Recent in Fashion

Best Seller Books

Jio Meet App क्या है? कैसे डाउनलोड करे? पूरी जानकारी हिंदी में - AdviceSagar

नमस्कार दोस्तों AdviceSagar ब्लॉग पर आपका स्वागत है आज की पोस्ट में हम आपको Jio Meet App  Kya Hai ?  Jio Meet App Download Kaise Kare और जिओ मीट एप्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें आदि के बारे में जानेंगे और साथ में आपको यह भी बताएंगे की Jio Meet App में आपको क्या क्या फीचर मिलते हैं अगर आप Google Meet या Zoom Meet App का यूज करते हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए Jio Meet App Video Conferencing App Kya Hai ?

Jio Meet App kya hai क्या है? कैसे डाउनलोड करे? पूरी जानकारी हिंदी में

मैंने आपको पिछले आर्टिकल में बताया कि Zoom Meeting App Kya Hai अगर आप उस आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिंक से आप उसे पढ़ सकते हैं।

Google Meet और अभी लॉन्च हुए Zoom Meeting App को टक्कर देने के लिए जिओ कंपनी ने एक नई एप्लीकेशन लॉन्च कर दी है जिसका नाम Jio Meet App है मैं आपको  Jio Meet App के Features  के बारे में बताऊंगा जो फीचर्स इसे गूगल मीट और जूम ऐप से अच्छा बनाते हैं।

दोस्तों आप सभी को पता है कि अभी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण लोक डाउन चल रहा है लोक डाउन के चलते सभी स्कूल, ऑफिस, कॉलेज बंद है यह बंद होने के कारण इनके कर्मचारी घर बैठे काम कर रहे हैं इसलिए यह लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप गूगल मीटिंग और जूम मीटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं आप सभी को पता है कि गूगल मीट है एक Paid ऐप है इसलिए इसका उपयोग बहुत कम लोग कर रहे है। इसलिए अंबानी जी की कंपनी रिलायंस जिओ ने ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है Jio Meet App तो चलिए जान लेते हैं कि Jio Meet App  Kya Hai Hindi 

Jio Meet App  Kya Hai 

Jio Meet App मुकेश अंबानी जी की कंपनी रिलायंस Jio द्वारा बनाया गया एक वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है लोक डाउन में सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की डिमांड को बढ़ते हुए देखकर रिलायंस जियो ने खुद का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च किया है आप सभी को पता है कि जिओ कंपनी अपने Users के फायदे के बारे में सोचती है इस कारण यह पूरे तरीके से फ्री है।  इसमें आप 100 लोगों से एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है।

जिओ मीट एप्प सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा यह IOS, Android, माइक्रोसॉफ्ट, Mac OS सभी प्लेटफार्म पर चलेगा चलिए अब जान लेते हैं कि Jio Meet App Download Kaise Kare 

Jio Meet App Download Kaise Kare

दोस्तों Jio Meet App Download करना बहुत ही आसान है आप इसे गूगल प्ले स्टोर या Apple IOS स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं,
  • Jio Meet App Android में डाउनलोड कैसे करे:- अगर आप Jiomeet Android User है तो आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Jio Meet App सर्च करें फिर आपको ऊपर यह एप्लीकेशन देखने को मिलेगा उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं यह ऐप बिल्कुल फ्री है। 
  • अगर आप Jiomeet IOS User है तो आपको IOS Store में जाए और Jio Meet App सर्च करके उसे डाउनलोड कर ले। 
  • अगर आप एक Windows OS यूज़ करते हैं तो आप अपने मोबाइल के विंडोज apps स्टोर में जाएं और इसे डाउनलोड करें।  यह app बिल्कुल फ्री है। 
  • Laptop/PC में कैसे यूज करें:- दोस्तों अगर आप Jio Meet App को लैपटॉप या अपने कंप्यूटर में यूज करना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में जाना होगा उसमें Jio Meet App Website पर विजिट करना होगा आप इसे यूज कर पाएंगे। 

Jio Meet App के Features (Features Of Jio Meet App)

जिओ मीट एप्प में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते है मैं आपको नीचे बता रहा हूँ आप पढ़ सकते है,
  • अगर आप अपने users को एक conference के लिए Invite करना चाहते है तो आप Conference link की सहायता से कर पाएंगे। 
  • Video calling conference के समय पर आप अपने Users के साथ Live Chat भी कर पाएंगे। 
  • जिओ मीट एप्प में आप Call History देख पाएंगे। 
  • Jio meet App नेट स्लो होने पर भी अच्छी वीडियो क्वालिटी देगा। 
  • कालिंग के दौरान Audio-Video मोड पर Answer दे पाएंगे।

Jio Meet App के फायदे (Advantage Of Jio Meet App)

जिओ मीट एप्प के क्या फायदे है? हम जिओ मीट एप्प को क्यों यूज़ करे ? ये सवाल आपके मन में आते होंगे चलिए जान लेते है कि जिओ मीट एप्प के फायदे ?
  • सबसे मुख्य फायदा यह इंडिया का एप्प है इसलिए हमे इसे यूज़ करना ही चाहिए। 
  • इसके माध्यम से आप अपने टीचर और डॉक्टर से बात कर पाएंगे। 
  • इसे एजुकेशन और मेडिकल से जोड़ा जायेगा। 
  • यह एप्प आपको हर प्लेटफार्म जैसे Android, IOS, Mac Os, Windows आदि पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
  • इसे आप डायरेक्ट  वेब ब्राउज़र से एक्सेस कर पाएंगे। 
  • इसमें आप 5 लोगो तक फ्री बात कर पाएंगे और इसमें आपको सिक्योरिटी भी अच्छी मिलेगी।  

जिओ मीट एप्प की वीडियो क्वालिटी (Video Quality Of Jio Meet App )

Jio Meet App की वीडियो क्वालिटी आपके इंटरनेट की स्पीड पर डिपेंड करती है अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा है स्पीड अच्छी आती है तो आप एचडी वीडियो कांफ्रेंस कर पाएंगे लेकिन अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन स्लो है तो भी आपको नॉर्मल अच्छी क्वालिटी देखने को मिल जायेगी।

Conclusion

दोस्तों आज हुमने जाना कि Jio Meet App  Kya Hai ? Jio Meet App Download Kaise Kare और इसे इस्तेमाल कैसे करे आज के आर्टिकल में हमने निम्न पॉइंट जाने।
  • Jio Meet App  Kya Hai ?
  • Jio Meet App Download Kaise Kare ?
  • Jio Meet App से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें
  • Jio Meet App के फायदे 
  • Jio Meet App की वीडियो क्वालिटी
  • Jio Meet App के Features
मैं आशा करता हूँ आज का हमारा आर्टिकल कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और साथ ही अन्य इंटरनेट से जुडी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ। 

धन्यवाद

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads