Recent in Fashion

Best Seller Books

Start Food Blogging कैसे शुरू करे और पैसे कमाए – हिंदी में पूरी जानकारी

क्या आप एक food blog शुरू करना चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते की कहां से शुरू करें? तो आज के post में हम फ़ूड ब्लॉग कैसे शुरू करे और पैसे कमाए (how to start a Food blog in india हिंदी में) के बारे में जानेंगे. मुझे पता है आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्हे तरह तरह के नयी recipes बनाने का शौक होगा. अगर आप cooking और cuisines को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हो तो आपको अपना own food blog website शुरू करना चाहिए.


क्यूंकि अगर बात खाने की आये तो भला किसे नई recipes के बारे में जानना पसंद नहीं है. ऐसे में अगर आपके पास भी recipes बनाने का अच्छा skill है तो आप उसे बर्बाद ना करे बल्कि आप अपने skill को सभी के साथ share करे और ये तभी मुमकिन है जब आपका कोई website/blog हो.

एक ब्लॉग बनाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आपके skill यहाँ मायने रखते है. यदि आपके पास खाना पकाने की अच्छी knowledge है तो आपको ब्लॉग बनाने के लिए हम आपकी सहायता जरूर करेंगे.

चाहे आप खाना पकाने का ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, या आप एक start successful food blog in india बनाना चाहते हैं मैं आपसे वादा करता हूँ की इस post के अंत तक, आप सिर्फ कुछ ही समय में अपना खुद का फ़ूड ब्लॉग बना सकते हैं.

Food blogging क्या है (What is food blogging in hindi)

सबसे हम जानते है की फ़ूड ब्लॉग्गिंग क्या है? अब आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की फ़ूड मतलब किसी भी प्रकार का Food चाहे फिर वो veg, Non-veg, beking, snacks कुछ भी हो सकता है और ब्लॉग्गिंग मतलब आप उस विशेष फ़ूड के बारे सभी प्रकार की जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो के साथ share करते है.

जैसे आप उस Food को कैसे बनाते है, उसमे कौनसे ingredients का इस्तेमाल करते है, फ़ूड को design कैसे करते है ऐसे बहुत सारे Food blogging strategies आप ब्लॉग के माध्यम से share करते हो और इसी को Food blogging कहते है.

अब फ़ूड ब्लॉग्गिंग की technical definition तो है नहीं क्यूंकि इसमें बहुत प्रकार आते है. Fast Food, Dessert, Dinners etc. अब आप अपने passion के अनुसार किसी भी topic को चुनकर फ़ूड ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है.

उसी तरह यदि आपको घूमने का शौक है तो आप जब travel करते है तो किसी restaurant या hotel को विजिट करते हो और वहा का खाना या recipe के बारे में जानते हो और फिर अपने ब्लॉग में उसे review करते हो तो ये भी Food blogging में आता है.

यहाँ पर आप अपने experience के हिसाब से सभी फ़ूड techniques के बारे में जानकारी प्रदान करते हो. यहाँ पर हम आपको start free food blog कैसे बनाते है इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

फ़ूड ब्लॉग्गिंग मतलब सिर्फ regular recipe post करना या फिर Food के बारे में tips and tricks के बारे में नहीं होता बल्कि आप एक ऐसा blog बनाते है जहा पर आप अपने unique skills के साथ एक successful blogger भी बनते है. लोग आपके techniques को follow करते है जिससे आपका ब्लॉग एक authority blog बनता है.

Food blog क्यों शुरू करना चाहिए?

अभी के समय में इंडिया में फ़ूड ब्लग्गिंग के ऊपर ज्यादा blogs नहीं और यही समय है की आप भी Start food blog in india में शुरू करके कम समय में rank कर सकते हो. लेकिन आपको Food recipes के बारे में सही जानकारी होना जरुरी है तभी आपको फ़ूड ब्लॉग्गिंग में success मिल सकती है. तो अगर आप सोच रहे है की starting a food blog in 2020 तो आप बिलकुल सही सोच रहे है.

आप जब kitchen में खाना बनाते हो तो आप बस अपने strategies इस्तेमाल करके Food prepare करते हो और शुरुवात में आप beginner level में काम कर रहे हो तो ऐसे में अगर आपको और अच्छी advice की जरुरत है तो Food blog की मदद से आप audience build करके उनके साथ नई ideas discuss कर सकते हो.

यहाँ पर मैं आपको कुछ benefits बताता हूँ की क्यों आपको एक Food blog शुरू करना चाहिए.

1. Connection build होती है

जब आप ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तो बहुत सारे लोग आपको follow करते है आपके recipes को try करते है ऐसे में आपका एक बड़ा connection बन जाता है. लोग आपको जानने लगते है. आपके साथ बात करना चाहते है की कैसे आप इन सभी recipes के बारे में जानते है. आपके friends और colleges आपको जानने लगेंगे.

2. Readers के साथ अच्छा relationship बनता है

जैसे सबसे पहले हमने connection की बात की उसी तरह जब आप Food blog start करते हो तो आपकी अपने readers के साथ अच्छी relationship बन जाती है. इससे आपका professional network काफी हद तक बढ़ जाता है. यदि कोई popular chef ने आपका ब्लॉग read किया तो आपको और अच्छे tips के बारे में जानने के मिल सकता है.

3. New opportunities मिलती है

यदि जीवन में opportunities है तभी काम करने में मजा आता है. क्यूंकि जब तक आप opportunities का सामना नहीं करेंगे तब तक आपको भी अपनी कमिया समझ नहीं आएगी जिसे आप समय पर fixed करके successful blogger के साथ एक smart Food blogger भी बन सकते है.

4. Branding Build कर सकते है

मैंने आपको पहले भी बताया है की फ़ूड ब्लॉग शुरू करना मतलब सिर्फ और सिर्फ recipe के बारे में post लिखना नहीं होता बल्कि आप इसकी के साथ New strategies का भी इस्तेमाल कर सकते है. उसमे marketing एक बहुत बढ़िया तरीका है. इसमें आप Food के ऊपर कोई ebook लिख सकते है उसी के साथ आपने कोई New product sell कर सकते है जिससे आपकी personal branding भी बढ़ जाएगी.

Food blog शुरू करने के लिए आपको क्या चाहिए?

फ़ूड ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती लेकिन हम एक ब्लॉग बनाने जा रहे है तो आपको दो चीज़े जरूर चाहिए जिससे आप एक professional blogging start कर सकते हो.

लेकिन उससे पहले मैंने आपको कुछ बताना चाहता हूँ.

यहाँ पर आपको फ़ूड ब्लॉग शुरू करने के लिए आपके पास दो option है.

1. आप हमारे free WordPress Blog Setup की मदद से Blog design कर सकते है.

यदि आप अपना ब्लॉग खुद design नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं हम आपके लिए आपके ब्लॉग को design करके देंगे. इसलिए हमने free WordPress Blog Setup service रखा है ताकि जिसे भी अपना ब्लॉग फ्री में design करना है वो हमारी service का use करके फ्री ब्लॉग बना सकते है.

इसमें कुछ Terms and conditions है अगर आप उसे follow करते है आप फ्री ब्लॉग सेटअप के लिए eligible हो जाते है. Free WordPress Blog Setup करने के लिए apply करे. अभी तक 50+ लोगो ने हमारे इस service का इस्तेमाल किया है.

2. खुद design कर सकते है.

अब आपको लगता होगा की मुझे तो ब्लॉग design कैसे करते है इसके बारे में बिलकुल knowladge नहीं है फिर मैंने खुद ब्लॉग कैसे बना सकता हूँ. तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की ब्लॉग बनाना कोई बड़ी बात नहीं है इसे एक non-technical person भी आसानी से design कर सकता है बस सही guidance हो तो आप भी own Food Blog start कर सकते है.

Food Blog के लिए Best WordPress Themes

अभी दोस्तों हमने Blog Setup कर लिया है अब बात आती है Design की. क्यूंकि अच्छी Design की मदद से आप blogging में कम समय में sucessful बन सकते है. वैसे तो मैं professional blogger को हमेशा recommend करता हूँ की एक Premium Theme का use करे इससे न आपको SEO में help होती है बल्कि आपके ब्लॉग का loading speed भी बहुत ज्यादा fast होता है.

अगर आप एक profressional blogger है और आप Theme के लिए invest करना चाहते है तो मैं आपको ये चीज़े recommend करूँगा.

  • 1. Generatepress – Fastest Theme
  • 2. Elementor Pro – Design builder

मुझे पता है आप एक beginner है और ये सारी बाते आपके समझ में नहीं आ रही है कोई बात नहीं मैं आपको ऐसे Themes के बारे में बताऊंगा जो Food blogging में top recoomendation में है और ये सभी Themes free + Premium दोनों में उपलब्ध है.

तो Theme installation के लिए सबसे पहले आपको wordpress dashboard में Login करना है.

Login करने के बाद आपको Apperence ➡ Themes पर क्लिक करना है.

जैसे आप Themes पर click करते है आपके सामने एक default install Theme नजर आएगी. जो wordpress Setup करते समय install करता है आपको top right corner में Add New पर click करना है.

Add New पर click करने के बाद आपके सामने कुछ recommended Theme show होंगी. आपको search बार में जाना है और Food type करना है.

अब आपके सामने जो top में three themes show हो रही है उसमे से आप किसी को भी select करके customization कर सकते है.

जब आप decide कर लेते है की आपको कौनसी theme install करनी है तो बस आपको install पर click करना है और उसके बाद उसे activate कर देना है.

Theme customize करने के लिए Apperence ➡ customize पर click करे और Theme customize करे.

बस हो गया अब आपका Theme Food blogging के लिए ready है अब आपको अच्छे अच्छे content बनाने है और Blog के माध्यम से share करने है.

Food blog से पैसे कैसे कमाए?

कुछ ऐसे bloggers है जो अपने passion के लिए Blogging शुरू करते है उन्हें Monetization से कोई लेना देना नहीं होता. लेकिन बहुत सारे Blogging इसलिए सुरु करते है ताकि इससे उन्हें थोड़ी बहुत income मिले. Blogging एक इसा platform है जहा पर आप unlimited online paise कमा सकते है. यहाँ पर कोई limit नहीं होती.

तो यहाँ पर मैं आपको कुछ food blog monetization strategies in hindi के बारे में बताने वाला हूँ. ये strategies तभी काम करेगी जब आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic हो.

1. Affiliate Marketing

Affiliate marketing एक ऐसी strategiy है जिससे आप per product के sell के हिसाब से पैसे कमा सकते है. इससे पहले भी मैंने affiliate marketing के बारे में बताया है.

Affiliate marketing में आपको दूसरों के products sell करके commision प्राप्त करना होता है. ये commison आपको per product के sell के हिसाब से मिलता है. For example अगर आप किसी food product को promote करते है तो company आपको per sell पर आपको commison देते है.

इसमें आपको $50 से $200 per/sell के हिसाब से पैसे मिलते है. आप जितना ज्यादा product sell करेंगे उतने ज्यादा आपका sell बढ़ेगा.

2. Selling Online Ebook और Courses

अगर आप एक professional food blogger है तो आप एक ebook लिखकर उसे अपने readers के साथ share कर सकते है उस Ebook को आप एक price set कर सकते है जिससे किसी भी person को वो फायदेमंद हो. उसी तरह आप video courses बनाकर भी sell कर सकते है.

Note: Ebook या video courses ऐसे बनाये जिससे आपके reders को अच्छे से समझ में आये और वो आपके course को ख़रीदे. अगर आप कुछ भी sell करने की कोशिश करोगे तो आपके income पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

3. Display Paid Ad

Google adsense एक बेहतर platform है जिसकी मदद से आप अपने blog पर ad show करके income प्राप्त कर सकते है. इसमें आपको ad click के हिसाब से पैसे मिलते है. इसलिए ad placement अच्छी तरह से करे.

इसके लिए सबसे पहले आपको google adsense account create करना पड़ता है और account approve होने के बाद आप ad को अपने blog में add कर सकते है.

Note: यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic है और आप unique content regulary update करते है तभी आपको google adsense का approval मिलता है.

4. Social Media Audience Build करे

यदि आपके social media पर अच्छा खासे fanbase है तो आप अपने products को social media के माध्यम से promote करके पैसे कमा सकते है.

    Youtube channel बनाकर new recepies videos को upload कर सकते है. और अपने viewers से साथ share कर सकते है.
  • Instagram पर अपना business account बनाकर वहा पर recpies के premium photos share कर सकते है. लेकिन photos में quality होना जरुरी है.
  • ऐसे बहुत सरे तरीके है जिससे आप food blog monetization कर सकते है और पैसे कमा सकते है. तो ये हमारी कुछ techniques थी जिससे आप Start food blog in india में कर सकते है.

    मैं आपको एक बताना चाहता हूँ की अगर आप आज से food Blogging सुरु करते हो तो आपको sucessful होने में कम से कम 4 months या फिर 6 months भी लग सकते है. क्यूंकि ये सभी आपके marketing stregies पर निर्भर करता है. इसलिए आपको patience रखना बहुत जरुरी है.

    Conclusion

    मुझे उम्मीद है आपको फ़ूड ब्लॉग कैसे शुरू करे और पैसे कमाए (how to start a Food blog in india in hindi) जरूर पसंद आया होगा. यदि आप हमारे सभी steps को अच्छे से follow करके blog बना रहे है तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी. आपको अभी भी कुछ doubts है या आपको इस post के बारे में कुछ पूछना है तो आप comment में लिखकर जरूर बताये. मैं आपकी मदद करने के लिए पूरी कोशिश करूँगा. यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा तो कृपया इस post को social networks जैसे facebook और twitter पर जरूर share कीजिये और उन्हें भी अपना blog बनाने में मदद करे.

    Subscribe Our Newsletter

    avatar
    "i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

    Related Posts

    Article Top Ads

    Parallax Ads

    POST ADSENSE ADS
    HERE
    THAT HAVE BEEN PASSED

    Article Center Ads

    Article Bottom Ads