दोस्तों आप सभी Walkie Talkie को जरुर सुना होगा और इसे काम करते हुए जरुर देखा होगा| लेकिन आप सोचते होंगे की अब इस mobile और computer के जमाने में भी इस पुराने technology को काम में ले रहे है? आखिर अब इसकी क्या जरुरत है? आज हम आप लोगो को इसी पुरानी technology के बारे में बताएँगे की Walkie Talkie क्या होता है और यह कैसे काम करता है? तो चलिए शुरू करता है|
Walkie Talkie क्या होता है?
इसका concept आज की बात नहीं है न ही कुछ साल पहले का यह world war 2 के समय से इसको काम में ले रहे है| उस समय जो radio unit थी वो अपने पीछे एक बड़ी सी बैटरी टाँगे एक बड़ा सा antenna लिए घुमाते थे जिससे उस समय की military इसको काम में ले पाती थी| आज के समय में बहुत से पुलिस उनके पास एक छोटी unit होती है| जिस पर कुछ कुछ massage आते रहते है,और बात होती रहती है|
सभी walkie talkie के अन्दर एक trans receiver होता है| अर्थात इसके अन्दर एक transmitter और एक receiver लगा होता है| इसके अलावा loudspeaker कुछ electronic circuit, बैटरी , microphone और एक push to talk बटन|
Walkie Talkie काम कैसे करता है?
मान लीजिये आपके टीम में 20 मेम्बर है और आपसे काफी दुरी कोई 100 मीटर, कोई 200 मीटर, कोई 500 मीटर पर है, और आपको सभी के साथ बात करनी है| तो सभी अपने अपने walkie talkie को अपने साथ रखे हुए है| और वे सभी अपने handset को एक सामान फिक्स frequency पर सेट कर लिए है| जिस पर बात होने वाली है| मान लीजिये की सभी ने 510 megahertz पर अपने handset को सेट कर लिया है|
अब आपके टीम से किसी एक ब्यक्ति को सभी लोगो से बात कर्नाही है तो वह push तो talk वाला बटन को दबाएगा| इस बटन को दबाते ही walkie talkie listening mode में आ जायेगा, और जो massage बोलेंगे वो पहुच जायेगा टीम के सभी मेंबर के पास इसके बाद टीम मे से कोई इसका जवाब भी दे सकता है| जो सभी तक पहुच जायेगा|इसके द्वारा आप एक छोटे से एरिया में आप अपना खुद का नेटवर्क बनाकर और उस पर communicate कर रहे है|
अब जहा तक बात है इसके रेंज की तो यह निर्भर करता है की आपके antenna की strength कितनी है| कुछ होते है 50 या 100 या 200 फीट तक काम करने के लिए| लेकिन जो पुलिस के पास होती है या जो commercial यूज़ के लिए जो बड़ी unit होती है| उसकी रेंज कई किलोमीटर तह भी हो सकती है| यह इस बात पर निर्भर कराती है की आपकी जो unit है वो कितनी powerful है|
मान लीजिये अगर आपको अपने टीम में एक एक इन्सान से एक एक बात कहनी है| जैसे कोई फिल्म की शूटिंग हो रही है| कोई डायरेक्टर है, कोई प्रोडूसर है, कोई कैमरा मैन है, कोई लाइट मैन है, एक साउंड वाला है, एक कोरियोग्राफर है, और सभी लोग अपना अपना काम संभल रहे है अब ऐसे में आपको किसी एक बन्दे को बुलाना है या किसी एक से कुछ पूछना है तो, अब यहाँ पर सभी 10 या 12 लोगो ने अपने अपने walkie talkie में अलग अलग चैनल फिक्स कर लिया और इन चैनल की लिस्ट सभी के पास है की कौन सा ब्यक्ति कौन सा चैनल काम में ले रहा है|
अब यदि हमें किसी specific ब्यक्ति से बात करने है तो मै अपने walkie talkie को उस इन्सान के रेडिओ के फिक्वेंसी पर सेट करूँगा और उससे बात करूँगा| इस फिक्वेंसी पर हुई बात को वह ब्यक्ति विशेष ही सुन पायेगा| बस हमें यह याद रखना है की हर वाक्य के अंत में over कहना है ताकि वह ब्यक्ति समझ जाये की आप अपनी बात कह चुके है और वह ब्यक्ति उस का जवाब देगा| और जब बातचीत ख़त्म हो जाये तो कहना है over and out. जिसे हम सिंपल रेडिओ manner कहते है|
Walkie Talkie की जरुरत क्या है?
