दोस्तों में आज आपको बतावुगा की डेबिट कार्ड क्या होता हे के बारे में मुझे भी नहीं पता था , लेकिन जब मेने बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन किया तो मुझे बैंक ने एक चेक बुक दी और मुझे एक कार्ड भी दिया, बैंक ने बोला आप इसको डेबिट कार्ड की तरह से USE कर सकते हो और आप इसको एटीएम कार्ड की तरह से भी USE कर सकते हो… अब में फिर भी कंफ्यूज था की ये हे क्या? और इसे में Use कैसे करू? , क्योकि पहले मेने कभी इसको USE नहीं किया था, तो फिर बैंक ने मुझे डिटेल में बताया की अगर आप किसी स्टोर में जाते हो कुछ भी परचेस करने के लिए ओर आपके पास कॅश नहीं हे, तो आप इस डेबिट कार्ड का USE करके आपने जो भी परचेस किया हे उसके पैसे दे सकते हो, आपको स्टोर वाले को डेबिट कार्ड देना होगा और फिर वो उस कार्ड तो अपनी मशीन में डालेगा और आपको अपना पिन डालने को बोलेगा जब आप अपना पिन डालोगे फिर आपके सेविंग अकाउंट से आपने जो परचेस किया हे वो पैसे डेबिट हो जायेगे, फिर आप अगर पेट्रोल डलवाने जाते हो और आपके पास कॅश नहीं हे और आप इस डेबिट कार्ड का USE करे के पेट्रोल भी डलवा सकते हो, और आप इसे कोई बैंक के एटीएम से कॅश निकने के लिए या फिर अभी तो कॅश जमा करने के लिए भी USE कर सकते हो…
डेबिट कार्ड को आप एक प्लास्टिक कार्ड भी बोल सकते हो जिसका उपयोग हम चीजों को खरीदते समय करते हे और कार्ड के द्वारा हम पेमेंट करते हे ,डेबिट कार्ड का उपयोग करने से उपयोगकर्ता के बैंक खाते से सीधा पैसा करता हे. यहाँ आप डेबिट कार्ड का उपयोग दो तरीको से कर सकते हो , एक तो आप डेबिट कार्ड का उसे करे के एटीएम से पैसे निकाल सकते हो और आप कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन दुकान से कुछ भी परचेस कर सकते हो , जिसके पैसे आपके बैंक अकाउंट से डायरेक्ट काटेंगे
अंतर क्या होता हे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ?
तो दोस्तों डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों ही प्लास्टिक कार्ड हे, दोनों हमें बैंक देती हे, डेबिट कार्ड आप अगर बैंक में अकाउंट ओपन करते हो तो आपको मिलता हे और क्रेडिट कार्ड आपको बैंक कुछ लिमिट देके USE करने के लिए देती हे, अब दोनों में फर्क ये ही की अगर आप डेबिट कार्ड का USE करके कुछ भी परचेस करते हो तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे काट ते हे और अगर आप क्रेडिट कार्ड का USE करते हो तो आप के बैंक से पैसे नहीं काट ते हे पर हर महीने की आप की बिल साइकिल तारीख पे आपको बिल आता हे और फिर आपने जोभी पूरा महीना क्रेडिट कार्ड उसे किया हे उसका बिल आपको बिल आने के बाद १५ दिन में भरपाई करना होता हे,… अगर आप क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल में जानना चाहते हो तो मेरा ये ब्लॉग पढ़ सकते हो जिसमे मेने क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल में बताया हे.
डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड एक समान हैं क्या ?
तो डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में अंतर यह है कि डेबिट कार्ड को आप जब देखोगे तो पाओगे की डेबिट कार्ड के ऊपर वीजा® या मास्टरकार्ड® का लोगो दिखाई देता है। … मतलब की आप डेबिट कार्ड को कुछ भी ऑनलाइन परचेस के लिए, पेट्रोल भरवाने के लिए और बैंक के एटीएम से पैसे निकाल ने के लिए USE कर सकते हो , जबकि बैंक आपको जो खाली एटीएम कार्ड देते हे उस से आप सिर्फ और सिर्फ कॅश एटीएम से निकाल सकते हो.
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में बेहतर कौन सा हे तो में आप को बताना चाहुगा की दोने बेस्ट हे अगर आपको प्रॉपर USE करना आता हे तो , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों के अपने अपने फायदे हे , लेकिन अगर आपके अकाउंट में पैसे हे तो डेबिट कार्ड बेहतर हे और अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हे तो आप क्रेडिट कार्ड का use बहुत अच्छी तरीके से कर सकते हो.
क्या बैंक को भी पैसे मिलते हे हमारे द्वारा डेबिट कार्ड का USE करने पे ?
तो इसका जवाब हे हां बैंक को भी जो भी दुकानदार हे उससे लेनदेन चार्ज मिलते हे , जो की बैंक द्वारा मशीन देने के वक्त पर दुकानदार के साथ तय किया जाता हे,
कौन सा बैंक VISA डेबिट कार्ड देता हे ?
तो प्राइवेट बैंक्स सभी जैसे HDFC बैंक , KOTAK बैंक, ICICI बैंक, AXIS बैंक, INDUSIND बैंक, ETC … VISA डेबिट कार्ड देते हे, और GOVT बैंक जैसे के SBI , BOB , PNB ETC . भी आपको VISA डेबिट कार्ड देते हे
ग्राहकों को टॉप डेबिट कार्ड देने वाले निचे दिए गए 5 बैंक हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड।
- एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड। …
- एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड। …
- यस बैंक डेबिट कार्ड्स। …
- इंडसइंड बैंक डेबिट कार्ड।
इंडिया में कितने प्रकार के डेबिट कार्ड होते हैं?
वैसे तो बहुत सारे डेबिट कार्ड होते हे, और हर बैंक अपने अपने अपने अलग अलग डेबिट कार्ड भी देता हे, लेकिन सब से जो पॉपुलर हे वो निचे के तीन डेबिट कार्ड हे.
एक वीज़ा डेबिट कार्ड हे जो भारत में सबसे लोकप्रिय डेबिट कार्डों में से एक हे
एक हे मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड जो दुनिया भर में स्वीकार किया जाता हे और वो डेबिट कार्ड बहुत सारे लाभ प्रदान करता हे
एक हे RuPay डेबिट कार्ड जो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा निकला गया हे , RuPay एक घरेलू कार्ड है। और वो दूसरे कार्ड की तुलना में बहुत ही लाभ दायक हे
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग करना आसान हे क्या?
हां अगर आप अपने डेबिट कार्ड को ऑनलाइन उसे करते हो तो आप बहुत ही आसानी से उसे कर सकते हो और वो बहुत सुरक्षित हे, जैसे आप मेरा AMAZON से शोपिंग कैसे करे वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो जिसमे मेने किस तरह से आप ऑनलाइन AMAZON से शॉपिंग कर सकते हो उसके बारे में डिटेल में बताया हे. अमेज़न के साथ डेबिट कार्ड का उसे करना बहुत ही सेफ हे, और बिना डरे हुए अपन कोई भी डेबिट कार्ड उसे कर सकते हो.
Tags Useful-InfoSubscribe Our Newsletter