही उम्मीद है कि आप इस लेख को एक अच्छे उद्देश्य के साथ पढ़ेंगे, और उसी वेबसाइट को खोलेंगे जिसमे केवल सकारात्मक सामाग्री हो.
इस ट्रिक में आपकी Location एक निश्चित जगह पर न होकर अलग अलग होती है, इसमें आपका स्थान internet proxy के माध्यम से Switch यानि Divert होता रहता है.
आपका कीमती समय न लेते हुए सीधे Main टॉपिक पर आते हैं, इसके लिए आपके पास एक Pc या computer की आवश्यकता होगी, जिसमे आपको Google chrome या Firefox browser में जाना है. जिसमें आपको Ultrasurf Security नाम के एक्सटेंशन का उपयोग करना हैं.
यह सब इसी Extension के माध्यम से संभव हो सकता है, मैं Google Chrome में इस एक्सटेंशन का उपयोग करता हूं, इस Extension में एक वीपीएन VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) है, यह Enable होते ही स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाता है.
How to Open banned website (Trick in Hindi)
इस trick से आप Blocked sites जिसे आप acces नहीं कर पा रहे थे. अब कर पायेंगे. इसे इनेबल करने के बाद हो सकता है कि आपकी इन्टरनेट स्पीड unstable हो सकती है, जैसा मैंने पहले भी mention किया था, इसकी वजह proxy transfer है.Step by step guide :
- सबसे पहले अपने Google Chrome ब्राउज़र को डेस्कटॉप या लैपटॉप पर खोलें, यह सुनिश्चित करें कि आपका browser Updated हो.ऐसा इसलिए कि आपका एक्सटेंशन ठीक से काम करे.
- इसके बाद Right side के menu पर क्लिक करके आपको Bottom में Open chrome web store पर क्लिक करना है.
- अब जिस Extension को आप तस्वीर में देख रहे हैं उसे add to chrome पर क्लिक करके ब्राउज़र में install कर लें.
- अब आप देख सकते हैं कि यह install हो चुका है, इसके Icon पर क्लिक करे , यहाँ आपको आप्शन दिखाई देगा, इसे आप Enable या disable कर सकते है.
तो ये थी आज की कमाल की ट्रिक, जिसमें आपने जाना कि किस प्रकार एक Blocked Site को Open किया जा सकता है. आशा है कि यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी. मैंने आपको PC या DESKTOP पर ब्लाक साईट को ओपन करने की जानकारी दी.
अगर यही काम आप एंड्राइड फ़ोन में करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर किसी भी VPN को इनस्टॉल कर सकते हैं. अगर आपको इस संबंध में कोई Qestion पूछना है या फिर पोस्ट से जुडी कोई फीडबैक देना चाहते हो तो आप कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.
Subscribe Our Newsletter