|
How to Open KFC Franchise In Hindi
KFC Franchise is a profitable business deal:-
KFC सबसे ज्यादा आपने Chicken Food के लिए ही Famous हैं. KFC पूरी तरह से Non-Veg Fast food Restaurant हैं. KFC के Crisp fried Chicken सबसे ज्यादा popular हैं. अगर आप KFC Franchise Business करना चाहते हो तो आपको huge Profit मिलेगा आपको.
What makes KFC so much demandable:-
KFC (Kentucky Fried Chicken) एक American fast food restaurant chain हैं. KFC का सुरुवात Colonel Harland Sanders ने की थी. KFC आपने सुरुवात के समय Successful नहीं था लेकिन बाद में बहुत Famous and Successful हो गया था.KFC ने तबसे कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. और अब KFC World biggest fried chicken selling brand हैं. और KFC second-largest restaurant chain (as measured by sales) हैं दुनिआ में. KFC आपने Customer को Best service और Good Quality का Food देते हैं इसलिए बहुत Popular हैं.
लेकिन KFC आसानी से अपनी Franchise नहीं देता। KFC को Most Popular Fast food Brand बनता हैं उसकी Recipe. KFC अपनी Recipe को Secret रखता हैं क्युकी वो चाहते हैं की कोई और उनके जैसा Chicken ना बाना पाए .इसलिए किसी को KFC के Recipe के बारे में नहीं पाता.
Requirements to become a KFC Franchise:-
KFC ने Franchise के लिए बहुत high standards रखा हैं. आपको आसानी से KFC के Franchise नहीं मिलेगा.आपको KFC के सारे Demands Fulfill करने पड़ेंगे तभी आपको Franchise मिलेगा. KFC आपके
- Financial qualifications and
- Personal financial reputation
- Multi-unit operational experience
- Growth mindset
- Motivation and commitment levels
- Culture and Brand fit
के बारे में जांच करके ही आपको Franchise देगा. KFC सिर्फ Strong Candidates को Franchise देता हैं.
What do you need:-
कुछ Requirement and investment की List हैं:-
- Investment cost-from 1.5 crores to 2 crores(depending on the location)
- Franchise cost in us- $1,000,000
- Franchise fee is- $25000
- 4% to 5 % royalty fee from total sales.
- Agreement term is for 20 years.
इन सब Requirements को आपको पूरा करना ही पड़ेगा. आपको ये investment बहुत ज्यादा लग रहा हैं पर 2 -3 सालो में आप इतना Money Earn कर ही लेंगे. अगर आपका Franchise के Location अच्छा जगह पर होगा तो आप बहुत जल्दी ही अच्छी Profit earn कर लेंगे.
How to apply for KFC Franchise In Hindi:-
अब आपको बहुत careful होना पड़ेगा, क्यकि आपको KFC को impress करना पड़ेगा। आप सबसे पहले KFC के official website पर जाये. इसके बाद footer में जाये alliance with us में click करे इसके बाद Franchise पर click कीजिये. इसके बाद एक form open होगा, इस form को fill up कीजिये and submit कीजिये, इस form में सही जानकारी डालना. और इसके साथ आप KFC के Franchise क्यों चाहिए या भी बताये। Form submit करने के बाद replay mail का इंतज़ार कीजिये KFC से.
और आप इनसे भी Contact कर सकते हो
Vishal Razdan
Deputy Manager – Business Development
Yum! Restaurants ( India ) Pvt. Ltd.
Global Business Park
Tower D, 12 Floor
Gurgaon – 122002, India.
Email Contact: franchisee.india at yum.com
आप इस Link पर जा कर भी contact कर सकते हो – https://online.kfc.co.in/contact-us
After applying for franchise:-
आपको investment money को ready रखना पड़ेगा. इसके बाद आपको और employee को training session के लिए जाना पड़ेगा. आपको Full training session attend करनी पड़ेगी.
मैं आशा करता हु की आपको How to Open KFC Franchise In Hindi ये Article पसंद आएगा. अगर आपको ये article पसंद आया तो comment and share कीजिये.
Subscribe Our Newsletter