Recent in Fashion

Best Seller Books

Blog ya website ki loading speed kaise kare ? Hindi me increase blog speed 10tips

Hello AdviceSagar visitors पिछले पोस्ट में मैं आपको बताया था । blog की speed कैसे चेक करते हैं । अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग या website की speed चेक नहीं किया तो आप ये पोस्ट पढ़ें –

दोस्तों जब हम blogger पर नए होते हमें जाईदा कुछ मालूम नहीं होता है । हमारी छोटी छोटी गलती से हमारा ब्लॉग ओपन में slow हो जाता है । जिस कारण हमारे ब्लॉग की traffic बहुत कम जाते हैं । आज के समय में लोग उन्ही ब्लॉग पर जाना पसन्द करते जिसकी ब्लॉग फ़ास्ट ओपन होती है। अगर आपका भी ब्लॉग या वेबसाइट बहुत slow open होता है । और आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का loading speed बढ़ाना चाहते हैं । तो आप बिलकुल सही जगह पर है मै आपको
 Blog या वेबसाइट की speed कैसे बढ़ाये ?
 क्या करें तो हमारा ब्लॉग की speed काफी तेज हो जाये ?
ब्लॉग को fast loading कैसे बनाएं ?
ये सभी जमकारी आप यहाँ पा सकते हैं ।
 Blog की स्पीड क्यों कम है ?

ब्लॉग की speed कैसे बढ़ाएं ? Top 10 तरीका ब्लॉग या वेबसाइट की speed बढ़ाएं ।

अगर आप blogger पर हैं तो आपको ये जान लेना चाहिये blogpot google का है हम इस पर जाईदा नियंत्रित नहीं कर सकते । पर मैं कुछ तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग की speed काफी बढ़ा सकते हैं । अगर आप WordPress पर हैं तो आप भी इस आर्टिकल पढ़ कर आप अपने ब्लॉग की speed काफी बढ़ा सकते हैं ।

Choose fast loading tamplate ya theme . अपने ब्लॉग के लिए fast loading थीम चुने ।

अपने ब्लॉग के लिए वैसा थीम चुने जो बहुत fast हो । ब्लॉग की speed बढ़ाने के लिए fast loaded थीम जरूर चुने । अपने ब्लॉग के लिए mobile friendly aur SEO friendly themes चुने जिससे आपका ब्लॉग मोबाईल में भी अच्छी speed में खुले ।

अपने ब्लॉग पर image का use कम size वाला करें ।

अपने ब्लॉग पर कम size का image लगाये ।जब आप ब्लॉग पर कोई image upload करते हैं । उससे पहले इमेज को compress करें तथा इमेज का साइज़ कम करे जिससे आपके ब्लॉग पर इमेज बहुत जल्द show होगा ।और blog की speed भी बढ़ेगी ।

Javascript जितना हो सके उतना कम use करें

बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर subscribe widget ,popup notifications, etc का प्रयोग करते हैं ।उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए । blog की look बढ़ने के चक्कर में ब्लॉग की speed कम कर रहे हैं । अगर आप ये सब लगाना ही पसंद करते हैं । तो आप css से कर सकते हैं । अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर JavaScript कम use करें ।

 Remove blogger थीम css

सभी blog में css दिए जाते हैं । ब्लॉग को digine करने के लिए css का use किया जाता पर थीम में कुछ default css रहता है । कुछ css आपके काम का नहीं रहता मेरे मतलब है फालतू का css को हटा दें । जो css आपके ब्लॉग के लिए जरुरी है उसे कुछ न करे इससे आपका tamplate में खामी आ सकता है ।

Remove blogger js

ये भी CSS की तरह कुछ extra दिया रहता है। जो हमारे ब्लॉग की थीम की काम का नहीं रहता है । उसको हटा दें । जितना हो सके ब्लॉग पर कम widget रखें काम का रखें जो visitor के काम का हो उसको ही अपने ब्लॉग पर रखें फालतू का js हटा दें । जो काम का हो उसे नहीं हटाये इससे आपका थीम खुलना बंद हो सकता है।

Remove background image

बहुत सारे ब्लोगेर अपने ब्लॉग पर background में कोई image रखते हैं । जो की blog की speed को कम कर देता है । तथा ब्लॉग की loading स्पीड कम हो जाती है । अपने ब्लॉग पर कोई simple वाला image background में रखें । आप अपने ब्लॉग को backgroud में white, या black रख सकते है जो की आपका ब्लॉग भी अच्छा दिखेगा और loading speed भी बढेगा ।

Remove icon

बहुत थीम में पेंसिल quick edit का icon रहता है जो आप css की मदद से नहीं हटा सकते क्योंकि वो hide रहता है इसे हटाना बहुत जरुरी है है ये आपकी ब्लॉग को speed 10% कम कर देता है । इसको हटाने के लिए आप Gtmatrix पर जाएँ ये एक ब्लॉग की speed chekar tool है यहाँ आप अपनी ब्लॉग की speed चेक कर सकते हैं साथ ही आप किस कारण कौन सा पेज slow load होता है वो आप यहाँ से पता कर सकते हैं । आप वहां से quick edit का code पा सकते है जो आपके ब्लॉग की speed को कम करता हैं। उसको हटाने के लिए वो code पता करें और अपने थीम में जाएँ edit पर जाएँ code को find कर code को हटा दें ।

Default from use

अपने ब्लॉग पर वही फ्रंट use करे जो थीम में आपको दिया गया है । कई ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर तरह तरह का front use करते हैं । जो हमारे ब्लॉग की speed को कम करता हैं । ब्लॉग की पोस्ट में रंगीन रंगीन front use नहीं करे उससे आपकी वेबसाइट का loading स्पीड घट जायेगा ।

Ads in your blog ya website

अपने ब्लॉग पर जायदा ads न लगाये । हर post 2 से 3 ads ही लगाएं । आप ये जानते होंगे ब्लॉग में ads loading कितना समय ले लेता हैं। सभी पेज पर limit में ads लगाये । ये आपके adsence dislable का खतरा भी कम रहेगा और adsence की cpc भी high रहेगा क्योंकि जाईदा ads लगाने से adsence का ads भले ही जाईदा click मिलते हैं पर cpc कम रहती है जिसके कारन हमें पैसा कम मिलते हैं यहाँ आपको दोनों तरफ से फ़ायदा हो रहा है म इसलिए ब्लॉग पर limit में ads लगाये ।

अपने ब्लॉग पर google AMP का use करे

ये google ने ही बनाया है । google amp में blog की speed काफी बढ़ी रहती हैं ब्लॉग की speed के बढ़ाने के लिए ये एक अच्छा tool है । google amp use करने से blog की rank भी high हो जाती है तथा ब्लॉग को बार बार index करते रहता है google ।

दोस्तों मैं ऊपर कुछ simple तरीका बताया हूँ । जो की हर ब्लॉगर को ऐसा करना चाहिए । ब्लॉग की speed होना बहुत जरुरी होता हैं । दोस्तों अगर आपकी ब्लॉग की speed अब भी नहीं बढ़ा है । तो comment में जरूर बताएं । अगर ये post आपकी काम का आया तो मुझे comment में जरूर बातये ये रहा simple तरीका अगली post में बताऊंगा ब्लॉग की speed को कैसे increase करें

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads