नमस्कार दोस्तों , इस आर्टिकल में आज हम बैंक के Saving और Current Account के Difference को जानेगे | हममेसे बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके Bank में Account होतो हुए भी Savings और Current Account में Difference क्या है नहीं जानते है | अगर आप भी उनमेसे है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपने मित्रों के साथ शेयर करें |
आप जब एटीएम से पैसे Withdraw करते है तब आपने दो Option ज़रूर देखे हुंगे Savings Account और Current Account . इसलिए कभी कभी आप Confuse भी हो जाते हैं | इसलिए हमें इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है |
Savings Account क्या है और इसके फ़ायदे ?
- जैसा कि हमें नाम से पता चल रहा है कि यह Account आपके पैसे को Save करता है यानी की बचत करता है |
- इस Account में आपको अच्छा खासा Interest यानी की ब्याज भी मिलता है . ज़्यादातर Bank 4 % से 6 % ब्याज देते हैं | Airtel Payment Bank 7.5 % ब्याज देता है |
- Saving Account में आपको Minimum 1000 रुपये का Balance रखना पड़ता है और अगर आपका Account किसी Private Bank यानी Icici , Hdfc ,Axis Bank इनमे आपको 10000 रुँपये Monthly Minimum रखने पड़ते है . अगर आप इससे कम Balance रखते है तो Bank पेनल्टी लगाता है |
- इसमें आप Monthly लिमिटेड Transaction कर सकते हैं अगर आप फ्री Transaction से ज़्यादा महीने में Transaction करते है तो आपको Extra Charge देना होगा |
- इस Account को आप Individual और Joint दोनों तरह से ओपन कर सकते हैं |
- इसमें आपको चेक सुविधा भी मिलती है , जिससे आप Bank से पैसे Withdraw कर सकते हैं |
Current Account क्या है और इसके फ़ायदे ?
- यह Account बिजनेसमैन , कंपनी , व्यापारी ,फर्म इन सभी के लिए होता है |
- इस Account से महीने में कितनी भी Transaction कर सकते हैं
- इसमें आपको ब्याज नहीं मिलती , अगर मिलेगी भी तो एक Big Amount अपने Account में रखना पड़ेगा , तब कुछ ब्याज मिल सकती है |
- Current Account में आप अपने खाते से Balance से अधिक पैसे निकाल सकते हैं |
- Current Account ओपन करने के लिए Saving Account से अधिक Amount की ज़रुरत पड़ती है |
- Businessmen और Companies को Current Account की Bank पासबुक Issue नहीं करता |
- इस Account में भी आपको चेक सुविधा मिलती है |
Conclusion –
अब आप Savings और Current Account में Difference अच्छी तरह समझ गए होंगे | Individual और Salary Person Saving Account खोल कर पैसे बचा सकते है और Businessmen Current Account खोल कर Unlimited Transaction के साथ Bank से पैसे भी उठा सकते हैं |
Tags BankingSubscribe Our Newsletter