Recent in Fashion

Best Seller Books

USB क्या है? USB Version क्या है, USB के आधार पर USB का प्रकार - AdviceSagar

दोस्तों आप सब USB (Universal Serial Bus) का नाम हो जरुर सुने होंगे और युएसबी केबल का इस्तेमाल भी करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते है की जो उसब केबल आप इस्तेमाल कर रहे है वो कौन सी टाइप की है, और उसकी स्पीड क्या है? आज हम आप लोगो को बताएँगे की USB Type A, USB Type B, USB Type C kya hota hai. और  USB 1.0, USB 2.0 aur USB 3.0 Kya hai. साथ में यह भी बताएँगे की युएसबी कनेक्टर अलग अलग क्यों होते है.
USB क्या है? USB Version क्या है, USB के आधार पर USB का प्रकार - AdviceSagar

USB kya hota hai?

USB का पूरा नाम Universal Serial Bus है. और इसका आविष्कार Ajay V. Bhatt ने 1994 में किया था. यह उस समय Intel corporation में कार्यरत थे.
सन 1998 में सबसे पहले Apple ने अपने कंप्यूटर iMac G3 से सीरियल और पैरेलल पोर्ट को हटा दिया और उसकी जगह युएसबी  पोर्ट को लगा दिया. उस समय का यह पहला कंप्यूटर था जिसमे युएसबी की सुविधा थी.
यह एक डिजिटल इक्विपमेंट के बिच डाटा ट्रान्सफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से कंप्यूटर, मोबाइल, पेन ड्राइव, या कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर आदि को आपस में जोड़ा जाता है, जिससे डाटा का आदान प्रदान आसानी से किया जा सके.

USB Version kya hota hai?

Universal serial Bus को उनके विकास और स्पीड के आधार पर निम्न वर्शन में बांटा गया है.

युएसबी 1.0

यह January 1996 में रिलीज़ किया गया यह युएसबी का पहला वर्शन था और इसका डाटा ट्रान्सफर की स्पीड 12Mbps होती है. चुकी इसकी स्पीड बहुत ही कम होती है इसलिए आज के समय में इसका इस्तेमाल नहीं होता है.

युएसबी 2.0

इसे High Speed युएसबी भी कहते है. इसकी अधिकतर डाटा ट्रान्सफर कि स्पीड  480Mbps (Megabit per second) होता है. इसलो माइक्रोसॉफ्ट, कॉम्पैक, इंटेल ने मिल कर डेवेलोप किया था.

युएसबी 3.0

इसको SuperSpeed युएसबीके नाम से भी जाना जाता है. इसकी डाटा ट्रान्सफरकी स्पीड 5 Gbps होती है. युएसबी 2.0 को ही इम्प्रूव करके ही इसे बनाया गया है. इसमे सेंडिंग और रिसीविंग के लिए अलग अलग पाथ दिए गए होते है.

युएसबी 3.1

इसको SuperSpeed+ युएसबी के नाम से भी जाना जाता है. इसकी डाटा ट्रान्सफरकी स्पीड 10 Gbps होती है. युएसबी 3.0 को ही इम्प्रूव करके  इसे बनाया गया है.

युएसबी 3.2

इस प्रकार के युएसबी में डाटा ट्रान्सफर की रेट सब से ज्यादा लगभग 20 Gbps होती है. और इसमे डाटा का ट्रान्सफर करने के लिए ज्यादा पिंस और वायर लगे होते है. इसका मतलब यह एक साथ बहुत ज्यादा डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है.
और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह युएसबी Type C में मिलेगा मतलब यह की इसको पोर्ट में लगाते वक्त यह नहीं देखना पड़ेगा की यह सीधा है या उल्टा है. इसको किसी भी तरह से पोर्ट में प्लग किया जा सकता है.

USB connector kitne prakaar ke hote hai? or Connector ke aadhar par USB ke prakaar.

connector के हिसाब से देखा जाये तो यह मुख्यत: 3 प्रकार के होते है.

युएसबी Type A

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला युएसबी Type A ही है. माउस, कीबोर्ड, पेन ड्राइव आदि इस तरह के इक्विपमेंट में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

युएसबी Type B

इस तरह के युएसबी का इस्तेमाल अक्सर प्रिंटर में देखा जाता है. प्रिंटर में जो युएसबी जो प्लग किया जाता है वो Type  B प्रकार का होता है. आज कल मोबाइल में जो मिनी युएसबी का इस्तेमाल हो रहा है वह भी Type B प्रकार का होता है.

युएसबी Type C

इस तरह के कनेक्टर  का इस्तेमाल अभी बहुत ज्यादा नहीं हो रहा है लेकिन भविष्य में यही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जायेगा. इसको दोनों तरफ से यूज़ किया जा सकता है. यह अभी युएसबी 3.2 में आता है.

Mini and Micro USB Connector kya hote hai?

Mini USB Connector

आज के समय में जो कनेक्टर मोबाइल में चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर के लिए इस्तेमाल हो रहा है वह Mini USB Connector के नाम से जाना जाता है. यह Type B प्रकार का होता है.
ज़े में बहुत छोटा होने के कारन इसे मिनी युएसबी के नाम से जानते है.

Micro USB Connector

पुराने डिजिटल कैमरा में जो कनेक्टर इस्तेमाल होता था, और कुछ मोबाइल कंपनी भी इस प्रकार के कनेक्टर को अपने मोबाइल में देती थी. यह देखने में मिनी कनेक्टर की तरह ही दिखाती है लेकिन साइज़ में थोड़ी बड़ी होता है और यह Type A प्रकार का होता है.

Conclusion

USB के वर्शन और टाइप दोनों अलग अलग है. जैसे USB Type C वर्शन 2.0 और 3.0 में भी आ सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है की कंपनी किस Type के साथ कौन सा वर्शन इस्तेमाल करना चाहती है.
मुझे उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल USB kya hai? Universal Serial Bus आप लोगो को जरुर पसंद आया होगा.और अब आप यह अच्छी तरह से जान गए होंगे की Mini and Micro USB Connector kya hote hai?  यदि यह पोस्ट आप लोगो को पसंद आया हो तो इसे आप facebook, twitter पर अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करें.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads