नमस्कार दोस्तों, क्या आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है? तो आज के पोस्ट में हम instagram se paise kaise kamaye (how to earn on instagram) हिंदी में इसके बारे में जानेंगे. आजकल पैसा किसे नहीं चाहिए. हर कोई इंटरनेट पर यही ढूंढता है की आखिर लोग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है. अगर आपको भी घर बैठे लाखों रूपए कमाना है तो आज का पोस्ट ध्यान से पढ़िए. क्यूंकि इसमें मैंने कुछ इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके बताये है.
इंस्टाग्राम भले किसके smartphone में नहीं है. हर किसी के स्मार्टफोन में तो इंस्टाग्राम app तो होती ही है. लेकिन क्या आपको पता है की इंस्टाग्राम से भी पैसे कमाया जा सकता है. बिलकुल हाँ, instagram एक ऐसा सोशल मीडिया platform है जहा पर अगर आपका अच्छा fan base है तो आप बिना invest किये अच्छे खासे पैसे बना सकते है बस इसके लिए आपको सही techniques को इस्तेमाल करना है और फिर आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है.
तो चलिए जानते है की How to Earn Money From Instagram in hindi. पोस्ट के अंत में हमने कुछ regular questions के जवाब भी दिए है जो हर किसी के मन में होते है.
Instagram क्या है और कैसे काम करता है?
सबसे पहले तो हम जानते है की इंस्टाग्राम क्या है (what is instagram in hindi) और उसे किसने developed किया है. Instagram एक social media app है जो photos & videos share करने का best platform है जिसे Kevin Systrom & Mike Krieger इन facebook developers ने developed किया है.
यहाँ पर आप अपने owned clicked photos को अपने friends के साथ share कर सकते है. आपको तो पता है facebook के आज समय में 2.6 billion से भी ज्यादा users है और instagram को भी facebook कंपनी ने launch किया है और इसके आज के समय में 500 milions से भी ज्यादा users है.
इस platform की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ अपने photos को share kar sakte है. जब आप instagram के users बनते है तो आपका एक profile बनता है. जहाँ हर profile का “Followers” and “Following” का count दीखता है. Followers मतलब आपको कितने लोगों को follow कर रहे है और Following मतलब आप कितने लोगों को follow कर रहे है उसका count show करता है.
यहाँ पर आप एक चीज़ पर ध्यान रखिये की आपके followers जितने ज्यादा उतने आपके पैसे कमाने की संभावना ज्यादा होती है. अभी के समय में instagram platform पर ऐसे बहुत सारे instgram influencers है जो लाखों रूपए सिर्फ instgram से कमा रहे है.
Instagram पर profile बनाने के लिए सबसे पहले आपको instgram apk download करना होगा. Instagram App अभी Android, iOS & Windows सभी तरह के OS के लिए available है. आप किसी भी माध्यम से अपना profile बना सकते है.
लेकिन यही पर आपका काम खत्म नहीं होता अगर आपको इंस्टग्राम से पैसे कमाने है तो आपको fan base build करना होगा और अपने profile पर traffic लानी पड़ेगी जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है.
Instagram se paise kaise kamaye (how to earn on Instagram)?
किसी भी ऑनलाइन क्षेत्र में अगर आपको पैसे कमाने है तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी. क्यूंकि बिना मेहनत आपको किसी भी चीज़ में success नहीं मिल सकती. यहाँ पर अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने है तो सबसे पहले आपको ईमानदार बनना पड़ेगा. कहने का मतलब यह है की आपको उस काम को दिल से करना होगा. तभी आप इसमें sucessful हो सकते हो.
मैं आपको 3 tips बता रहा हूँ यदि आप उसे अच्छी तरह से follow करते है तो आप भी instagram से कम समय से अच्छे पैसे कमा सकते है.
1. Regular Post करे:
यदि आप इंस्टाग्राम पर Regular update रहते है तो आपके followers आपको अच्छे से जान सकते है. क्यूंकि जब तक आप अपने followers का दिल नहीं जीत लेते तब तक आपको इससे 0 Rs. earning होगी. इसके लिए आपको Regular Post करना है जैसे daily life photos को आप share कर सकते है जिससे आपके Post पर engagement ज्यादा होती है.
2. Trust Build करे:
Trust एक ऐसी चीज़ है जिसकी मदद से आप आसानी से followers के साथ enegement build कर सकते है. कभी भी अपने followers का trust ना तोड़े उनके साथ हमेशा connected रहे. इसके लिए आप उनकी help भी कर सकते है.
इसके फायदे क्या है?
- भविष्य में आपके fans आपके business ग्राहक बन सकते है.
- Engagnment build होने में मदद मिलती है
- Natural followers मिलते है.
- आपको new friends मिलेंगे.
3. Quality पर Focus करे:
अगर आप सोच रहे है की कुछ भी Post करने से आप followers बढ़ा सकते है तो आप गलत सोच रहे है क्यूंकि इससे आपको followers तो मिलेंगे लेकिन वह भविष्य में आपके customers बनेंगे इस की कोई भी संभावना नहीं है. उसी तरह आप जो भी photos upload कर रहे है उसकी image quality अच्छी होनी चाहिए. आजकल हर किसी smartphone से अच्छी photos खींच सकते है. क्यूंकि instgram पर photos की qualites पर ही आपके followers बढ़ना निर्भर करता है.
यहाँ पर नीचे मैंने कुछ तरीके बताये है जिससे आप इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते है.
1. Brand Promotion करे
सबसे पहला तरीका जो है वो Brand promotion करके आप instagram से पैसे कमाना शुरू कर सकते है. Brand promotion मतलब किसी भी ब्रांड के product को अपने instagram account में promote करना और उसे अपने followers तक पहुँचाना. तो इस process में आपको promotion के लिए company से पैसे मिलते है.
इंटरनेट पर infulerncer marketing बढ़ रही है और ऐसे में customer किसी भी product को खरीदने से पहले अपने friends से referal प्राप्त करना चाहते हैं. यहाँ पर जैसे लोग videos बनाकर promotion करते है उसी तरह सिर्फ content के आधार पर product promote या फिर sponsorship करके आप पैसे कमा सकते है.
इंटरनेट पर active लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है और ऐसे में कई सारे brands अपने producct को promote करने के लिए किसी ऐसे influencer को ढूंढ़ते है जिसके ज्यादा followers हो और उन्हें भी मुनाफा मिले.
Instagram influencers में Huda Kattan world top beauty blogger है. अभी के समय में इनके 43.8 millions followers है. इनके profile पर आपको makeup trends, reviews के बारे में photos दिखने को मिलेंगे.
यदि आपके Instagram profile पर ज्यादा followers है और आप ब्रांड promotion करना चाहते है तो iFluenz.com सबसे best वेबसाइट है जहाँ पर आप account बनके Sponsor के लिए किसी भी Brand को Request Send कर सकते है.
2. Affiliate Marketing शुरू करे
Affiliate marketing एक referral program होता है जिसमे advertiser आपको कुछ promotional चीज़े देता है जैसे ecommerce product या फिर कोई online service. इसमें आपको promotion links मिलते है जिसे आपको images या content के माध्यम से promote करना होता है. यदि आपके followers promotion link पर click करके product को खरीदते है तो तुरंत आपको affiliate commission मिलता है. आसान भाषा में इसे Refer and Earn भी कह सकते है.
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपका fanbase अच्छा होना जरुरी है ताकि आपको अच्छी कमाई हो सके. यहाँ आपको per product या service के sell के अनुसार पैसे मिलते है.
इंटरनेट पर बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी availble है जिन्हे join करके आप affiliate marketing शुरू कर सकते है. जिसमे amazon affiliate program बहुत ही popular है अगर आपको amazon पर affiliate account create करना है तो आप इसे पढ़े.
इसमें सिर्फ आपको affiliate link को photo और video में डालकर promotion करना है और अपने followers तक पहुँचाना है ताकि आपको अच्छी income मिले.
3. Physical और Digital Products को sell करे
Instgram की मदद से आप सिर्फ photos ही नहीं share कर सकते बल्कि अगर आपके ज्यादा followers हो तो आप आपने खुदके products को भी promote करके पैसे कमा सकते है. जैसे मानो अगर आपने कोई ebook लिखी है तो उसे आप अपने followers के साथ share करके पैसे कमा सकते है
लेकिन एक चीज़ का ध्यान रखे की आप जो भी ebook लिख रहे है वो अपने instagram field से match हो. जैसे अगर आपका beuty niche है तो आप beauty tips के ऊपर ebook लिख सकते है. लेकिन beauty niche पर आप cooking dish की ebook लिखोगे तो शायद ही इस ebook को कोई खरीदेगा.
दूसरा तरीका ये है की आप अपना कोई भी physical products भी इंस्टग्राम की मदद से आसानी से sell कर सकते है. amazon एक best platform है जिसके products अगर आप Instgram पर promote करते है तो आप अच्छी income generate कर सकते है.
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या बेचते हैं, लेकिन आपको एक perticular niche को select करके उसके competion के सभी hashtags और keywords को target करना है ताकि आपके Photos जल्दी rank हो सके.
4. अपने Own Clicked Photos को Sell करें
यदि आप एक photographer है तो आपको instagram जरूर इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकि यहाँ आप अपने own clicked photos को भी आसानी से sell कर सकते है. आप अपने photos के ऊपर copyright watermark लगाकर उसे sell करने के लिए instagram followers के साथ share कर सकते है.
लेकिन एक बात का ध्यान रखे की photos unqiue और attrative हो और सबसे बड़ी बात photo में quality हो. अगर आप non-quality photos sell करने के लिए रखते है तो उस photos को कोई भी नहीं खरीदेगा और शायद इस वजह से आपके followers के साथ trust भी टूट सकता है. तो ऐसी कोई भी गलती ना करे जिससे आपके income को affect हो.
यदि आपके पास DSLR नहीं है लेकिन smartphones आप अच्छा photography करते है तो photoshop की मदद से आप professional editing करके उसे upload कर सकते है.
Photos को upload करते समय एक बात का ध्यान रखे की photo के Description में अपना नाम और Contact Number और possible हो तो email address जरूर लिखे ताकि यदि किसी को photo पसंद आती है और उसे खरीदनी है तो वो आपको call या email के माध्यम से संपर्क करे.
5. Social Media Marketing Service शुरू करे
ये तरीका तभी काम करेगा जब आपके पास ज्यादा followers हो. क्यूंकि अगर आपके instagram account पर कम followers है तो शायद ही इसका फायदा आपको होगा. अगर आपको Instgram की मदद से अपना business करना है तो उसके लिए आपको followers की संख्या build करनी होगी. क्यूंकि एक survey से पता चला है की 20 millions से भी अधिक business और 1 millions से भी ज्यादा advertisers इस platform पर है. जो अपनी branding को build कर रहे है.
यहाँ पर आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते है.
1. Instagram पर millions से भी ज्यादा users conected है जिसमे popular से लेकर new सभी है. अब जो new है अगर उन्हें instant instagram followers चाहिए तो आप अपने instagram Post में इन account को promote करके पैसे कमा सकते है. इससे आपको new users की तरफ से पैसा भी मिलेगा और new users को instant followers. इसमें दोनों का फायदा है.
2. New Facebook page या फिर किसी के नई ब्लॉग को को instagram Post में account को promote करके उन्हें visitors दिलाने में मदद कर सकते है और पैसे कमा सकते है.
इन सभी तरीकों में आपको अपने email या contact number को जरूर add करना चाहिए ताकि अगर किसी को आपकी service पसंद आये तो आपको और भी ज्यादा नई account promote करने के लिए मिल सकते है.
Frequently Asked Questions
1. इंस्टाग्राम पर कितना पैसा कमा सकता है?
Instgram से आप unlimited पैसे कमा सकते है इसमें कोई भी मर्यादा नहीं है लेकिन मैं आपको एक बात clear करना चाहता हूँ की आप इंस्टाग्राम से कितना पैसे कमाते है ये आपके instagram followers और आप Instgram पर कितने active रहते है उस पर निर्भर करता है. उसी तरह अभी हमने जो तरीके बताये है तो उसमे आप कौनसा तरीका इस्तेमाल करते है उस पर भी आपकी कमाई निर्भर करती है.
जो भी popular innstagram influencers है वो एक Post publish करने के min $1000 से $3000 लेते है. अब ये आपके instagram profile पर निर्भर है. अगर आपके Instgram पर good number of followers है और आपका engement उनके साथ अच्छा है तो आप भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
2. क्या इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर पैसा कमाया जाता है?
जी हाँ, instagram पर आप small videos बनाकर भी पैसे कमा सकते है. इसके लिए आप Brand promotion या फिर affiliate marketing का इस्तेमाल कर सकते है. जैसे अगर आप beaty tips videos बना रहे हो तो आप video के description में beaty products की affiliate link को add करके उसे promote कर सकते है. यदि कोई follower आपके promote किये गए product को खरीदता है तो आपको उसका commison प्राप्त होगा.
3. मेरे अभी 1000 followers है तो क्या मैं पैसे कमा सकते हूँ?
वैसे तो 1000 followers के साथ भी आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है लेकिन इसमें पैसे मिलने की संभावना कम होती है. क्यूंकि market जो भी brands ही वो पैर 1000 followers के हिसाब से $20 से लेके $800 तक पैसे देती है लेकिन ये सब आपके niche पर depend करता है. अगर आपका niche powerful है तो आप भी अच्छे पैसे कमा सकते है. लेकिन शुरुवात में 1000 followers पर brands मिलना थोड़ा मुश्किल होता है.
तो फिर क्या तरीका है जिससे 1000 followers के साथ पैसे कमा सकते है?
इसका सबसे बेस्ट तरीका है की आपको Instagram को इतर marketing channels के साथ connect करना होगा.
मतलब आप अपने niche से related blog बना सकते है और उसपर आप affiliate marketing या ecommerce products को link कर सकते है और उसे Instagram पर promote कर सकते है. इससे आपके ब्लॉग पर traffic भी आएगी और आपको कुछ affiliate commison भी प्राप्त होगी.
4. इंस्टाग्राम पर instant followers कैसे बढ़ाये?
Instgram पर अगर आपको अच्छे followers बनाने है तो सबसे पहले आपको एक strategiy बनानी पड़ेगी जिसे follow करके आप कम समय में followers बढ़ा सकते हो.
- एक well plan बनाये और अपने niche से related audience को target करे. For Example आपका Instgram profile cooking के ऊपर है तो आप cooking से related audiece को सबसे पहले target कर सकते है.
- Professional profile build करे और description में email और अपने अन्य social media में account connect करे.
- High quality photos बनाने पर focus करे और instagram के साथ आप अन्य social media पर उस photos को promote करे. जैसे pinterest भी photo sharing का best platform है वहां पर भी आप promote कर सकते है, जिससे traffic बढ़ने में मदद मिलेगी.
- अपने जैसे अन्य new Instgram influenrces की मदद करे. उनके लिए QnA session बना सकते है. जिससे followers के साथ enegement और ज्यादा बढ़ती है.
- Hashtags का सही इस्तेमाल करे और एक Post में कम से कम 40 से 50 Hashtags का इस्तेमाल करे.
- Backup photos ready करे और उसे schedule कर सकते है. आप जितने Regular update रहेंगे उतने जल्दी followers बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है.
- अपने niche से related इतर top influencers के साथ दोस्ती करे
- Contests या फिर giveways करे ताकि new users आपको जल्दी follow करे.
तो दोस्तों ये हमारी कुछ secreate tips थी जिसकी मदद से आप अपने new Instgram acoount में instant followers बढ़ा सकते है.
Note: कभी भी पैसे देकर followers ना बढ़ाये. आपके followers जितने natural तरीके से build होंगे उतना आपको future में business में मदद होगी.
Conclusion
उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा लेख instagram se paise kaise kamaye (how to earn on instagram) हिंदी में के बारे में पूरी जानकरी मिल गयी होगी. उसी के साथ हमने इंस्टाग्राम पर हम followers कैसे बढ़ाते है और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके भी देखे अगर आप उन्हें अच्छे से follow करते है तो आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है.
तो अगर आपको हमारा post पसंद आ गया होगा तो कृपया हमें comment करके अपनी राय बताये. यदि आपको तो इस post को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे share करना. जिससे उन्हें भी कुछ नया सीखने को मिल सकता है.
Subscribe Our Newsletter