Recent in Fashion

Best Seller Books

साइट पर सही Contant डालकर अच्छा पैसा कमायें

हेलो दोस्तों हमारा ब्लॉग पर आपका स्वागत है | आज मैं आपको बताऊंगा अपने ब्लॉग पर अच्छे कांटेक्ट डालकर अच्छी Earning कैसे करें

यदि आप ऊन लोगो में से है जो अपनी साइट पर बहुत से लोगों को लाना चाहते हैं और ख़ूब पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए सफलता की कुंजी साबित हो सकता है। एक ब्लॉग जिस पर अच्छा कंटेंट पोस्ट करते है, उस पर नये लोग आसानी से आकर्षित होते हैं और पुराने users भी उस पर बार-बार आते जाते रहते हैं। जहा रोज कुछ सिखाने मिलता हो वही पे लोग जाते है |

boost blog content hindi tips

लेकिन आवश्यक है कि आप किस प्रकार एक High Quality , वैल्यू और अछा ब्लॉग कंटेंट लिख सकते हैं? इसका उत्तर पाने के लिए आपको स्वयं से प्रश्न करना चाहिए कि आप एक ऐडसेंस पब्लिशर क्यों बने थे? इसके आप अपने अंदर झाँकें और देखें कि आपको किस टॉपिक से प्यार करते है और उस पर थोड़ी सी रिसर्च करके अच्छा ब्लॉग कंटेंट तैयार करें। जिसे आपकी ब्लॉग पोस्ट सबको ज़रूर पसंद आएगी और उसे आपने पूरी महनत से लिखा है to उसको फल to आपको मिलेगा ही| धयान रखे कोई भी पोस्ट लिखते समय ऐसा सोचे की आप खुद वो पोस्ट पढ़े to इस से आपको क्या लाभ हो रहा है आपकी पोस्ट कितनी वलुएअब्ले है दूसरो के लिए ये आप को पता चल जायेगा |

 

जब आप कुछ नया लिखते हैं तो आपके रीडर्स की पसंद के अनुसार ब्लॉग लेख तैयार करे जिस्स्से आपकी पोस्ट से लोगो की पूरी मदद हो |

 

Boost Your Blog Content to Earn Maximum Money
 

#1 लक्ष्य और दृढ़ निश्चय करके रोज़ कुछ नया पोस्ट तैयार करें जो लोग सिखाना चाहते है जानना चाहते है |
सबसे पहले ध्यान रखें कि आपका कंटेंट कौन पढ़ रहा है और उनकी रुचि किन विषयों को पढ़ने में है? आपको ध्यान रखना है कि आप सिर्फ़ कमेंट पाने के लिए कमेंट करते हैं या फिर आपका ध्येय उससे भी आगे है।

ज़रूरत पड़ने पर अपने ब्लॉग कंटेंट को अपडेट करते रहिए। ऐसा करने से आप अपने ब्लॉग रीडर्स का भरोसा जीतकर और उनका ब्लॉग पर बार-बार आना सुनिश्चित करते हैं। अगर उनको कंटेंट पसंद आता है तो वे उसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेअर करते हैं। ब्लॉग को पढने वाला उस ब्लॉगर को दोस्त तभी बनता है जब पढने वाले को पोस्ट अछा लगे और उसको आपका रिस्पांस मिलने पै वो और भी ज्यादा खुश रहता है | पढने वाले की ख़ुशी मैं ही हमारी ख़ुशी h

#2 अगर आप वीडियोस पोस्ट करते है तो एज अछा विडियो बनाये जिसे देख के विडियो पे लोगो का दिल आ जाये |
लोग वीडियो को तराशते हैं। वास्तव में, यूटूब पर एक वीडियो देखने का औसत सेशन 40 मिनट का होता है। इसलिए आप एक अच्छा वीडियो या चित्र लगाकर अपने ब्लॉग पर लोगों को विडियो दिखा सकते हैं। और इससे आपके ब्लॉग पर वे अच्छा समय बिताते हैं।

आप अपने वीडियो बनाकर अपनी साइट पर नया और स्पेशल ला सकते हैं। आप चाहें तो अपनी साइट पर एक अलग विडियो सेक्शन बना सकते है |और चाहें तो अपने ऑर्टिकल्स के बीच में भी वीडियो डाल सकते हैं। आप पोस्ट एम्बेड करके अपने वीडियो को अपने ब्लॉग या पोस्ट में लगा सकते हैं। इस से आप जान पायेंगे कि पोस्ट में ऊपर, नीचे या फिर बीच के भाग में कहाँ वीडियो लगाने पर लोगों नज़र उस पर ज़्यादा पड़ती है। यदि आप दूसरों के वीडियो अपने ब्लॉग पर लगा रहे हैं तो उनके कॉपीराइट की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि कोई लीगल मामला मे न फँसे।

