नमस्कार दोस्तों | आज हम बताएँगे की cyber bullying क्या होता है, बहुत से लोग इसका नाम पहली बार सुन रहे होंगे| कुछ लोग social media पर Cyber bullying का शिकार होते है आखिर क्या होता है यह Cyber bullying क्यों होते है लोग इसका शिकार आखिर कैसे इससे बचा जा सकता है या Cyber bullying का शिकार होने पर हमें क्या करना चाहिए यदि आपके भर की महिलाये या बच्चे इसका शिकार होते है तो कहा इसकी शिकायत करनी चाहिए और इससे बचने के लिए कौन कौन से उपाय है | इसी तरह की सारी जानकरी हम आज आपके लिए लेकर हाज़िर है | तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलिए शुरू करते है |
What Is Cyber Bullying?
Cyber bullying का मतलब होता है की किसी को इन्टरनेट पर गन्दी भाषा, धमकी या गंदे तस्वीरो के माध्यम से तंग करना| Cyber Bullying का शिकार अक्सर महिलाये और बच्चे ही ज्यादा होते है तथा Cyber Bullying ज्यादा Social Media पर ही होता है | यदि आपके साथ भी ऐसा हो तो आप निचे लिखे सुझावों के द्वारा आप उनसे निपट सकते है| भारत जैसे देश में Cyber Crime की चर्चा हो बहुत होती है लेकिन Cyber Bullying की चर्चा बहुत ही कम होती है| जो की एक तरह Cyber Crime ही है| चुकी यह कई स्तर से जैसे गंदे सन्देश भेजना, सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाना, गलत पोस्ट करना साइबर बुलिंग में ही आता है|
Cyber Bullying और कानून
यदि कोई आपको गलत सन्देश भेजकर आपको मानसिक अघात पहुचता है या किसी के निजी जानकारी को बिना उसकी इजाज़त के इन्टरनेट पर दूसरो के साथ शेयर करता है तो यह IT Act के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध है | जिसके तहत एसा करने वाले ब्यक्ति को 2 -3 साल की सजा और 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है|
- यदि कोई भी ब्यक्ति जो महिलाओ के खिलाफ यदि कोई ऐसा शब्द गतिविधि या सन्देश का प्रयोग करता है जिससे उनकी मोडेस्ती भंग होती है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है, और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है |
- कोई भी ऐसी सूचना जो आपतिजनक हो और जिसका उधेश्य चरित्रहनन का हो Cyber Bullying की श्रेणी में आता है |
- यदि कोई ऐसी सूचना जो इन्टरनेट के माध्यम से असुविधा पहुचने,खतरा पैदा करने या चोट पहुचने के लिए किया जाय Cyber Bullying की श्रेणी में आता है |
Cyber Bullying की शिकायत होने पर पुलिस उस ब्यक्ति के खिलाफ Information Technology Act (IT Act) के अंतर्गत कार्यवाही कर सकती है| जिसमे अपराधी को सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है |
Cyber Bullying का शिकार होने पर क्या करे
Block or Unfriend
आपके साथ बुलिंग करने वाले ब्यक्ति को आप Block कर दे ताकि वह आपसे संपर्क ही न कर पाए यदि facebook या whatsapp पर फ्रेंड लिस्ट में है तो उसे तुतंत ही उन फ्रेंड कर दे | यदि कोई आपसे facebook पर जबरदस्ती फ्रेंड बनाना चाहे तो आप उस को Block कर दे और उसके प्रोफाइल की शिकायत facebook से कर दे की यह प्रोफाइल आपको परेशान कर रहा है |
यदि Facebook पर आपके साथ कोई ऐसा comment करता है तो Facebook के Report Abuse पर जाकर उसका रिपोर्ट कर दे|
Don't Delete the Message
यदि कोई आपके साथ बुलिंग करता है तो आप उसके उस मेसेज को डिलीट न करे यूज़ अपने पास सुरक्षित रख ले और उसके आधार पर आप पुलिस में उस ब्यक्ति खिलाफ Complain करे|
Complain to Police
यदि सोशल मीडिया पर आपको कोई ब्यक्ति या प्रोफाइल काफी परेशान कर रहा है तो उसके मेसेज comment और तस्वीर जिसके द्वारा वह आपको परेशान कर रहा है उसका प्रिंट आउट लेकर आप पाने पुलिस थाने में उसका complain कर सकते है|
तो दोस्तो मेरा यह पोस्ट कैसा लगा हमें जरुर बताईयेगा। आशा है जरुर पसंद आया होगा | आप हमारे ब्लाग को फ्री में सब्सक्राइब करें, और पाये विभिन्न लेटेस्ट अपडेट। पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर पर शेयर करे, आज के लिए सिर्फ इतना ही ।
धन्यवाद
Subscribe Our Newsletter