Recent in Fashion

Best Seller Books

Credit Card क्या है, Credit Card कैसे लें

Credit Card क्या है?

आप Debit Card के बारे मे तो जानते ही होंगे,आप इसका उपयोग भी कर रहे होंगे,तो आपको बता दू की इन दोनों में फर्क बस इतनासा हे की Debit Card से यदि आपको कुछ चीज खरीदनी हे तो आपके Bank Account में पर्याप्त Balance होना चाहिए जबकि Credit Card के द्वारा आप बिना Account Balance के भी खरीदी कर शकते हे,आपको क्रेडिट कार्ड में Credit Limit दी जायेगी उसके अंदर आपको खरीददारी करनी हे,यह Bank से Loan लेने जैसे हे,आपको खरीदी की रकम Bank में निर्धारित मुदत में वापिस जमा करवानी होगी.

Credit Card होने का सबसे बड़ा फायदा यह हे की यदि आपको कुछ चीज खरीदनी हे लेकिन आपके पास उस वक़्त पैसे नही हे,थोड़े दिनों में आपके पास पैसे आनेवाले हे लेकिन फिलहाल  नही हे और आपके लिए वह चीज बहुत ही जरुरी हे तो आप Credit Card के माध्यम से वह चीज खरीद शकते हो,आपने Online Shopping के वक़्त भी देखा होगा की Online Shopping में यदि हमारे पास Credit Card होगा तो हम Shopping EMI पर भी कर शकते हे और हमे कुछ Shopping पर Discount भी मिलता हे,Credit Card उनके लिए भी बहुत जरुरी हे जो लोग अपने घर से बाहर रहते हे,बहार रहकर Study करते हे,Job या Business करते हे क्योंकि अचानक जरूर पड़ने पर यह बहुत ही उपयोगी हो शकता हे.

Credit Card लेने से पहले कौन सी चीजो को देखे?

Credit Card में कई अलग अलग प्रकार होते हे(जैसे की Gold Credit Card-Platinum or Titanium Card-Silver Credit Card-Balance Transfer Credit Card-Reward Credit Card-Business Credit Card-Prepaid Credit Card-Travel Cards-Cashback Card-Auto Fuel Credit Card) इसमें Bank To Bank  क्रेडिट कार्ड के Features,Interest Rate,Rewards,Benefits सब अलग अलग होते हे, क्रेडिट कार्ड लेनेसे पहले आपको इन सबके बारेमे जान लेना चाहिए और अपनी Lifestyle-आवश्यकता और आपकी क्या Salary-Income हे उस हिसाब से क्रेडिट कार्ड Select करना चाहिए.

Credit Card Types के बार मे और अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां Click करे Bankbazaar.com.

दूसरी चीज जो देखनी हे वह की कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए Best रहेगा,आप जिस Bank से क्रेडिट कार्ड लेनेके बारेमे सोच रहे हो उसका क्या Interest Rate हे,वह आपको कौन कौन से Benefits Provide करेंगे वगैरह,और क्रेडिट कार्ड की Annual Fees क्या रहेगी,Annual Percentage Rate क्या रहेगा,Grace Period,Credit Limit,Late,Account Setup Fees,Incentives इन सब चीजो के बारेमे जान लेना चाहिए.

Credit Card के लिए Apply कैसे करे?

अभी ज्यादातर Banks क्रेडिट कार्ड के लिए Online Apply की Facilities दे रही हे,जिस Bank के क्रेडिट कार्ड के लिए आप Apply करना चाहते हे आपको उस बैंक की Website पर जाना होगा,फिर जो Form Open होगा उसमे आपको अपनी सभी Details सही से भरनी होगी,उसके बाद आपने जो Details भरी हे वह सही हे के नही वह चेक कर Apply करना होगा,यदि आपके पास अप्लाई करनेकी पूरी जानकारी हे तो आप खुद अप्लाई करे अन्यथा जिसके पास उसकी जानकारी होगी या जिसने पहले अप्लाई किया होगा उससे करवाये या फिर यह बेहतर रहेगा की आप Bank में जाकर सही Information प्राप्त करले.

कुछ बैंक की क्रेडिट कार्ड Apply की Link में यहां दे रहा हु,आप सीधे यहासे Credit Card के लिए Apply कर शकते हे.
  • State Bank Of India
  • IDBI Bank  
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • AXIS Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • YES Bank
  • Bank Of India
Credit Card के क्या Advantages और Disadvantages हे?

Credit Card के Advantages

आपको अपने पास Cash Amount नही रखनी होगी,आप बिना कॅश भी चीजो की Shopping Credit Limit में कर शकते हो,और उसकी Payment भी आप बादमे कर शकते हो.

क्या आप नई Car खरीदनेके बारेमे सोच रहे हे तो पहले इसे पढ़ ले 

क्रेडिट कार्ड से चीजे खरीदने पर आपको Cash Back, Reward, EMI, Incentive, Insurance Cover जैसी चीजो का लाभ मिलेगा.

Credit Card के Disadvantage

क्रेडिट कार्ड के फायदे हे तो कुछ नुकशान भी हे जैसे की आपने इसका सही तरीकेसे उपयोग नही किया तो आप कर्ज में जा शकते हे,आपने यह सोचकर ज्यादा शॉपिंग कर ली की मेरे पास क्रेडिट कार्ड हे ना,आपने अपनी आमदनी से ज्यादा खर्च कर दिया या फिर आपने इस आस में ज्यादा Shopping करली की मेरे पास कुछ दिनों के बाद पैसे आनेवाले हे, में उसमेसे भुगतान कर दूंगा और यदि वह पैसे नही आये तो आप मुश्केली में पड़ शकते हे,आपको Money Management का खास ध्यान रखना होगा.

आपका क्रेडिट कार्ड यदि चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो उसके दुरूपयोग का Chance ज्यादा रहता हे.

Interest Rate ज्यादा होता हे.

Credit Card से Payment करते वक़्त किन चिजोका ध्यान रखना चाहिए

क्रेडिट कार्ड से खरीददारी अपनी इनकम को ध्यान में रखकर ही करे,क्योंकि आपको इसकी किम्मत अभी नही तो भविष्य में चुकानी तो हे ही.

क्रेडिट कार्ड से Cash Withdraw न करे क्योंकि इसका Interest Rate काफी ज्यादा होता हे.

क्रेडिट कार्ड से Payment करते वक़्त वह Website किससे खुल रही हे http:// या https:// उसे खास चेक करे.यह क्यों चेक करना जरुरी हे में इस बारे मे आपको थोडा Details से बता रहा हु, यह बात आप न केवल क्रेडिट कार्ड But Debit Card या Online Banking, आप किसी भी तरीकेसे Payment कर रहे हो उस वक्त खास ध्यान में रखनी चाहिए http:// का Full Form हे Hyper Text Transfer Protocol and https:// का Full Form हे Hyper Text Transfer Protocol Secure, So “S” Stand For Secure.

मतलब की जो Website http:// Address के साथ Open हो रही हे वह Website आपके Browser के साथ हमेशा Unsecured Language में बात करती हे ,मतलब की आपके Computer और वह Browser के बिचमे जोभी Conversation होगा वह ऐसा होगा की आप किसीके साथ Secret बातचीत कर रहे हे और दूसरा कोई आपकी बाते छिपकर सुन रहा हे,यदि आप वह Site पर कोई Form Fill करोगे तो हो शकता हे की आपकी वह Information जो आप वह Site को भेज रहे हो वह कोई दूसरा भी देखे.

इसलिए आप कभी भी अपना Credit Card Number http:// के साथ Open होने वाली Site में Enter मत करे, और इसका उल्टा यदि Site https:// के साथ Open हो रही हे इसका मतलब हे की आपका Computer जोभी वह Site के साथ बातचीत कर रहा हे वह Secure Code में बातचीत हो रही हे जो कोई नही जान शकता.अब तो आप इन दोनों के बिचका फर्क समज गये होंगे.

अब जब भी आप किसी Website को खोले और वह आपके Credit or Debit Card Number Enter करनेके बारेमे पूछे तो आपको सबसे पहले वह Website किस Adress के साथ Open हो रही हे वह Check करे और यदि वह https:// के साथ Open न हो रही हो तो कभीभी Secret Information जैसे की Debit/Credit कार्ड नंबर या Password उसमे Enter न करे.

आप  Cyber Cafe में जाकर Online Shopping या उसकी Payment क्रेडिट कार्ड से कभीभी भी न करे.

अपने पास हमेशा आपकी बैंक का Customer Care Number रखे जिससे आपको कुछ समस्या आने पर आप योग्य सलाह ले सके या फिर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी होने पर आप Customer Care में फ़ोन कर उसे बंध भी करवा शकते हो.

यदि आपने पहले Credit पर कोई चीज खरीदी होगी तो पहले उसका भुगतान करे बादमे ही नई चीज खरीदे अन्यथा आप पर ज्यादा बोझ आ शकता हे.

समयांतर अपने Credit Card Transaction को चेक करते रहे जिससे इसके Misuse का आपको पता चल शके.

आपको मेरी यह Post पसंद आई हो और Useful लगी हो तो Please इसे Social Sites Facebook, Google+, Whatsapp पर जरुर जरुर Share करे.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads