Recent in Fashion

Best Seller Books

Amazon India Affiliate Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

आजकल Affiliate Marketing पैसा कमाने का एक बड़ा जरिया बन गया है. तो क्या आपको पता है की Amazon India Affiliate Program क्या है और इससे कैसे पैसे कमाते है? यदि नहीं तो आज हम Amazon India Affiliate Marketing in Hindi के बारे में जानेंगे. भले आपकी उम्र 18 साल हो या 50 साल कोई भी घर बैठे आसानी से Amazon affiliate marketing करके अच्छे खासे पैसे कमा सकता है. बस आपको इसके लिए Affiliate marketing program कैसे शुरू करे step by step guide अच्छे से पता होना चाहिए.

बहुत सारे लोग है जो घर बैठे लाखों रुपये कमा रहे है. ऐसे में अगर आपको भी कुछ interesting करना है तो आप अमेज़न इंडिया पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते है. इससे पहले भी मैंने ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में जानकारी दी है. यदि आपने post नहीं पढ़ा तो आप वहाँ पर जाकर पढ़ सकते है. उसमे मैंने 20 तरीके बताये है जिसकी मदद से आप आसानी से इंटरनेट से पैसे कमा सकते है.

Amazon India Affiliate Program क्या है? (What is Amazon Affiliate Marketing in hindi)

सबसे पहले तो अमेज़न के बारे में किसको नहीं पता? Amazon online selling में इंडिया का सबसे largest ecommerce platform है. जहा पर million से भी ज्यादा products listed है. उसी तरह amazon ने जो लोग online affiliate Marketing करना चाहते है उनके लिए Amazon Associates Program बनाया है. जहा पर कोई भी आसानी से affiliate Marketing करके पैसे कमा सकता है.

Amazon affiliates store आपको Amazon का किसी भी product affiliates के द्वारा बेचने की अनुमति देता है जिससे आप per product sell के हिसाब से commission प्राप्त करते है. अगर आप कोई product selling का business करना चाहते है तो amazon Affiliate Marketing से आप शुरू कर सकते है.

जब आप Amazon affiliates को join करते हो तो amazon आपको एक store dashboard देता है. जहाँ पर आप एक store owner के रूप में जाने जाते है. इसकी ख़ास बात यह है की इसमें आप zero पैसे से भी शुरू कर सकते है. इसमें आपको कोई भी पैसे invest करने की जरुरत नहीं है. जो भी amazon पर listed products है उन्हें promote करके पैसे कमाने होते है.

Amazon Affiliate Program काम कैसे करता है?

Amazon Affiliate program का process बहुत ही simple है. इसके लिए सबसे पहले तो आपको Amazon Affiliate program को join करना पड़ेगा. इनका UI भी user friendly है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है.

Affiliate program को join करने के बात आपको amazon के जितने भी listed products है उसमे से किसी भी product को promote करना है. यहाँ पर आपको amazon product की affiliate link provide करता है जिसकी मदद से आप product को promote कर सकते है. जब कोई user आपके promote किये गये link पर click करता है तो तुरंत वह amazon की वेबसाइट पर redirect होता है और अगर user उस product को खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है. देखा इसका process कितना आसान है.

Amazon Affiliate Product को Promote कैसे किया जा सकते है.

वैसे तो आप अमेज़न affiliates product को social media जैसे Facebook, Twitter, Instagram पर भी promote कर सकते है. लेकिन यहाँ पर आपकी Fan base अच्छी होनी चाहिए. तभी आपके products links पर ज्यादा click आयेंगे और अगर कोई user उस product को खरीद लेता है तो आपको उसका commission भी ज्यादा मिलता है.

लेकिन यदि आपको कम से कम समय में Affiliate Marketing में पैसा कमाना है तो मैं आपको Blog या फिर website बनाने कहूंगा. क्यूंकि ब्लॉग/वेबसाइट पर आप ज्यादा traffic लाकर आसानी से product को promote कर सकते है. आपको नहीं पता की फ्री वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाते है? तो आप ये post पढ़ सकते है. इसकी मदद से आप आसानी से एक ब्लॉग बनाके affiliate Marketing शुरू कर सकते है. यदि आपको Free WordPress Blog Setup करना है तो आप यहाँ जाकर application form भरे हम तुरंत आपको 24 घंटो के अंदर Blog बनाके देंगे.

ब्लॉग पर आप Product banner या Product Affiliate link की मदद से promotion कर सकते है उसी तरह ब्लॉग पर product का reviews भी लिख सकते है. Amazon Affiliate Marketing से अगर आपको अच्छे पैसे कमाने है तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. बिना मेहनत का कोई भी काम आसान नहीं होता.

Amazon Affiliate Marketing Program पर Account कैसे बनाते है?

यहाँ पर मैं आपको Step by step Guide करूँगा जिसकी मदद से आप आसानी से Amazon Affiliate Program को join कर सकते है. तो आप इसे ध्यान से follow करे.

Step 1: सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Program की इस link पर click करके homepage को visit करना है और जैसे ही page open होता है आपको Join Now For Free पर click करना है.

Step 2: उसके बाद आपको Amazon पर सबसे पहले login करना है. यहाँ आपको I am a new customer को select करके अपना ईमेल डालना है और sign in पर क्लिक कर देना है.

Step 3: Sign in करने के बाद आपके screen पर Form open हो जायेगा. आपको उस Form को ध्यान से भरना है.

1. Payee Name – यहाँ पर आपका account name डालना है. यद् रखे की आपको जिसके भी नाम से account बनाना है उसका नाम यहाँ डालें.
2. Address Line 1 – यहाँ आपको अपना पता यानि की Address डालना है. अगर आपका Address बड़ा है तो आप Address line 2 और Address line 3 भर सकते है. नहीं तो उसे empty ही रहने दे.
3. City – आपको अपने city का नाम डालना है
4. State, Province or Region – आपको अपने state का नाम डालना है
5. Postal code – यहाँ आपको अपने area का pin code डालना है.
6. Country – अपनी country को select करना है.
7. Phone number – यहाँ पर आपको country code select करके अपना phone number डालना है. जैसे India का +91 country code है.
8. Who is the main contact for this account? – यहाँ पर आपको The payee listed above को select करना है.
9. For U.S. tax purposes, are you a U.S. person? – यहाँ पर अगर आप U.S से नहीं है तो No को select करे.

Form को check करे की सारी details सही है या नहीं. अगर सही है तो next पर क्लिक कर दे.

Step 4: आपको जिस भी website या blog के माध्यम से amazon affiliate product promote करने वाले है उसका link यहाँ पर डालना है और Add पर क्लिक करना है. उसके बाद next पर क्लिक करना है.

Step 5: सभी process complete होने के बाद अब आपको अपनी profile की details भरनी है.

1. Store ID: यहाँ आपको एक unique username का नाम लिखना है. आप अपने हिसाब से Store ID रख सकते है
2. Your Website list: यहाँ आपने जो भी Website Add किया है उसका URL आपको दिखाई देगा. इस field में आपको कुछ नहीं करना है.
3. What are you Website about: यहाँ आपको अपने Website के बारे में details में जानकारी देनी है. जानकारी short में ही लिखे.
4. Select topics for Website or mobile apps: यहाँ पर आपको Primary और Secondary topic को चुनना है. आप अपने product के sell के हिसाब से topic select कर सकते है. यदि आपके पास सिर्फ Primary topic है तो उसे select करे और secondary को empty रहने दे.
5. Amazon items for your websites and apps: यहाँ पर आपको जो भी product को sell करना है उन सभी topics को tick करना है.
6. Type of Website or mobile App: यहाँ पर आपका ब्लॉग या वेबसाइट किस type का है जैसे ecommerce platform है या content marketing ब्लॉग है. यदि आपका ब्लॉग है तो आप Primary में A Content or Niche Website को select करे. Secondary को empty रहने दे.
7. Drive traffic to your Website: आपके वेबसाइट पर कहा से traffic आता है उन सभी को tick करना है. जैसे Blog, SEO, Email इत्यादि.
8. Utilize Website or apps to generate income: यहाँ आपकी वेबसाइट पर कौनसे तरीकों से income होती है उसे select करना है. जैसे अगर आपके वेबसाइट पर Ads की मदद से income Primary में आप Display advertising को select कर सकते है.
9. Build links: इसमें आपको html editor को select करना है.
10. Total unique Visitors Per month: इसमें आपको अपने वेबसाइट/ब्लॉग पर हर महीने unique visitors कितने आते है उसके बारे में जानकारी देनी है.
11. Amazon Associates Joining reason: यहाँ आप Amazon affiliate associates को क्यों join कर रहे है इसके बारे में option को select कर सकते है.
12. How did you hear about us: आपको affiliate program के बारे में कहा से पता चला. यहाँ आप From the Amazon.in site select कर सकते है.
13. Captcha: यहाँ आपको captcha code भरना है
14. Contact Terms: Terms and conditions को अच्छी तरह से पढ़के फिर आपको agree पर क्लिक करना है.

उसके बाद Finish पर click करना है.

Step 6: बधाई हो, आपका Amazon Affiliate program account बन गया है. बस अब आपको इंतजार करना है की आपका account approvement मिला या नहीं. यहाँ आपको ईमेल द्वारा पता चल जाएगा और इसमें 24 घंटो का समय लग सकता है. अब आपको सिर्फ Amazon affiliate product को promote करना है.

Amazon Affiliate program approve होने के बाद product को कैसे promote करे

यदि आपका Amazon account approve हो गया है तो अब आपको product sell करने के लिए शुरू करना है. जैसे की मैंने ऊपर बताया की आप ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया की माध्यम से product को कैसे promote कर सकते है. बस अब आपको Amazon affiliate dashboard में जाकर product का Affiliate link बनाकर उसे share करना है. यदि कोई अगर उस product को खरीदता है तो Amazon आपको commission देगा.

Amazon में Product affiliate link कैसे बनाये?

1. सबसे पहले तो आपको Amazon Associates पर जाकर login करना है.
2. उसके बाद आपको Amazon.in site पर जाकर जो भी product को आप sell करना चाहते है उसे search box में search करके उस product को open करना है.
3. Product Page open करने के बाद आपको left corner में तीन options दिखाई देंगे. Text, Image और Text+Image. आप इसमें से किसी भी option पर क्लिक करके selected Product की Affiliate link generate कर सकते है.
4. उसके बाद generated link को copy करके आप ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से उसे share करके promote कर सकते है.

Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

जैसे मैंने पहले भी बताया था की Affiliate Marketing से पैसे कमाते है. उसमे मैंने Amazon Associates top affiliate marketing की list में आता है. तो आप समझ सकते है की Amazon affiliate program को Join करके आप कितने पैसे कमा सकते है.

यहाँ पैसे कमाने की कोई मर्यादा नहीं है. आप unlimited पैसे कमा सकते है. ये सब आपके Affiliate marketing strategies पर depend करता है. जितना ज्यादा product का sell होगा उतनी ज्यादा commission आपको मिलेंगी. आजकल हर कोई ऑनलाइन सामान खरीदना है तो सबसे पहले Amazon को preferred करता है. और ये एक trusted ecommerce platform है. इसलिए आप इनका affiliate program Join करके अच्छे ख़ास पैसे घर बैठे कमा सकते है. वैसे तो बहुत सारे affiliates networks है लेकिन अगर कम से कम समय में अच्छी income करनी है तो Amazon Affiliate program सबसे best है.

मैं यहाँ आपको कुछ Reason बता देता हूँ की क्यों Amazon Affiliate Marketing Program बाकि affiliate networks से बेहतर है.

1. इसमें आपको पैर product के sell के हिसाब से commission मिलता है. जैसे market में कुछ नए headphones आये है तो आप अपने friends को suggest करके उन्हें headphones के reviews दे सकते है ताकि वो आपकी affiliate links से product को खरीदे.

2. Amazon का Affiliate link 24 घंटो तक valid रहता है. मतलब अगर कोई user आपको Affiliate link को open करता है तो cookies आपके browser में 24 घंटो तक data को save करके रखती है. जैसे की कोई user ने 12 घंटे के बाद भी उस product को खरीदा तो commission आपको प्राप्त होगा.

3. Amazon के अभी millions से भी ज्यादा Users है मतलब ये एक trusted platform है.

4. इसकी और एक ख़ास बात ये है की जो कोई भी other Affiliate networks नहीं देते. यदि कोई user आपके affiliate link पर क्लिक करके product को नहीं खरीदता और दूसरा कोई product खरीदता है तो भी उसका commission आपको मिलेगा. है ना बढ़िया बात तो फिर जल्दी से Amazon program को Join करे और उससे पैसे कमाना शुरू करे.

Frequently Asked Questions

1. क्या Mobile के माध्यम से हम Amazon Affiliate Marketing कर सकते है?

जवाब: जी हाँ बिलकुल आपको सिर्फ affiliate product की link copy करके उसे सोशल मीडिया की माध्यम से या अपने friends को recommend करके affiliate Marketing शुरू कर सकते है.

2. क्या Social media पर link share करके Amazon Affiliate Marketing कर सकते है

जवाब: हाँ आप social media के माध्यम से Amazon affiliate product link को अपने दोस्तों के साथ share करके पैसे कमा सकते है.

Conclusion

उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा लेख Amazon Affiliate Program kya hai aur isse paise kaise kamaye और Amazon affiliate marketing in hindi के बारे में पूरी जानकरी मिल गयी होगी. है तो अगर आपको हमारा post पसंद आ गया होगा तो कृपया हमें comment करके अपनी राय बताये. यदि आपको Affiliate Marketing में बारे में और कुछ जानकरी सीखनी है तो आप मुझे बता सकते है. तो इस post को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे share करना. जिससे उन्हें भी कुछ नया सीखने को मिल सकता है.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads