Recent in Fashion

Best Seller Books

Amazon Prime Kya Hai और इससे जुड़ी 5 Important बाते

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Amazon Prime Kya Hai, Amazon Prime membership kya hota hai और अमेज़न प्राइम में हमें क्या-क्या फायदे मिलते है| 

वैसे तो आप सब amazon कंपनी को जानते ही होंगे, अमेज़न एक  E-commerce Website है जो भारत समेत कई देशो में अपनी सर्विस देती है| आप amazon india की साइट या app पर जाकर अपनी पसंद का सामान आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है| 

Amazon Prime इसी अमेज़न कंपनी द्वारा शुरू की गयी सर्विस है जिसके बारे में आपको हमारे इस ब्लॉग से पुरी जानकारी मिलेगी|

Amazon Prime Kya Hai?

अमेज़न प्राइम, अमेज़न कंपनी द्वारा लॉन्च की गई एक Paid सर्विस है इस जिसे लेने पर आपको amazon की तरफ से कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं जैसे- शॉपिंग करने पर डिलीवरी चार्ज ना पड़ना, Amazon Prime Video और Amazon Prime Music का फ्री में इस्तेमाल करना आदि| 

ये सब सुविधाएं आपको अमेज़न प्राइम के साथ मिलती है, अमेज़न प्राइम को इस्तेमाल करने के लिए आपको amazon prime membership को खरीदना पड़ता है| 

Amazon Prime Membership क्या है?

Amazon Prime को इस्तेमाल करने के लिए आपको अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप की जरुरत पड़ती है|

amazon prime membership में आपको 999 रूपये में पुरे एक साल के लिए अमेज़न प्राइम की सर्विस मिलती है| अमेज़न प्राइम और अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप को आप एक ही मान कर चले ताकि आपको किसी भी तरह का कंफ्यूजन ना हो| 

Amazon Prime Membership कैसे ले?

amazon prime membership लेना बहुत ही आसान है बस आपको इसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो आपको नीचे दिए गए हैं-

  •  सबसे पहले आपको नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करना होगा

https://www.amazon.in/amazonprime

  •  उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको Login to join Prime पर क्लिक करना होगा| 
  • इसके बाद आपको आपके अकाउंट में लॉगिन होने के लिए कहा जाएगा| 
  • हम आपके सामने कुछ प्लान दिखाए जाएंगे  जिनकी कीमत महीने के हिसाब से अलग अलग होगी| 
  •  आप अपनी सुविधा का प्लान चुनकर Join Prime Today पर क्लिक कर दीजिये|
  • अब आप अपना एड्रेस जोड़कर, पेमेंट पूरा कर दीजिए
  • पेमेंट पूरा होते ही आपकी amazon prime membership एक्टिवेट हो जाएगी| 

अमेजन प्राइम के फायदे:

Amazon prime ke fayade बहुत सारे हैं जिन्हें आप आसानी से नीचे जान लेंगे सकेंगे:

1. Fast And Free Delivery

अमेज़न प्राइम मेंबर बनने के बाद आपको अमेज़न से सामान खरीदने पर किसी भी तरह का डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़ता है साथ ही आपको फास्ट डिलीवरी भी मिलती है जिससे आपका सामान आप तक बहुत जल्द पहुंच जाता है|

2. Early Access

जैसे कि आपको पता होगा अमेज़न इंडिया मैं हर साल sale कई का आयोजन होता है जिसमें आम लोगों को डिस्काउंट में सामान बेचा जाता है अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर है तो आपको एक बड़ा फायदा होता है कि आपको इन sale का एक्सेस जल्दी मिल जाता है| जिससे आप अपनी पसंद के सामान और लोगों से पहले खरीद सकते हैं| 

3. Amazon Prime Video

अमेज़न प्राइम वीडियो अमेज़न की एक बहुत ही अच्छी सर्विस है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन मूवी,वेब सीरीज, वीडियोस, कॉमेडी वीडियोस को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में देख सकते हैं अगर आप prime membership लेते हैं तो आप अमेजॉन प्राइम वीडियो का इस्तेमाल जरूर करें| 

4. Amazon Music

Amazon Music एक म्यूजिक म्यूजिक ऐप जिसमें आपको ढेर सारे गाने सुनने को मिल जाते हैं अगर आप अमेजॉन प्राइम मेंबर है तो आपको इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं आपको इसमें हर तरह के गाने बहुत ही अच्छी क्वालिटी में सुनने को मिल जाते हैं अगर आप प्राइम मेंबरशिप लेते हैं तो Amazon Music  ऐप का इस्तेमाल जरूर कीजिएगा|

5. Prime Reading

Prime reading में आपको बहुत सारी बुक्स amazon kindle से फ्री में पढ़ने को मिल जाती हैं योर सर्विस इन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी है जिन्हें किताबें पढ़ने का बहुत शौक है आप अगर अमेज़न प्राइम मेंबरशिप  लेते हैं तो आपको amazon kindle prime reading का एक्सेस मिल जाता है जिसकी मदद से आप बुक फ्री में पढ़ सकते हैं|

 यहां आपको ध्यान देने की जरूरत है की आप अमेज़न किंडल में वही किताबें free में पढ़ सकते हैं  जो अमेजन प्राइम के अंदर आती है नहीं तो अगर वह बुक अमेज़न प्राइम के अंदर नहीं आती है तो आपको उसके लिए पैसे देने पड़ेंगे| 

दोस्तों उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट Amazon Prime Kya Hai और इसके क्या फायदे है? जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट कर आप पुंछ सकते है|

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads