यहाँ हम कुछ ऐसे विचार शेयर करने जा रहे हैं जो देखने में तो बहुत ही साधारण लगेंगे.लेकिन इनका पालन करने पर आपकी जिंदगी में क्रांतिकारी ढंग से बदलाव आयेगा। हो सकता है आपको सभी विचार के बारे में पहले से पता हो,तो हम आपको बताना चाहेंगे कि बातें पता होने और उसको मानने में बहुत फ़र्क होता है।
यहाँ हम आपके साथ जो विचार साझा करने जा रहें हैं उनको सिर्फ पढ़ना नहीं है बल्कि उसे अपने जीवन में उतारना है।
इससे आप कुछ ही दिनों में महसूस करने लगेंगे कि जो जिंदगी कट रही थी अब आप उसे जी रहे हैं।अब फैसला आपको करना है कि जिंदगी को सिर्फ कटने देना है या असल जिंदगी के सुख को अनुभव करना है.
जिंदगी में बदलाव लाने वाले क्रन्तिकारी विचार
1. खुद पर यकीन रखें
आप के अंदर असीमित शक्ति है,आप कोई भी काम कर सकते हैं.इस बात को गांठ बांध लें.इसके बाद जब भी कोई काम करने जाएँ तो एक बार इस बात को याद कर लें.अब आप महसूस करेंगे कि जो काम आपको पहले नामुनकिन सा लगता था उसे भी आसानी से कर पा रहे हैं.2. माफ़ी मांगना और माफ़ी देना सीखें.
अगर आपकी गलती है तो दिल से माफ़ी मांग लो और अगर सामने वाले की गलती है तो उसे माफ़ कर दो.ऐसे करने से आपका बहुत सा कीमती समय बचेगा जिसका सही जगह उपयोग किया जा सकता है.और दूसरी बात दिमागी तनाव से दूर रहेंगे.
ऐसा लगता है कि माफ़ी मांगने से साख में कमी आ जाती है, या आप छोटे हो जाओगे.तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं यह तो कुछ लोगों द्वारा फैलाया गया भ्रम है जिसे ज्यादातर लोग बिना सोचे समझे मानते आ रहे हैं.
एक बार इस बंदिश को तोड़ कर तो देखिये अगर आपकी जिंदगी बदल ना जाये तो कहना.
3. मानवता सबसे ऊपर है.
आप कितने भी बड़े क्यों ना हो जाओ.लाख पैसा कमाने लगो.बड़ा सा बंगला हो, गाड़ी हो धन-दौलत हो,ऐसो-आराम की सभी वस्तुयें उपलब्ध हो.लेकिन अगर आपके अंदर मानवता नहीं है तो यह सभी चीजें व्यर्थ हैं.आपको सुकून की अनुभूति नहीं होगी,बाहरी ख़ुशी तो बहुत मिलेगी लेकिन अन्दर ही अंदर आप खुद को एकदम अकेला महसूस करोगो.
इसलिए मानवता को कभी ना भूलें.यह सर्वोपरि है.
4. मांगने वाला नहीं, देने वाला बनें
कब तक दूसरों से मांगते फिरोगे,कुछ ऐसा करो की दूसरों को दे सको.यह कुछ भी हो सकता है चाहे नौकरी हो,पैसा हो या कुछ और…किसी से कुछ मांगो और अगर वह नहीं देता तो बुरा लगता है,इसलिए इस काबिल बनों कि किसी से मांगने की जरूरत ही ना पड़े बल्कि आप खुद दूसरों की मदद कर सको.
5. भेड़ चाल से बाहर निकालो,और भीड़ से अलग सोचो
आज के समय में ज्यादातर लोग भेड़ चाल चल रहे हैं।जहां कोई एक चल दिया और लोग भी बिना सोचे समझे उसके पीछे चल दिये।आपको भीड़ से अलग निकल कर सोचना होगा,नहीं तो भीड़ में कहां खो जाओगे यह पता भी नहीं चलेगा।
अपनी राह खुद बनाओ,उस पर चलो। और दुनिया के लिए मिशाल बन जाओ।
6. सच का साथ दें
झूठ ज्यादा चका-चौंध वाली दुनिया लग सकती है।वहाँ बहुत खुशी-खुशी रहने वाले लोग दिख सकते हैं लेकिन कहा गया है ना दूर के ढोल सुहावन लागे।जैसा दिखता है जरूरी नहीं वैसा सच में हो।जब आप यहां आकर फंस जाते हो तब आपको लगता है एहसास होता है कि आप गलती कर चुके हैं। झूठ क्षण भंगुर है,वह आज है कल नहीं रहेगा लेकिन सत्य आपके चले जाने के बाद भी आपको अमर बनाये रखेगा।
जिस क्षण से आपको अपनी गलती का अंदाजा लग जाये उसी पल इसे त्याग दे और सच को अपना लें।इसमें थोड़ा तकलीफ़ तो जरूर होगा लेकिन नामुनकिन नहीं है।
7. गलती स्वीकार करने की हिम्मत रखें
अगर आपसे कोई गलती हो जाता है तो उसे स्वीकार करें।और उसे किस तरह से सुधार सकते हैं इस पर विचार करें।गलती सभी से होती है,इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।अपनी गलती से सीखें और खुद को और बेहतर बनाये।
8. गुस्से पर काबू रखें
अपने गुस्से पर काबू रखें।इससे आपकी कार्य क्षमता कई गुना तक बढ़ जायेगी।9. किसी के भी बात पर बिना सोचे समझे विश्वास ना करें
किसी के भी बात पर विश्वास ना कर लें जब तक खुद से एक बार उसकी सच्चाई को जांच ना लें।किसी भी बात को सच मनाने से पहले खुद के दिमाग के दिमाग का प्रयोग जरूर करें। ऊपर वाले ने सबको दिमाग इसीलिए दिया है जिससे आप अपना निर्णय खुद से ले सकें।10. जो सुने वही देखें
Hello दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको ये 10 क्रन्तिकारी विचार जो आपकी जिंदगी बदल देने के लिये काफ़ी है। Post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Tags MotivationSubscribe Our Newsletter