 

#3 Responsive मोबाइल वेबसाइट बनाये मोबाइल फ्रेंडली साइट.
स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या 2015-16 में दो बिलियन तक पहुँच रही है जिससे 2017 तक लगभग 73% ट्रैफ़िक मोबाइल से बढ़ जाने की सम्भावना है। आज एक औसत मोबाइल यूजर अपने मोबाइल फ़ोन पर एक दिन में ३ से ज्यादा घंटे बिताता है।

इसलिए यह ज़रूरी है कि अपनी साइट को लगभग सभी स्क्रीन साइज़ के लिए तैयार रखें। क्योंकि आपकी साइट कभी भी, कहीं भी और किसी भी मोबाइल डिवाइस पर खोली जा सकती है। मोबाइल responsive साईट केसे बनाये इस्सके बारे मैं हम आने वाली पोस्ट्स मे देखेगे |

 

#4 सोशल मीडिया प्रयोग करके ब्लॉग पर यूजर कैसे बढ़ाये |
जिस पर से यूज़र्स आपकी साइट को खोजते और उसे शेअर करते हैं आज पूरी तरह से बदल चुका है। आपकी साइट पर कोई सीधे और सर्च ट्रैफ़िक से आये, लेकिन सोशल शेअरिंग एक अच्छा विकल्प है। याद रखें, कि आपका ऑर्टिकल या वीडियो किसी के माइक्रो मोमेंट का हिस्सा बन सकता है, इसलिए पहले अपने ब्लॉग पे अछा कंटेंट लिखे बाद मैं ही लोगो को शेयर करे अगर आपका ब्लॉग पूरी तरह शेयर करने योग्य नहीं है to उसको शेयर करने के लिए कुछ समय ले| आपका ब्लॉग लोगो को क्षणों में आकर्षित कर लेने वाला बनाना चाहिए।

सोशल प्लगिन और शेअरिंग बटन का प्रयोग करके आप अपने यूज़र्स को शेअरिंग का बढ़िया विकल्प दे सकते हैं। इसके आपको सोशल शेअरिंग के आइकंस बड़े रखने चाहिए। आप बहुत से plugins का यूज़ कर सकते हैं free मे और सोशल शेअरिंग बटन प्रयोग करने से कंटेंट यूज़र्स के द्वारा शेअर किये जाने की सम्भावना अधिक हो जाती है। इसे और बेहतर बनाने के लिए आप अपने ऐडसेंस विज्ञापनों को सोशल शेअरिंग बटन से अलग रखें।

#5 अपने ब्लॉग के visitor आँकड़ों को कैलक्यूलेट करें
कंटेंट पर ध्यान देने के बाद आपको उस पर आने ट्रैफ़िक के आँकड़ों का विश्लेषण करना चाहिए। गूगल एनालिटिक्स आपको अपने यूज़र्स को बेहतर समझने मदद कर सकता है। जिससे द्वारा आप उनके डेमोग्राफ़िक, साइट पर समय, किन पेजों को वे कम देख रहे हैं और किन पेजों में उनकी रुचि अधिक है आदि पूरा विवरण आसानी से जान सकते हैं। इसके जरिये आप जान सकते है की आपकी कोंसी पोस्ट को users ज्यादा पसंद कर रहे है |

ऐसा करके आप अपने यूज़र्स को उनकी आवश्यकता के अनुसार सही कंटेंट दे सकते हैं जो कि सभी डिवाइसेज पर ठीक प्रकार से दिखेगा।

 

क्या आपके पास भी कोई सम्बंधित जानकारी है? अगर आप आपकी कोई भी पोस्ट हमारे ब्लॉग पे शेयर करना चाहते है जो लोगो लोगो की हेल्प कर सके to आप हमें आपकी पोस्ट in24sagar@gmail.com के जाईये भेज सकते है | आपकी पोस्ट को हम ज़रूर हमारी वेबसाइट पे शेअर करेगे ।

धन्यवाद् आपने पोस्ट पढ़ा | पढ़ते रहिये सीखते रहिये |


Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads