दोस्तों कैसे है आप सब आज हम आपको बताएँगे की Bitcoin क्या होता है ? इसका इतिहास क्या है? अपने देश ने भी इस Bitcoin का क्रेज काफी तेज़ी से बढ़ रहा है| और अब यहाँ के लोग भी अपने Online Earning को Digital Currency Bitcoin के रूप में चाहते है| आप के भी मन में यह सवाल उठता होगा की कैसे इसको कमाया या mining किया जाये| आज हम आप को इसी विषय पर पूर्ण जानकारी देंगे की Bitcoin Kya Hai (क्या है) इसे कैसे कमाया जा सकता है? इसका इतिहास क्या है? किसने इसे बनाया? इसी तरह के सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा|
bitcoin एक digital currency या virtual currency है| अर्थात हम सभी जो मुद्रा या currency यूज़ करते है वो print currency होता है| जैसे dollar, pound, euro, Indian rupees इत्यादि| लेकिन इन print currency को यूज़ करने के साथ हम इसे वास्तविक रूप से अपने पॉकेट या वॉलेट में रख कर कही ले भी जा सकते है|
digital या virtual currency को हम कही अपने पॉकेट मरख नहीं ले जा सकते है, फिर भी इसका उपयोग हम अपने online shoping में कर सकते है| या किसी के भी आकाउंत में इसे online ट्रान्सफर कर सकते है| चुकी online transaction में अक्सर hacking का डर लगा रहता है|
digital या virtual currency को हम कही अपने पॉकेट मरख नहीं ले जा सकते है, फिर भी इसका उपयोग हम अपने online shoping में कर सकते है| या किसी के भी आकाउंत में इसे online ट्रान्सफर कर सकते है| चुकी online transaction में अक्सर hacking का डर लगा रहता है|
इस currency में हैकिंग से बचने के लिए cryptography का इस्तेमाल किया जाता है| जिसके वजह से यह अत्यंत सेफ है| cryptography का इस्तेमाल करने के कारण कुछ लोग इसे cryptocurrency भी कहते है|
History of Bitcopin – bitcoin किसने बनाया?
bitcoin को Satoshi Namakoto नामक एक जापानी ब्यक्ति ने सन 2008 में बनाया था| यह ब्यक्ति cryptography और computer science का एक विशेषज्ञ था, जो यूनाइटेड state और यूरोप में रहता था| इनका उद्देश्य एक ऐसा digital currency बनाने का था जो online transaction को hacker से सुरक्षित रखे|
जिस तरह रुपये का सबसे छोटा भाग पैसा होता है उसी तरह bitcoin का सबसे छोटा भाग satoshi होता है| और 1 bitcoin = 100,000,000 satoshi के बराबर होते है| और 1 bitcoin = 3272569 INR के बराबर होता है| अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की दुनिया की सबसे महँगी मुद्रा कौन सी है?
Bitcoin Mining क्या है? या Bitcoin कैसे कमाए?
- इस digital currency के लें दें को अपडेट करने की system को ही mining कहा जाता है| bitcoin के लिए कोई centralized banking system नहीं है जो इस मुद्रा को print करे और इसके मूल्य को निर्धारित करे| हर बार इसके खरीद पर स्वामित्व का परिवर्तन होता रहता है| इसके खरीद या बिक्री के समय बेचने वाले या खरीदने वाले के अनुसार ही इसके मूल्य का निर्धारण होता है| यह हर बार के successful transaction पर अपने आप बन जाता है|
- मैंने पहले ही बता दिया है की इसके लिए कोई centralized banking system या authorized banking system नहीं है जो इसके मूल्य को निर्धारित करे या online transaction को वेरीफाई करे| जब कोई bitcoin को कही ट्रान्सफर करते है तो एक math प्रॉब्लम generate होती है जिसको solve करने के लिए verification center होते है| जैसे ही कोई bitcoin online transfer करता है तो यह सबसे पहले verification centers पर जाता है| और जो verification center सबसे पहले इस math problems को solve कर के transaction को success कर देता है| उस verification center को reward के रूप में कुछ नए bitcoin मिलते है|
- यदि आप भी चाहे तो verification center ओपन कर सकते है| इसके लिए एक high end, वैरी fast computer होना चाहिए| जिससे आप math problem को काफी तेज़ी से solve कर सके| यह verification center, peer to peer network से जुड़ कर ही math problem को solve कर transaction को success करते है|
Mining का उद्देश्य
- इसके mining का उद्देश्य मात्र इतना है की इसके सभी transaction किसी भी प्रकार के छेड़ छाड़ से बचाया जा सके और कोई hacker इसे हैक न करे सके| इसके द्वारा centralized मुद्रा प्रक्रिया है| और इसमे सहयोग करने अर्थात mining या math problem को solve करके भी इस मुद्रा को earn किया जा सकता है इसके अलावा online games, products, money exchange के द्वारा भी इसको कमाया जा सकता है|
- आम banking system में हर लेनदेन को transcation कहते है और इसे जिस रजिस्टर पर मानतें करते है उसे लेज़र बुक कहते है| ठीक उसी प्रकार इसके हर success transaction को block कहा जाता है| और online दुनिया में इसके लेनदेन को जिस online रजिस्टर पर मेन्टेन किया जाता है उसे blockchain कहते है|
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोग अच्छी तरह से जान गए होंगे की bitcoin kya hai (क्या है)? इसको किसने बनाया? इसका इतिहास क्या है? mining क्या है? blockchain किसे कहते है| कैसे आप इसको earn कर सकते है| यदि आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे आप Facebook, twitter, और सोशल नेटवर्क पर अपने मित्रो के साथ शेयर करे, और मेरे blog को subscribe जरुर करे
Tags
Audio-Book
Earning
kyahai
Useful-Info
Subscribe Our Newsletter