Recent in Fashion

Best Seller Books

Computer Virus के प्रकार

इस लेख में हम जानेंगे आज कल चल्र रहे कंप्यूटर वायरस के प्रकार Type of Computer Virus in Hindi, Virus Kitane Prakar Ke Hote Hai इन सबको विस्तार से जानेंगे.
Computer Virus के प्रकार

1. Append Type Virus

कंप्यूटर के साथ ही जुड़ जाने वाला यह वायरस APPEND वायरस कहलाता है जो किसी फाइल के आगे जुड़ जाता है स्वयं को फाइल की शुरुआत में रखते हुए ये कोड को भी स्थानांतरित कर देता है जिससे प्रोग्राम के एक्सीक्यूट होने पर बार बार यही प्रोसेस होने लगता है.

2. Boot Sector Type Virus

वह कंप्यूटर वायरस जो कंप्यूटर के शुरूआती सेक्टर को प्रभावित करते हुए कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को बूट करते समय भी दिखाई दे, वह BOOT सेक्टर वायरस कहलाता है बहुत सारे BIOS निर्माता बूट सेक्टर वायरस से बचने के लिए ENABLE और DISABLE का विकल्प भी देने लगे है ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते समय उसका यह फीचर INACTIVE कर दिया जाता है जिस प्रकार माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के इंस्टालेशन मे BOOT सेक्टर की आवश्यकता पड़ती ही है.

3. Space Filler Type Virus

नाम के अनुरूप ही यह खाली भाग को भर देने वाला वायरस है, यह दुर्लभ श्रेणी का VIRUS स्वयं को किसी फाइल के खाली भाग में समायोजित कर लेता है इसमें फाइल की साइज़ भी वही रह जाती है जिससे इसे पहचानना और भी मुश्किल हो जाता है.

4. CMOS Type Virus

यह वायरस एक कंप्यूटर के CMOS क्षेत्र को प्रभावित और संशोधित करने की क्षमता रखता है हार्ड ड्राइव हटा देने के बाद भी यह कंप्यूटर में संक्रमित रूप में सुरक्षित रहता है इसकी सेटिंग को हटाके वापस RESET कर देने के लिए पर्योग किया जाने वाला ANTI- CMOS वायरस इसका श्रेष्ठ उदाहरण कहा जा सकता है.

5. Companion Type Virus

इसे कंप्यूटर के साथी-वायरस की संज्ञा दी जा सकती है यह वायरस सामान्यतया EXECUTE होने वाली फाइल और उसके समान नाम वाले दुसरे प्रोग्राम में अपनी जगह बना लेता है जब वह फाइल EXECUTE होती है तो संक्रमण के गलत STEP से वह कंप्यूटर से DELETE ही कर दी जाती है.

6. Encrypted Type Virus

वह कंप्यूटर वायरस जो ENCRYPTED के PAYLOAD का पता लगाने की बहुत ही कठिन प्रोसेस का इरादा रखता है वह ENCRYPTED वायरस कहलाता है यह किसी भी DECRYPTE की विधि की गोपनीयता का पता लगाने के मार्ग के रूप में कार्य करता है.

विशेष:- यह किसी अन्य वायरस की तरह बिना संशय रखे सीधे ही डाटा चुराने की अनुशंसा रखता है 

7. Executable Type Virus

यह एक अस्थायी वायरस होता है जो स्वयं को EXECUTE होने वाली फाइल में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरी फाइल को जब भी वह प्रोसेस या रन करे संकर्मित कर देता है किसी OPEN या WORKING फाइल में इसके फैलने की अधिक सम्भावना होती है.

8. MBR Type Virus

यह कंप्यूटर के मास्टर बूट रिकॉर्ड को संकर्मित तथा परभावित कर देने वाला वायरस होता है उदाहरण के लिए किसी कंप्यूटर में CD ROM का नहीं दिखाया जाना तथा MICROSOFT विंडोज को COMPATIBILITY के मोड में चलाया जाना.

9. Macro Type Virus

जो वायरस एक से दुसरे कंप्यूटर में SOFTWARE के माध्यम से MACRO बनाके फैलाता है वह MACRO वायरस कहलाता है उदाहरण के लिए MS-WORD और MS- EXCEL जो सर्वाधिक पर्योग में लिए जाने वाले प्रोग्राम है और MACRO को किर्यान्वित करने में सक्षम है अपने प्रोग्राम के लिए लिखे जाने वाला MACRO वायरस जब भी दुसरे दस्तावेज खुलते है, उन्हें फैला देता हैं सामान्यतया उन फाइल का पर्योग E- MAIL भेजने हेतु अधिक होता है यह कंप्यूटर वायरस किसी कंप्यूटर नेटवर्क में बहु तेज़ी से फैलते हुए उसे संकर्मित कर सकता है.

10. Multi Part Type Virus

MULTI PART वह वायरस है जो कंप्यूटर के मास्टर बूट रिकॉर्ड के साथ साथ हार्ड डिस्क में PROCESSED फाइल को भी संकर्मित कर देता है 
Non Resident Type Virus
यह वायरस अस्थायी होता तथा सामान्यतया RAM द्वारा संचालित किसी भी कार्य विधि में स्वयं को स्टोर नहीं रखता है इस तरह Executable वायरस को नॉन रेजिडेंट वायरस का श्रेष्ठ उदाहरण मन जा सकता है.

11. Over Write Type Virus

1 Overwrite वायरस को नयी सूचनाओं को पुरानी की जगह बदल देने की अवधि के रूप में समझा जा सकता है.

2 Overwrite नए तथ्यों को बदलने की अनुमति देता है और दो में से एक Key Board टाइपिंग सेटिंग को एक्टिव रखता है इस स्थिति में दबाई गयी Key Board कुंजी टॉगल key का काम करते हुए उसे सक्रीय तथा निष्क्रिय कर देती है अगर आपने कोई लेख दुबारा भी लिख दिया है तो ज्यादातर प्रोग्राम में उसे Undo करके हटाया जा सकता है.

3 एक वायरस के सन्दर्भ में Overwrite स्वयं के कोड को दोबारा लिखकर कंप्यूटर तथा अन्य फाइल में फैला देने वाला वायरस है.

12. PolyMorphic Type Virus

यह संकर्मन फैलाता है तथा इससे संकर्मित फाइल स्वयं की प्रतिलिपि लिपि बना देती है जो उपयोगकर्ता तथा सुरक्षा प्रणाली की पहुँच से बाहर होती है, इसकी विविधता और सिग्नेचर प्रणाली इसे और भी कठिन बनाती है जो किसी भी प्रोग्राम को खोजने तथा वायरस हटाने में आवश्यक Factor है.

13. Fork Bomb Type Virus

सर्विस अटैक को नकारने में सक्षम यह वायरस RABBIT या WABBIT के विकल्प के रूप में भी पर्योग किया जाता है, यह लगातार नयी प्रोसेस बनाए जाता है तथा हर प्रोसेस किसी नयी प्रोसेस के साथ शुरू होती हुयी फिर से एक नयी प्रोसेस बना देती है, यह प्रक्रिया तब तक लगातार जरी रहती है जब तक सभी उपलब्ध संसाधनों का पर्योग नहीं हो जाए यह ATTACK सिस्टम को अनुपयोगी बनाते हुए पहुँच से बाहर कर देता है तथा उत्पादित RESOURCES को भी अत्यधिक परभावित करता है.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads