दोस्तों आज हम आप सब को B.Ed course kya hota hai, B.Ed kaise kare के बारे में बताने वाले है. यदि आप अपना कैरियर एक टीचर के रूप में बनाना चाहते है तो आपके इस B.Ed course को करना ही पड़ेगा.
एक टीचर का कैरियर बहुत ही बेहतरीन होता है, जो समाज को शिक्षा देता है, जिससे लोगो का रहन सहन बेहतर बनता है. इस course को करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में टीचर के जॉब के लायक हो जाते है. B.Ed course एक job oriented course है.
चलिये अब जान लेते है की बी. एड. कोर्स क्या होता है?
इस कोर्स में बच्चो को कैसे पढाया जाता है. कैसे बुक्स का प्लान बनाकर उन्हें बच्चो के पढाना है इसी के बारे में बताया जाता है. एक तरह से आप कह सकते है की यह टीचर ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन कोर्स है.
यदि आप इस कोर्स को करना चाह रहे है तो आपके मन कुछ सवाल भी उठ रहे होंगे. तो चलिये हम उन प्रश्नों के जवाब आपको दे देते है.
बी. एड के लिए minimum qualification ग्रेजुएशन है. आपको जिस विषय से बी. एड करना है आप उसी विषय में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करें.
ग्रेजुएशन में आपको 50% मार्क से पास करना होगा. तभी आप बी. एड कोर्स को अप्लाई करने के लिए योग्य होते है.
चलिये अब जान लेते है की बी एड सब्जेक्ट्स लिस्ट कौन कौन से है
यदि आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको इसके लिए और भी ज्यादा फीस जमा करना पड़ सकता है.
एक टीचर का कैरियर बहुत ही बेहतरीन होता है, जो समाज को शिक्षा देता है, जिससे लोगो का रहन सहन बेहतर बनता है. इस course को करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में टीचर के जॉब के लायक हो जाते है. B.Ed course एक job oriented course है.
चलिये अब जान लेते है की बी. एड. कोर्स क्या होता है?
बी. एड कोर्स क्या है (What is B.Ed Course in Hindi )
इसका पूरा नाम bachelor of education होता है. यह एजुकेशन से रिलेटेड एक course होता है. जिसे करने के बाद आप एक टीचर बनने के योग्य हो जाते है.इस कोर्स में बच्चो को कैसे पढाया जाता है. कैसे बुक्स का प्लान बनाकर उन्हें बच्चो के पढाना है इसी के बारे में बताया जाता है. एक तरह से आप कह सकते है की यह टीचर ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन कोर्स है.
यदि आप इस कोर्स को करना चाह रहे है तो आपके मन कुछ सवाल भी उठ रहे होंगे. तो चलिये हम उन प्रश्नों के जवाब आपको दे देते है.
1- बी. एड कोर्स (B.Ed Course) के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
यदि आप बी. एड करना चाहते है, तो आपके मन यह सवाल जरुर आता होगा की इसके लिए minimum qualification क्या है?बी. एड के लिए minimum qualification ग्रेजुएशन है. आपको जिस विषय से बी. एड करना है आप उसी विषय में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करें.
2- बीएड के लिए न्यूनतम प्रतिशत क्या है? या बी. एड में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम कितने प्रतिशत होने चाहिए ?
बी. एड करने के लिए आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क होना ही चाहिए. लेकिन कुछ कॉलेज बीएड के लिए 55 प्रतिशत मार्क की डिमांड करते है.3- बी. एड कोर्स करने से क्या होता है?
इस कोर्स को करने से आप इस योग्य हो जाते है की किसी भी प्राइवेट या सरकारी स्कूल में पढ़ा सके. यदि आपके पास यह डिग्री नहीं है तो आप सरकारी टीचर की जॉब नहीं पा सकते है.4- बी. एड कोर्स कैसे करे?
बी. एड कोर्स करने के लिए आपको इसकी तैयारी 12 में एडमिशन के समय से ही करनी होती है. जैसे की यदि आप मैथ के टीचर बनाना चाहते है तो आपको 12 क्लास में मैथ सब्जेक्ट से पढाई करना होगा, उसके बाद ग्रेजुएशन में भी मैथ से ही पढाई पूरी करनी होगी.ग्रेजुएशन में आपको 50% मार्क से पास करना होगा. तभी आप बी. एड कोर्स को अप्लाई करने के लिए योग्य होते है.
चलिये अब जान लेते है की बी एड सब्जेक्ट्स लिस्ट कौन कौन से है
5- बीएड किस-किस विषय से किया जा सकता है?
बी एड सब्जेक्ट्स लिस्ट
- शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
- शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
- शैक्षणिक मनोविज्ञान
- मार्गदर्शन और परामर्श
- समग्र शिक्षा
- शिक्षा का दर्शन
- जैविक विज्ञान
- प्राकृतिक विज्ञान
- व्यापार
- शारीरिक शिक्षा
- कंप्यूटर विज्ञान
- अर्थशास्त्र
- विशेष शिक्षा
- अंग्रेज़ी
- तमिल
- संस्कृत
- भूगोल
- गणित
- हियरिंग इम्पेरेड
- राजनीति विज्ञान
- हिन्दी
- होम साइंस
- रसायन विज्ञान
6- बीएड कोर्स की फीस कितनी होती है?
बी एड B.Ed Course की फीस
सरकार ने बीएड की फीस पहले साल के लिए 51000 रुपये और दुसरे साल के लिए 31000 रूपए निर्धारित की है. लेकिन अलग अलग राज्य में इसकी फीस भी अलग अलग हो सकती है.यदि आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको इसके लिए और भी ज्यादा फीस जमा करना पड़ सकता है.
NiyoX ऐप में Saving Account Online कैसे खोलें
HIV या AIDS क्या है? जाने HIV, AIDS के लक्षण और बचने के तरीके
Ads By AdviceSagar
7- बीएड करने के लिए कौन-कौन से यूनिवर्सिटी है? या कौन से यूनिवर्सिटी बीएड की डिग्री देते है?
बी.एड करने के लिए टॉप 10 इंडियन यूनिवर्सिटी- एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ
- कोल्हान यूनिवर्सिटी जमशेदपुर
- गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मरुत
- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
- पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी , वनारसी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई , मुंबई
- रांची यूनिवर्सिटी रांची
- लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी जालंधर
Conclusion
टीचर का कैरियर एक ऐसा कैरियर है. जिसमे नाम के साथ पैसा भी है. एक तरह से देखा जय तो सामाज के निर्माण में एक अध्यापक का बहुत ही बढ़ा योगदान होता है.यदि आप भी इस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है तो B.Ed course आपके लिए बहुत ही जरुरी है. बगैर इसके टीचिंग में कैरियर बनाना बहुत ही मुश्किल है. इसलिए जिनको इस क्षेत्र में कैरियर बनाना है वह इसे जरुर करे.
मुझे उम्मीद है की आज का मेरा यह पोस्ट B.Ed course kya hota hai, B.Ed kaise kare जरुर पसंद आया होगा. यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे.
✖
Share this Posts
Subscribe Our Newsletter