मित्रो आप यह पोस्ट जो पढ़ रहे है वो अपने 4G mobile या computer पर रहे है और सोच रहे है की इस जमाने में अब इसकी क्या जरुरत है| लेकिन क्या आप जानते है की आप जो मोबाइल इस्तेमाल कर रहे है| वह बिना नेटवर्क के एक paper vet से ज्यादा कुछ नहीं है| लेकिन इस walkie talkie को किसी mobile फ़ोन के तरह किसी नेटवर्क की जरुरत नहीं होती है| यह अपना खुद का नेटवर्क बना कर उससे काम करता है| इस तरह से इसके द्वारा आप अपना टीम बनाकर उससे connect हो सकते है, वो भी बिलकुल फ्री|
Walkie Talkie एंड Massage Encryption
जहा तक बात मिलिट्री और पुलिस की है| वे यह नहीं चाहेंगे की उनकी बात को उन लोगो के अलावा कोई और बीच में ही सुन ले| इसके लिए यहाँ पर encryption काम में लिया जाता है| जिसमे कई बार फिक्वेंसी change होती रहती है| या जो डाटा होता है उसे encrypt कर के भेजा जाता है और जो key होता है उसके द्वारा उसे decrypt किया जाता है| ऐसा नहीं है की हम बीच में अपना walkie talkie लगा ले और बीच में सुन ले की पुलिस आपस में क्या बात कर रही है|
Walkie Talkie के उपयोग
इसक उपयोग आप अपने business में कर सकते है, या आप कही घुमाने जा रहे है वहा कर सकते है, या जंगल में हाईकिंग के लिए जाने पर कर सकते है| यदि आपका घर काफी बड़ा है तो आप अपने घर में भी इसका उपयोग कर सकते है|
अपने mobile को Walkie Talkie में कैसे बदले?
यदि आप चाहे तो अपने एंड्राइड मोबाइल के ब्लू टूथ के मदद से free calling कर सकते हैं | ये bluetooth walkie talkie app अधिकतम 100 मीटर के रेंज में काम करता है|
- सबसे पहले आप Google के Play Store से bluetooth walkie talkie apps को download और install करें|
- अब जैसे ही इस app को ओपन करेंगे तो ऊपर के ओर wifi और सर्च का आप्शन नज़र आएगा |
- अब इसी तरह दुसरे mobile में भी bluetooth walkie talkie app को इंस्टाल और open करें|
- फिर दोनों mobile के ब्लूटूथ को open कर के आपस में कनेक्ट कर लें |
- अब आप इस apps में search केआप्शन को क्लिक करें | सर्चिंग के पश्चात यह app में उन सभी device की लिस्ट दिखायेगा जो आपके mobile से कनेक्ट है या उनके साथ पेयर है | इसमें आप उस mobile को सेलेक्ट करें जिसमे आप ने apps को इंस्टाल किया है
- जैसे ही आप का mobile दुसरे mobile से bluetooth walkie talkie app के द्वारा कनेक्ट होगा ,रिंग जाना शुरू हो जायेगा और आप के ब्लूटूथ list में उस mobile का नाम yellow color में नज़र आने लगेगा|
- जैसे ही दुसरे mobile में कॉल रिसीव होगा उसका नाम yellow से green हो जायेगा | आप की सुविधा के लिए इसमें स्पीकर और म्यूट की सुविधा भी उपलब्ध है |
conclusion
Subscribe Our Newsletter