Recent in Fashion

Best Seller Books

KYC क्या है? आजकल हर जगह KYC जरूरी क्यों है? KYC के लिए Valid Document - AdviceSagar

आज के जमाने में हर किसी को KYC के बारे में जरूर जानना चाहिए क्योंकि अगर आप कहीं भी बैंक अकाउंट खोलना, म्यूचुअल फंड अकाउंट, बैंक लॉकर, म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश करना फिर बैंक के साथ अपने केवाईसी को अपडेट करना आवश्यक है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा KYC प्रक्रिया शुरू की गई थी.

केवाईसी दिशानिर्देशों का उद्देश्य मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों के लिए जानबूझकर या अनजाने में बैंकों को इस्तेमाल होने से रोकना है। संबंधित प्रक्रियाएं बैंकों को अपने ग्राहकों और उनके वित्तीय व्यवहार को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाती है। आज न केवल बैंक बल्कि विभिन्न ऑनलाइन व्यवसाय भी केवाईसी को लागू कर सकते है।

अगर आप कहीं से कुछ LOAN लेना चाहते हैं या फिर किसी MUTUAL FUND में INVEST करना चाहते हैं । आपको KYC करवाने की जरूरत पड़ेगी । इससे आपकी कोई जानकारी को कोई खतरा नहीं है बल्कि ये Security कारणों से किया जाता है ।

आपको KYC करवाने के लिए ज्यादा दिक्कत लेनी नहीं पड़ेगी, बस आपको कोई Government issued कोई valid document देना होगा । बाकी के process वे पूरा कर लेंगे । आप KYC के लिए अपना कोई भी document किसी fraud कंपनी को ना दें इससे वे आपके डॉक्यूमेंट का गलत उपयोग भी कर सकते हैं ।

KYC का FULL FORM क्या होता है ?

KYC तीन शब्दों K, Y और C इंग्लिश शब्दों से बना है । हर एक अक्षर एक शब्द को दर्शाते हैं जैसे :-
K मतलब - Know ( जानना )
Y मतलब - Your (तुम्हारा / आपका)
C का मतलब होता है - customer ( ग्राहक )
English में KYC का full form - Know your customer होता है । KYC का full form हिंदी में - अपने कस्टमर को जाने होगा । अर्थात् KYC एक ऐसा documentary process है जिसमें customer अपना कोई एक valid identity का प्रमाण देता है ।

KYC क्या होता है ?

KYC एक प्रकार की valid पहचान proof की प्रक्रिया होती है । यह एक जरूरी प्रक्रिया है । इस प्रक्रिया के दौरान चेक किया जाता है कि कहीं Banking , Insurence , wallet apps या अन्य सुविधाओं का दुरुपयोग ना हो जाए । समाज में कई असामाजिक तत्व होते हैं जो हमेशा किसी चीज के दुरुपयोग से किसी का नुक़सान करने की सोचते हैं । KYC process द्वारा ऐसे घटनाओं से बचा जा सकता है ।

KYC का मतलब होता है अपने कस्टमर को जानना । विभिन्न प्रकार के सामाजिक सेवा जैसे बैंकिंग , Mobile number का उपयोग , Insurece , credit और dabit card आदि सुविधाओं के लिए kyc जरूरी होता । ये बहुत ही sensetive चीजें होती है जिनका प्रयोग से धोखाधड़ी हो सकता है । 

ऐसे परिस्थितियों से बचने के लिए Banks , Sim कंपनी , Insurence componies आपको KYC के लिए कोई Government issued id proof मांगती है । जिससे बैंक यह चेक कर सके कि आपकी द्वारा दी गई जानकारियां सही है क्योंकि आपके उस identity proof में आपसे संबंधित पूरी जानकारी होती है ।

आजकल आधार कार्ड ( Aadhar card ) बहुत प्रचलित document है और इसका उपयोग आप सभी जगहों में कर सकते हैं । इस एक आधार कार्ड से आपका बहुत से जानकारियां verify हो जाती हैं जैसे - नाम (name) , पिता का नाम (father's name), जन्मतिथि ( date of birth), पता (address) , photo आदि । इसके अलावा कुछ अन्य document भी इन चीजों को वेरिफाई करते हैं ।

KYC में निम्नलिखित विवरण शामिल है।

  • ग्राहक का नाम
  • जन्म की तारीख
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • वैवाहिक स्थिति
  • पते का सबूत
  • पहचान का प्रमाण
  • संपर्क नंबर
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • धन का स्रोत

KYC के लिए Valid document कौन-कौन सा होता है ?

आप KYC की लिए विभिन्न प्रकार के gornment द्वारा जारी किया गया documents का उपयोग कर सकते हैं , लेकिन कुछ जगह कोई एक documents का होना जरूरी होता है और कई बार आपको एक से अधिक document मांगा जा सकता है । कई बार एक से अधिक proof मांगा जाता है क्योंकि एक document से सभी चीजें verify नहीं हो पाती हैं । 

  1. पासपोर्ट (Passport)
  2. मतदाता पहचान पत्र (Voter’s Identity Card)
  3. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  4. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  5. पैन कार्ड (Pan Card)
  6. राशन कार्ड ( Ration Card )
  7. बिजली बिल का रसीद ( electricity bill )
  8. अपनी स्कूल की मार्कशीट ( School marksheet )
  9. बैंक पासबुक (Bank passbook )
  10. नरेगा कार्ड (NREGA Card)

यहां कुछ डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी गई है , टॉप 5 document को ज्यादातर मांगा नीचे के 6 नंबर से लेकर 9 नंबर के document सभी जगह काम नहीं आती हैं । लगभग हर जगह आप आधार कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं । अगर आपको एक से अधिक document मांगा जाता है तो आप इनमें से provoid कर सकते हैं ।

आवश्यक केवाईसी दस्तावेज कंपनियों / फर्मों के लिए

  • व्यापार लाइसेंस
  • कंपनी का पता प्रमाण
  • बिजली बिल
  • किराये का समझौता
  • जीएसटी पंजीकरण संख्या
  • पैन कार्ड
  • निदेशक और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं का पता और पहचान प्रमाण

KYC की process क्या होती है ?

KYC की process के लिए आपके तरफ से केवल कोई valid document और कुछ अन्य चीजें देनी पड़ेगी । बैंक और नया mobile नंबर खरीदने के समय आपके singnature मांगा जाता है । बाकी की process office का कार्य होता है अर्थात् वे बाकी प्रोसेस संभाल लेंगे जिसमें identity verification की जाती है ।

KYC से संबंधित सावधानियां

KYC एक जरूरी process है लेकिन कुछ fraud कंपनी KYC के नाम पर आपको ठग सकते हैं या आपके document से आपकी जानकारी चुरा सकती है । कई बार आपके document का miss use भी हो सकता है । आप इन बातों का ध्यान दें -
  1. अपनी document किसी अनजान कंपनी को ना दें ।
  2. किसी अनचाहा app में kyc के लिए detail ना दें ।
  3. अगर आपका कोई mobile number / sim गुम हो जाता है 
तब Valid Document के साथ आप उसी नंबर को दोबारा के सकते हैं अन्यथा अगर वहीं नंबर किसी दूसरे गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो उस नंबर का आपके बैंकिंग से संबंधित गलत उपयोग भी हो सकता है ।

KYC FAQS IN HINDI - KYC से जुड़े सवाल

सवाल : मैंने अपना केवाईसी नहीं करवाया हैं। पर मैं बैंक या म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना चाहता हैं। क्या मैं ये KYC के बिना कर सकता हैं?
जवाब : नहीं, आपको निवेश करने से पहले अपना केवाईसी पूरा करना होगा।

सवाल : KYC verification कराने में कितना समय लगता हैं?
जवाब : आम तौर पर KYC verification होने में एक दिन से भी कम का समय लगता हैं। हालाँकि केवाईसी वेरिफिकेशन होने का अधिकतम समय 7 तक का हो सकता हैं।

सवाल : जब मैंने पहली बार निवेश किया तो मैंने अपना KYC करा लिया था। अब मैं दोबारा निवेश करना चाहता हूँ तो क्या मुझे फिर से अपना केवाईसी कराना होगा?
जवाब :अगर आपने SEBI द्वारा Approved किसी भी संसथान से इ बार अपना केवाईसी करा लिया हैं तो आपको फिर से वो कराने की आवश्यकता नहीं होगी। KYC शुरुआत में एक अबर ही कराना जरुरी होता हैं जब आप पहली बार निवेश करते हैं।

Conclusion/ निष्कर्ष

उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि KYC क्या होता है ? साथ ये भी समझ गए होंगे कि KYC जरूरी क्यों होता है । KYC के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जाने वाली document आधार कार्ड है पर ऐसा भी नहीं है कि आप केवल आधार कार्ड दें इसके अलावा आप कुछ अन्य document दे सकतें है अगर कुछ जगह आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा तब आपको आपका आधार कार्ड देना होगा । 
अगर आपको KYC से संबंधित कोई भी परेशानी अर्थात् कोई सवाल है तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हैं ।

KYC के अन्य फुल फॉर्म

  • Kaneohe Yacht Club
  • Kansai Yacht Club
  • Kent Youth Choirs
  • Kick Your Cousin
  • Kick Your Customer
  • Kincardine Yacht Club
  • Kinetic Yield Center
  • Kingston Yacht Club
  • Kinsale Yacht Club
  • Kirat Yakthung Chumlung
  • Know Your Client
  • Know Your Client Rule
  • Know Your Company
  • Know Your Criminals
  • Kohimarama Yacht Club

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads