हेलो दोस्तों स्वागत है आपका hindverse पर , आज का हमारा topic है “Memes meaning in hindi – Meme क्या होती है ?” आज हम जानेंगे की meaning of memes in hindi क्या होता है, आपको memes क्यों बनानी चाहिए और memes कैसे बनाते है। दोस्तों अब का जो time चल रहा है इस time पर social media अपने पुरे ज़ोरो-शोर पर है। लाखो लोग रोज़ाना अपना घंटो वक़्त social media’s पर scroll down करते हुए बिता देते है।
अब कुछ लोगो के लिए तो बस ये समय की बर्बादी से ज़्यादा कुछ नहीं है वही कुछ लोगो के लिए ये उनके business की तरह होता है।अब जैसे हमे instagram चलाते वक़्त कभी-कभी कोई funny picture मिल जाती है जो हमारे लिए केवल मनोरंजन के तौर पर होती हैं लेकिन जिसने उन फोटो को बनाया है वो social media पर अपने followers बढ़ाने के लिए ऐसा करता है।
हर social media का एक ही rule होता है जितने ज़्यादा followers उतना बड़ा business अब example के लिए facebook के एक बहुत ही मशहूर meme page RVCJ (Rajnikant Vs CID Jokes) को ही ले लीजिये। इस page की जब शुरुआत हुई थी तब इसपर सिर्फ मज़े के लिए memes upload होती थी जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया और आज RVCJ के facebook पर 14 million से भी ज़्यादा followers है और साथ ही इस पेज की एक website भी है www.rvcj.com जिस पर बड़ी-बड़ी movies के promotions होते है।
अब आपको ये तो पता चल गया की सिर्फ memes बनाकर ही आप कहा से कहा पोहोच सकते है और आपको भी memes क्यों बनानी चाहिए। बिना memes के किसी भी social media को सोच पाना भी बहुत मुश्किल है क्यूंकि memes ही ऐसी चीज़ है जो लोगो को इनसे जोड़े रखती है और इसी वजह से जिन companies का funny content से दूर से दूर तक कोई नाता नहीं होता वो भी audience engagement के लिए memes का ही सहारा लेती है। चलिए अब ये जानते हैं की memes meaning in hindi क्या होता है ?
Meme का क्या मतलब होता है ? (Memes meaning in hindi)
वैसे तो social media पर memes को आये अभी कुछ ही साल हुए है लेकिन bbc.com के memes के ऊपर एक article के हिसाब से दुनिया की सबसे पहली meme 1921 editon की एक comic satirical magazine The Judge में पायी गयी थी, लेकिन असल में पहली बार meme शब्द का इस्तेमाल 1976 में Richard Dawkins की एक book The Selfish Gene में किया गया था।
Richard Dawkins meme की definition ये बताते है “विचार जो दिमाग से दिमाग तक फैलते हैं (ideas that spread from brain to brain)“. वही oxford dictionary के हिसाब से memes कोई भी image, video या text होता है जिसे थोड़े से बदलाव के साथ ही internet users बहुत तेज़ी से फैलाते हैं (An image, video, piece of text, etc., typically humorous in nature, that is copied and spread rapidly by Internet users, often with slight variations).
Meme pronunciation in hindi
कुछ लोग meme शब्द को अलग-अलग तरीके से pronounce करते है जैसे मैमैं या मिमी लेकिन इसको आमतौर पर मीम बोलते है। अब चाहे इसको जो भी बोलते हो या इसका मतलब कुछ भी होता हो लेकिन असल बात सिर्फ इतनी है की ये बहुत funny होती है हर कोई इसे पसंद करता है और social media पर अपनी पहचान बनाने का ये एक बेहतरीन तरीका है। तो चलिए अब ये जानते हैं की आप भी memes कैसे बना सकते है।
Memes कैसे बनाते हैं ? (how to make memes in hindi )
Internet memes बहुत सारे forms में आती है और कोई भी ये नहीं बता सकता की कोनसी meme viral होगी क्यूंकि ये हर बार खुद ही viral होती है। अगर आप बिलकुल नयी meme बनाना चाहते है तो ये आपकी मर्ज़ी है और शायद हो सकता है की उसके लिए आपको अलग-अलग program जैसे photoshop वगैरह का इस्तेमाल करना पड़े, लेकिन ये निर्भर करता है की आप अपनी meme में कितनी detail add करना चाहते हैं।
लेकिन अगर आप कुछ बहुत जल्दी और सिदा-सादा बनाना चाहते हैं खासतौर से उन memes के ऊपर जो पहले से ही viral हैं तो आप कुछ बहुत popular memes creation tools का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपका बहुत time बचाएंगे।
आप जो भी tool इस्तेमाल करना चाहे कर सकते है लेकिन मैं इस tutorial Meme Generator tool का इस्तेमाल करके दिखाऊंगा। इस website पर पहले ही हर popular meme मौजूद है तो आप उनमे से कोई भी choose करके उसपर meme बना सकते हैं।
जब आप meme generator website पर जायेंगे तो उसका dashboard कुछ ऐसा होगा जैसा ऊपर image में दिखाया गया है। इसके dashboard पर ही आपको popular और new memes देखने को मिल जाएँगी और आप इनमे से जो चाहे उस meme को select करके उसपर अपनी meme बना सकते हैं या फिर जो top right corner में “Caption An Image” का orange color का button आ रहा है उसपर भी click कर सकते हैं।
जब आप Caption an Image के button पर click करेंगे तो ऐसा page खुलेगा जैसा ऊपर image में है। इस page पर आपको all time famous memes की template मिलेंगी जिसमे से आप जो भी meme select करना चाहे कर सकते हैं। आप meme search करके भी ढूंढ सकते हैं या आप इसपर अपनी खुद की image uplaod करके भी meme बना सकते हैं। जब आपको आपकी पसंदीदा meme मिल जाये तब उसे choose कर लें।
जब आप meme choose कर लेंगे तो ऐसा page खुलेगा जैसा ऊपर image में है। इसमें आपको 2 text box देखने को मिलते हैं। पहले text box में लिखने पर image के ऊपर के हिस्से में text लिखा हुआ आएगा और दूसरे text box में लिखने पर image के निचे वाले हिस्से में text show होगा। आप दोनों text box में जितना text लिखना चाहे लिख सकते हैं वो image के हिसाब से खुद adjust हो जाता है। जब आप text लिखले उसके बाद generate के button पर click करें।
Generate के button पर click करने के बाद ऐसा page खुलेगा जैसे image में दिखाया गया है। बस हो गयी आपकी meme तैयार अब आप इसे जिस भी social media पर शेयर करना चाहे कर सकते है।
निचे कुछ example images दी गयी हैं जिसे देख कर आप idea लगा सकते हैं की आपकी meme तैयार होने के बाद कैसी दिखेगी।
Memes meaning in hindi पर हमारी सोच।
Social media के बढ़ते इस्तेमाल को देखा जाये तो meme बनाना एक बहुत बढ़िया तरीका साबित हो सकता है किसी भी social media पर अपनी पहचान बनाने के लिए। अब वैसे भी मैंने आपके बहुत से सवालो का जवाब दे दिया है जैसे memes meaning in hindi, meme pronunciation in hindi और how to make memes in hindi etc.
लेकिन अगर आपके मन में meaning of memes in hindi या what is meme in hindi को लेकर अब भी कोई सवाल या सुझाव है तो हमे comment करके ज़रूर बताएं और इस article को अपने friends और family के साथ भी ज़रूर शेयर करे।
Subscribe Our Newsletter