हाय दोस्तों आपने जिओ सिम का नाम सुना होगा । जिसके आने से सभी टेलीकॉम कंपनी में अपने प्लान कम कर दिए हैं आज हम जिओ फाइबर के बारे में जान बात करेंगे । Jio Fiber Kya hai ? Jio Fiber Register Online
Jio Fiber Kya hai ?
जिओ फाइबर जिओ कंपनी के द्वारा लांच किया गया ब्रॉडबैंड कनेक्शन है जिसके तहत पूरे घर में फाइबर कनेक्शन के द्वारा इंटरनेट की पहुच बनाई जाती है । इसमें यूजर्स को 100 MBPS से लेकर 1GBPS डाटा की स्पीड दी जाएगी ।
पहले इसका नाम जिओ कंपनी ने जिओ गीगा फाइबर रखा था । बाद में इसे बदल कर जिओ फाइबर नाम कर दिया गया है ।
इसके महंगे प्लांन पर हमें 4K टीवी सेटअप बॉक्स मिलता है तथा इसमें हमें Disney+Hotstar , Sonyliv, Zee5 , Jio cinema , Netflix जैसे इंटरटेनमेंट टीवी शो , मूवी , तथा वीडियो देखने को मिलेगी।
साथ ही हमें इसमें ब्रॉडबैंड मैं अनलिमिटेड HD वॉइस कॉलिंग का फीचर मिलता है । जिसमें हम इंटरनेशनल कॉलिंग भी फ्री में कर सकते हैं । इसमें हमे होम नेटवर्किंग भी देता है जिससे हम किसी भी फाइल को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में शेयर कर सकते हैं ।
हमें गेमिंग जैसे फीचर भी देता है जिसमें हम 4K टीवी में गेम मल्टी गेमिंग कर सकते हैं तथा टीवी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सकते हैं तथा इसमें हम अनलिमिटेड गेम को खेल सकते हैं ।
इसमें हमें सिक्योरिटी के लिए एंटीवायरस दे दिए जाते हैं जिससे हमारा डिवाइस ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ Sucure रहे ।
जिओ फाइबर को इस्तेमाल करने से पहले आपको यह जानना होगा । कि क्या यह आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं फिर यदि यह आपके क्षेत्र में उपलब्ध होता है । तब आप इसे ऑनलाइन रजिस्टर्ड करके बुकिंग कर सकते हैं ।
Plan
जिओ के जिओ फाइबर प्लान में हमे 7 प्रकार के प्लान देखने को मिलते हैं ।
जिनके नाम JioFiber 399 , JioFiber 699 , JioFiber 999 , JioFiber 1499 , JioFiber 2499 , JioFiber 3499 , JioFiber 8499 , है ।
इन सभी प्लान को हमें महीने, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक , वार्षिक, ISD , Top-up , Combo Plan के आधार पर रिचार्ज कराना पड़ता है ।
आप इस लिंक से जिओ के वेबसाइट में जाकर प्लान देख सकते है ।
Jio Fiber Register Online
आप सभी ने जाना कि जिओ फाइबर क्या है आप यदि इसे बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तब आप इस प्रक्रिया से इसे कर सकते हैं ।
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना है या आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर जिओ फाइबर > अभी बुक करें पर जा सकते हैं ।
- आप यहां पर दी गई विकल्पों को भर दीजिए । जिसमें आपको आपके नाम तथा मोबाइल नंबर भरना है अब ओटीपी जनरेट करें पर क्लिक करना है ।
- अब आपको एक ओटीपी मिलेगा इसे डालकर बेरीफाई का देना है तथा आपको अब और तीन विकल्प को भरने पड़ेंगे जिसमें पिन कोड , राज्य , City तथा Building /Apartment/Society Name डालकर सबमिट कर दें ।
इसके बाद आप को Thanks लिखा दिखाई देगा । अब आपका फॉर्म सबमिट हो गया है जल्दी आपको जिओ टेलीकॉम कंपनी कॉल करेगी इसके बाद वह आपसे बात करने के बाद आपके घर में जिओ फाइबर इंस्टॉल कर देगी ।
हमने सीखा ( निष्कर्ष )
इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर हमने सीखा की Jio Fiber क्या है ? जिओ फाइबर में कौन कौन से प्लांस होते है ? इन प्लान में हमे क्या क्या मिलता है ? Jio Fiber कैसे बुक करे ।
मैं आशा करता हूं आप लोगों को बहुत कुछ जान चुके हैं यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप उसे नीचे कमेंट में लिखकर पूछ सकते है । यदि आपके दोस्तों के लिए उपयोगी लगती है तब आप उसे उनके साथ शेयर कर सकते हैं
Subscribe Our Newsletter