दोस्तों otp कहने में काफी छोटी बात लगती है लेकिन यह आजकल जिंदगी में बहुत बड़ा काम कर रहा है यह हमारे हर दिन लगने वाले किसी भी online platform पर इसे दिया ही गया होता है और यह एक छोटी सी चीज होती है लेकिन इसका काम बहुत बड़ा होता है
दोस्तों otp एक ऐसा माध्यम है जो हमारे हर दिन के होने वाले काम जिसे online shoping mobile recharge बहुत सारी चीजे है जिसे हम online तरीके से करते हैं दोस्तों जब हम online तरीके से हम अपना payment कर रहे होते हैं तो ऐसे में हमारा banking सुविधा पूरी तरह secure रहे इसलिए यह otp का इस्तेमाल किया जाता है यह otp का मतलब one time password होता है यह सिर्फ एक ही बार काम में लाया जाता है अगर आपको किस चीज की जरूरत है तो यह एक बार फिर से आपको ऐसे generate करना पड़ेगा
आप इसे एक ही बार में दोबारा नहीं कर सकते हैं आप किसी भी चीज को अमल करें आपको otp का option दिया ही होता है क्योंकि बिना इसके आप कोई भी online transaction नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी तक otp कभी online तरीके का सबसे अच्छा तरीका माना गया है और अभी तक यही चल रहा है
otp का full form क्या है (otp full form in hindi)
दोस्तों को otp का फुल फॉर्म (full form of otp) होता है one time password यानी अब आप किसके नाम से यह पता लगा सकते हैं कि यह password सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल में लाया जाता है यानी जब आप कोई online काम करते हैं तो यह आपको message के द्वारा calling द्वारा या फिर email द्वारा आपको मिलता है और अगर आप एक बार otp का इस्तेमाल करते हैं तो यह उसके बाद खत्म हो जाता है इसका समय 1:00 मिनट से लेकर ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट तक का ही होता है
otp क्या है (what is the meaning meaning of otp)
दोस्तो otp means एक online payment करने के लिए security code होता है जब भी आप कोई भी online तरीके से payment कर रहे होते तो आपको debit या credit card के pin दिए हुए इस जानकारी को डालने के बाद आपको एक otp प्राप्त होता है यानि की एक sms प्राप्त होता है जिसमें आपको एक code bank की तरफ से दिया गया होता है जब तक आप इस code को आप अपने transation में नहीं डालते हैं तब तक आपका payment bank account से नहीं कटता है
आपने अगर इससे पहले कभी online shoping या कोई payment किया होगा या कोई चीज online तरीके से लिया होगा तो आपने उसमें देखा होगा की आपको एक message प्राप्त होता है उसे ही OTP कहा जाता है यह sms के द्वारा आपको आसानी से मिल जाता है और अगर आप इसे कुछ समय में इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह फिर से खत्म हो जाता है इसलिए इसे one time password कहां जाता है अब अगर आपको फिर से otp चाहिए तो आप को फिर से transaction के लिए तैयार होना होगा
जब आप एक बार transaction करते हैं और उसके बाद अगर आपने उसे otp को इस्तेमाल नहीं किया है तो आप उसे फिर से दूसरे transaction के लिए इस्तमाल नहीं कर सकते हैं ऐसे में फिर से आप transaction करते तो आपको bank की तरफ से दूसरा otp फिर से प्राप्त हो जाएगा और इस तरह से आप किसी भी payment को पूरा कर सकेंगे अगर आप एक business करते है तो आपको otp अच्छे से पता होगा और otp ज्यादातर आपको banks में जैसे की sbi, union, icici, axis, hdfc ऐसे सभी banks में जाते होंगे तो इस बारे में सुना होगा
otp का इस्तेमाल क्यों है जरुरी
दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हम कभी online पेमेंट करते हैं तो हमारा payment बिल्कुल secure रहे और हमें अपना payment online तरीके से कर सकें इसके लिए otp एक बहुत ही अच्छा माध्यम बना है और otp के ही मदद से आजकल online payment को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है
otp ही क्यों जरूरी है आपने हमेशा यह देखा होगा कि आपकेdebit या credit card पर या किसी भी चीज पर आपका नाम नंबर और बाकी सब जानकारी दिए होते हैं ऐसे में अगर कोई आपका ही दोस्त आपकी सभी जानकारी लेकर उसे payment करना चाहे तो कर सकता है
लेकिन आपके पास किसी एक option है otp का यानी जब आप किसी भी transaction को online तरीके से करेंगे तो आपका जो ragister number होता है आपको उस पर otp जाता है इससे आपको पता चल जाता है कि कोई आपका transaction कर रहा है और आपको otp में दिया गया code जब तक आप online transaction में enter नहीं करते हैं तब तक आपका पैसा account से नहीं कटता है
आज के समय में हम कभी भी किसी भी website पर जाते हैं जहां बहुत सारे हैं हेकर ऐसे होते हैं जो हमारा इंतजार कर रहे होते हैं हमारे ऑनलाइन transaction पर नजर रखे हुए होते हैं और हमारी सारी details जब हम transaction करते हैं तो निकाल लेते हैं या फिर पूरा payment अपनी तरफ खींच लेते हैं ऐसे में otp सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है और यह काम आता है यह हमारे account को पूरी तरह ठीक रखता है अगर आपका jio phone है तो उसमे otp आपको sms में ही दिखेगा उम्मीद है आप समझ रहे है otp क्या है
otp से कौन से फायदे हैं (what is mobile number otp code verification)
दोस्तों जैसे कि मैंने आपको बताया जब भी आप otp का इस्तेमाल करते हो तो हर बार आपको एक नया code डालते हैं और आप जब transaction को पूरा करते हैं तो वह otp वहीं पर खत्म हो जाता है और अगर आप उसका इस्तेमाल नहीं करते तो यह कुछ ही मिनट में खुद ही खत्म हो जाता है उसके बाद इस otp का इस्तेमाल आप नहीं कर सकते हैं यानी इस चीज को दूसरी बार इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है तो इस तरह से आपको otp पूरी तरह से सेफ होता है
दोस्तों अगर कोई दूसरा हमारे account से पैसा निकाल रहा होता है तो ऐसे में आपके register phone number पर otp प्राप्त हो जाएगा तो आपको पता चल जाएगा कि कोई व्यक्ति आपके bank से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा है ऐसे में आप जल्द से जल्द bank में जाकर उन्हें बता सकते हैं और इस तरह आप बच भी सकते हैं
यानी आप का कोई भी कितनी भी जानकारी निकाल ले लेकिन जब तक वह code नहीं डालते है तब तक आप उस में transaction नहीं कर सकते हैं और यह otp भी सिर्फ आपके bank account में दिए हुए number पर ही आता है इसके अलावा यह one time password कहीं भी नहीं जाता है जब आप code को डालते है तो इस तरह से इसे verify करना भी कहते है
otp का इस्तेमाल कहां कहां होता है (otp password कैसे बनाये)
दोस्तों otp हमेशा banking करने में ऑनलाइन shoping करने में और online किसी भी तरीके की transaction को पूरा करने के लिए आप इस में आसानी से otp का इस्तेमाल कर सकते हैं और अभी अगर आप किसी platform पर account खोलते हैं तो आपका number या account verify करने के लिए भी otp का इस्तेमाल किया जाता है इसे एक security की तरह देखा जाता है जिस number को आपने डाला है वह आप ही का है और आप ही उसे इस्तेमाल कर रहे हैं इसे otp के जरिए से जाना जाता है
otp एक बार इस्तेमाल करने के बाद वहीं पर खत्म हो जाता है अगर आप किसी account चालू करने के लिए करते हैं तो आपको वहां पर otp डालने के बाद password डालने के लिए कहता है जिसके बाद आपको एक नया password मिल जाएगा।
otp के प्रकार (what is mobile number otp)
दोस्तों अभी तक otp के तीन प्रकार है और आप एक दिन इनका इस्तमाल करना ही पड़ेगा वह किसी भी platform पर हो सकता है जब भी आप किसी online transaction को पूरा कर रहे होते हैं या फिर किसी platform पर account बना रहे होते तो आपको यह तीनों ही option में से कोई एक option मिल जाता है तो चलिए हम जानते हैं यह कौन से तरीके है
sms. otp
- दोस्तों sms otp यह काफी ज्यादा पॉपुलर है और ज्यादातर transaction और online platform पर इसी का इस्तेमाल किया जाता है इसे आम भाषा में सिर्फ otp कहते हैं
- अगर आप कोई भी transaction कर रहे है तो इसी otp की जरूरत पड़ती है यह काफी आसान होता है जब आप transaction कर रहे है तब यह sms द्वारा यह आपको मिल जाता है
- आप उसे देख कर सीधे उस प्लेटफार्म पर उस code को डालने से ही आपका transaction पूरा हो जाता है और इस तरह के sms otp का काम पूरा होता है
calling otp
- दोस्तों calling otp अभी के समय में काफी कम जगह पर दिया जाता है या फिर s.m.s. otp के साथ ही इसे दिया जाता है यानी कभी-कभी ऐसा होता है जब इसमें otp भी हमें प्राप्त नहीं हो रहा होता है तो कुछ समय हो जाता है तो उसके बाद उसमें calling otp का option आता है
- calling otp मैं आपको सीधे call आता है जिसमें आपको 4 से आठ 8 का digit का code बताया जाता है
- आप उसे सुनकर तुरंत ही उस transaction में डाल देना होता है और आपका इस तरह से transaction पूरा हो जाता है और तुरंत आपके bank account से पैसे इस तरह से कट जाते हैं
email otp
- दोस्तों email otp का इस्तेमाल अभी तक बहुत ज्यादा नहीं किया जाता है लेकिन इसे किसी online account चालू करने में इस्तेमाल किया जाता है यानी यह भी एक verify करने का तरीका होता है कि जिस email id को आपने दिया है वह आपका ही है
- इसमें भी आपको कोई code या फिर कोई link दी जाती है या तो आप उसको देखते है आपको उस account पर डालना होता है या फिर उसमें जो link दिया होता है उस पर click करते ही आपका email verify रहता है इस तरह से email otp को पूरा करते हैं
otp क्या है इससे जुडी जानकारी
अगर आप जानना कहते है की otp का number कोनसा है तो आपको यह देखना होगा की वह कहा गया है अगर sms पर गया है वहा दिखेगा अगर email या call आयेगा तो वहा दिखेगा यह जब आप इसे प्राप्त करते है वही लिखा होता है आहार आपको नहीं पता इसमें कोनसा code डाले तो sms में आये code को ही डालना होता है दोस्तों इसलिए आप को सबसे जरूरी यही होता है कि आपका जो भी पर्सनल mobile number है
जो आपके bank account के साथ जुड़ा है उस number को आप किसी से भी share ना करें या फिर अपना phone किसी और को ना दिया ऐसे में यह भी हो सकता है कि वह जब तक phone उसके पास हो वह आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकता है क्योंकि आपका register number उसके पास होता है और otp उस पर ही आता है
conclusion
Subscribe Our Newsletter