दोस्तों यहाँ हम जानने वाले हैं isi mark क्या है और इसके आपको कौन से नुकसान और फायदे हो सकते हैं तो चलिए हम इस बारे में पूरी जानकारी जानते हैं
isi mark full form in hindi
दोस्तों काफी कम लोग यह जानते हैं कि isi mark का full form indian standards institute होता है यही isi का full name है और isi द्वारा बनाया गया ऐसा platform होता है जो यह दर्शाता है कि आप जिस भी प्रोडक्ट खुले रहेंगे वह बिल्कुल standard quality से होकर गुजरता है और आप इसे ले सकते हैंisi mark क्या है (isi meaning in hindi)
isi mark means जब भी आप कभी कोई भी product खरीदने जाते हैं तो दुकानदार आपको सबसे पहले यही कहता है कि देखिए यह isi hallmark product है और यह काफी अच्छा है लेकिन आप जानते हैं इसके कौन-कौन से फायदे हैं तो चलिए मैं आपको एक-एक करके सब बताता हूं
POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED
Baca Juga
- CMS क्या है, कैसे काम करता है पुरी जानकारी हिन्दी में - AdviceSagar
- Bank Account क्या है, क्यों जरूरी है - AdviceSagar
- LCD Full Form in Hindi – एल. सी. डी. क्या होता है?
- PDF Full Form in Hindi – पीडीएफ क्या होता है? AdviceSagar
- UPS Full Form in Hindi – यूपीएस क्या है? AdviceSagar
- PHP Full Form in Hindi – पीएचपी क्या होता है? AdviceSagar
- IAF Full Form in Hindi AdviceSagar– IAF के पास कितने Aircraft है
इसीलिए government के द्वारा बनाया गया platform isi mark हमें एक अच्छी product को खरीदने में मदद करता है isi mark अगर आप किसी भी प्रोडक्ट पर देखते हैं तो वह isi certification के जरिए ही मार्केट में आता है
isi mark product का certification कैसे मिलता है
जैसे कि आपने बहुत सारे company को देखा होगा कि उन पर isi mark certification लगा हुआ होता है अब यह सब कैसे निश्चित होता है चलिए हम जानते हैं सबसे पहले तो कोई भी company जब कोई नया product बनाती है वह isi के पास जाता है और वह company यह पूरी तरह से check करती है कि उनका product market में आम नागरिकों के बीच बेचा जा सकता है या नहीं या उस product से कोई नुक्सान तो नहीं होगा यह सभी चीजें देखी जाती हैइसमें product को हर मौसम में इस्तेमाल किया जाता है और उसे बार-बार चला कर देखा जाता है और अलग-अलग तरीके उसे उसे रखा जाता है और उस में लगने वाली सभी मशीनों को अच्छे से चेकिंग किया जाता है कि वह सही है या नहीं और उसमें कौन-कौन से मशीनों का इस्तेमाल किया गया है
अगर उसमें लोकल समान कोई भी यूज़ की जाती है तो वह isi mark पर खरा नहीं उतरती है और ऐसे में उस सामान को reject कर दिया जाता है आपने जब भी कोई लोकल product खरीदा होगा तो आपने यह देखा होगा कि उस पर कोई mark नहीं होता है और यह प्रोडक्ट बहुत जल्दी आसानी से या खराब हो जाती है
isi mark product के फायदे
अगर आप कोई भी isi mark product खरीदते हैं तो वह इतना जल्दी खराब नहीं होता है और आपको उस प्रोडक्ट पर कुछ सालों की guarantee या warranty भी देखने को मिल जाती है ऐसे में आपको isi वाले प्रोडक्ट लेना सही होता है बहुत सारी company भी जो अभी इस समय ब्रांड है वह भी हमेशा यही चाहते हैं कि उनका प्रोडक्ट है mark के साथ ही market में आए ऐसे में यह कंपनियां भी ऐसे mark के साथ अपने प्रोडक्ट को बेचने में काफी सहज होती है isi mark से प्रोडक्ट काफी आसानी से बिक जाती हैisi mark registration कैसे करे?
दोस्तों isi mark हमेशा यह निश्चित करता है कि आप जिस भी प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं वह अच्छी quality का है या नहीं जब भी कोई कंपनी प्रोडक्ट बनाती है और उसे मार्केट में लाना चाहती है तो उन्हें पहले आई एस आई मार्क सर्टिफिकेशन लेना पड़ता है बिना इसके कोई भी कंपनी अपने ओरिजिनल प्रोडक्ट मार्केट में नहीं भेज सकती है अगर आप isi mark registration करवाना चाहते है तो आपको bis.gov.in site पर जाकर सभी जानकारी ले सकते है यह isi mark की official website हैisi mark वाली product आपको हमेशा मॉल और शॉप में देखने को मिल जाती है वहां से आप इसे आसानी से ले सकते हैं और अगर आप कभी भी कोई भी सामान को खरीदते हैं तो mark को देखकर ही खरीदें या आपको किसी भी मशीन या किसी भी product को सेफ्टी से चलाने में और आपको कोई भी नुकसान नहीं हो इसकी पूरी गारंटी देता है ऐसा isi mark देता है
isi product महंगे क्यों होते है
दोस्तों आपने हमेशा नुक्कड़ पर कोई भी सामान खरीदते होंगे लोकल तब आपको वह बहुत ही कम price में और आसानी से मिल जाता है और या तो बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो आपके घर तक आकर इन product को भेजते हैं और यह product काफी सस्ते होते हैं ऐसे में यह प्रोडक्ट वहीं कहीं के लोकल company में बनाया जाता है जिसमें isi mark नहीं होता है इस सामान को जब खरीद लेते हैं तो उन्हें अपने पैसे को लेकर काफी रोना पड़ता है दोस्तों यह चीज आपको सस्ते तो जरूर मिल जाते हैं लेकिन यह कभी भी टिकते नहीं है और लेकिन यहां आपको सस्ते में जरूर मिल जाते हैंisi मार्क के प्रोडक्ट को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको किसी भी शॉप में या मॉल्स में जाना पड़ेगा इसके लिए आपको यह प्रोडक्ट सस्ते नहीं मिलेंगे क्योंकि यह market में हमेशा अच्छी quality का मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है यह सब देखा जाता है कि वह प्रोडक्ट ज्यादा समय तक चल सके और यह थोड़ी महंगी भी होते हैं अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप जरूर खरीदें
क्योंकि इससे खरीदने के बाद आपको कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि company अच्छी quality का मटेरियल इस्तेमाल करने के साथ उस पर guarantee या warranty देती है
जिसे आप अगर प्रोडक्ट खराब भी हो जाता है तो आप इसे बदल सकते हैं और आसानी से उसे नया ले सकते हैं या फिर उसी product को फिर से फ्री में बनवा सकते हैं तो ऐसे ही कुछ फायदे होते हैं
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की अब आप isi mark क्या है जान चुके होंगे और अब आप इसी इन्ही प्रोडक्ट को खरीदने पर ही ज्यादा ध्यान रखेंगे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे शेयर जरुर करे
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की अब आप isi mark क्या है जान चुके होंगे और अब आप इसी इन्ही प्रोडक्ट को खरीदने पर ही ज्यादा ध्यान रखेंगे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे शेयर जरुर करे
✖
Share this Posts
Subscribe Our Newsletter