फेसबुक पे आजकल बहुत सरे लोगो के Data Hack हो रहे हे, आप फेसबुक में प्राइवेट सेटिंग करके अपनी पर्सनल डिटेल जैसे की, ईमेल Id , फोटो, फ़ोन नंबर और Timeline डिटेल सब छुपा सकते हे , तो आइये जानते हैं Facebook 5 Tips To Stay Safe In Hindi.
Login Alerts (लोगिन सचेत):-
अगर कोई नए डिवाइस और Browser से आपके फेसबुक अकाउंट में लोगिन करता हे और अगर कोई लोगिन करते वक़्त गलत पासवर्ड डालता हे तो आपको एक अलर्ट मिलता हे आपके Email Id पे , जिससे आपको पता चल जाता हे की कोई दूसरा आपका फेसबुक अकाउंट Use करने का Try कर रहाहै .अगर आप खुद भी गलत पासवर्ड डालते हो तो भी आपको ईमेल आ जाता हे.
लोगिन अलर्ट को सुरु करने के लिए आपको निचे के स्टेप्स Follow करने हे
फेसबुक के Settings में जाये >> फिर Security Settings में जाये >> फिर Login Alerts पे Click करे.
फिर निचे का स्क्रीन आएगा उसमे आपको Get Notification और Email Login Alerts To Mail Id को Select करके Save Changes करना हे.
आप कहा पर Logged In हो (Where You’re Logged In ):-
इस फीचर्स की मदद से आपको को पता चल जाता हे की आप कहा कहा पर Logged In हो , जैसे की कई बार हम किसी Pc या मोबाइल पे Logged In होने के बाद Logout करना भूल जाते हे , या अगर किसी ने आपका फेसबुक Hack किया हे और अगर वो Open हे तो भी इसमें दिखाई देगा.
फेसबुक के Settings में जाये >> फिर Security Settings में जाये >> फिर Where You’re Logged In पे Click करे.
फिर आपको निचे जैसा स्क्रीन दिखाई देगा , यहाँ पे आपको आपका फेसबुक कोन सी Android Device या Computer पे Login हे वो दिखाई देगा, अब आप End Activity पे क्लिक करोगे तो आप उसमे से Logout हो जाओगे ( मतलब की आपके मोबाइल या आपके Pc के आलावा कोई और जगह दिखाई दे रहा हे तो आप End Activity करके Logout कर सकते हो , फिर आप को आप का पासवर्ड चेंज करना बहुत ही जरुरी हे.)
प्राइवेसी (Privacy)
प्राइवेसी फीचर से आप अपने फेसबुक की प्रोफाइल इनफार्मेशन को Manage कर सक ते हो , जेसे की कोन आप का Birth Date , फ़ोन नंबर, एजुकेशन ओर Work देख सकता हे, उसके लिए आपको Your Profile में जाके , Edit में जाके Your Friends को Select करना हे जिससे की आपके दोस्त ही वो इनफार्मेशन देख सकेंगे .
(Face Book Setting >>>> Privacy)
प्राइवेसी फीचर्स से आप अपनी Post को भी Manage कर सकते हो , जेसे की अगर आप कुछ Post करते हो तो वो कोन देखेगा, मतलब की खाली आपके दोस्त देखेगे या फिर वो पोस्ट पूरी फेसबुक Public देख सकते हे. वो आपको सेलेक्ट करना हे Post में Edit में जाके.
आपको Friend Request कोन भेज सकता हे जैसे की आप के दोस्त ही या फिर आपके दोस्त के दोस्त या फिर Everyone ये आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हो
Contact Info से आप ये Edit कर सकते हो की आप को कोन Look Up कर सकता हे आपकी Email Id से या फिर फ़ोन नंम्बर से, इसके लिए आप एडिट में जाके आप Friends या Only Me Select कर सकते हो.
Timeline And Tagging सेटिंग्स
(Face Book Setting >>>> Timeline And Tagging)
अगर आप चाहते हो की आपकी Timeline में कोन पोस्ट करे और आपको अगर टैगिंग से बचना हे तो यहाँ सिर्फ “only Me ” चेंज कर दो.
– ‘who Can Post On Your Timeline’
– ‘who Can See Posts You’re Tagged In On Your Timeline’
– ‘who Can See What Others Post To Your Timeline’
– ‘when You’re Tagged In A Post, Who Do You Want To Add To The Audience If They Can Already See It’
Manage ब्लॉकिंग
आप Setting में जाके Blocking में जाके अगर आपको कोई User अगर परेसान कर रहाहै तो उसे ब्लॉक कर सकते हो इसी तरह आप User , Messages , App Invites , Event Invites , Apps ,pages , जिसको भी चाहो ब्लॉक कर सकते हो.
Tags Useful-Info WebsiteSubscribe Our Newsletter