Recent in Fashion

Best Seller Books

Blogger में Robot.txt File कैसे Add करें - Step By Step

नमस्कार दोस्तों, Blogger में Custom Robot.txt कैसे Add करे? Blog में Robot.txt File को कैसे Upload करे? Blogger में Robot.txt का Set Up कैसे करे?

इन सभी सवालो के जवाब आपको इस Post में मिलने वाले है।
दोस्तों अगर आप Blogger है तो आप ने यह नाम जरूर सुना होगा जिसे Robot.txt कहते है। अगर नही सुना है तो आज आप सुन भी लगे और जान भी लेंगे की Robot.txt क्या है और इसे Blog में कैसे Use करे। 
{tocify} $title={Table of Contents}
मैं उम्मीद करता हु की इस Post को पढ़ने के बाद Robot.txt को लेकर आपके मन में कोई भी Confusion नही रहेगा।
तो चलिये शुरू करते है -

Robot.txt क्या है और यह कैसे काम करता है?

दोस्तों अगर हम बात करे Robot.txt की तो यह एक Code होता है जिसे हम अपने Blog में Use करके अपनी Blogging को Secure बनाते है। 

इसकी मदद से हम यह तय कर सकते है की हमारे Blog की कौन सी File सभी Search Engine में Public रहेगी और कौन सी Private.

दोस्तों अगर हम इसे अपने Blog का BodyGuard कहे तो यह बिलकुल भी गलत नही होगा क्योकि Robot.txt हमारे Blog की सुरक्षा करता है। 

Ex- जब कोई User Google या और किसी Search Engine पर कोई Search करता है तो Google Robot आपके Blog पर आते है और वहाँ से उस Article को ढूढ कर ले जाते है अगर आपके Blog पर वो Article है तो लेकिन जब वो Robot हमारे Blog पर आते है तो यही Robot.txt उन्हें बताता है की इस Blog पर क्या दिखाना Allow है और क्या नही। 

और ये उनसे कहता है की भैया आप भले ही Google के Robot हो तो क्या पर इस Blog पर सिर्फ हमारे मालिक यानि आपका ही अधिकार चलेगा यानि जो हम कहेंगे आप सिर्फ और सिर्फ वही दिखा सकते है। 

तो शायद अब आप समझ गये होंगे की Robot.txt क्या है और कैसे काम करता है।

Robot.txt File कैसे बनायें?

दोस्तों, आपको Internet पर बहुत सारी Website या Tool मिल जायेंगे जो आपको ये कहेंगे की हम आपको Robot.txt File बना कर दे देंगे। 

पर आप एक बार सोचिये ये Tool अगर इतना अच्छा Robot.txt बना कर देते तो Blogger ने खुद का कोई Plateform क्यों नही Start किया तो मैं आपको यही कहना चाहूंगा की आप किसी भी Tool की मदद न ले आप Blogger में जो Robot.txt File बताई गयी है आप उसी का Use करे, और इस Post में मैं आपको वही Code दूँगा जो की Blogger द्वारा बताये गये है। 

दोस्तों Blogger में Robot.txt Add करने के लिये आप पहले ये पढ़े-

# 1 - User Agent - Media Partners : Google

ये एक AdSense Robot है, ये Robot.txt उनके लिये है जो लोग अपने Blog पर Google AdSense की Ads Unit लगाना चाहते है या लगा चुके है। 

ये File आपको तभी Add करनी है जब आपके पास Google AdSense का Account हो।

# 2 - User-Agent: -

यह Robot.txt Blog के लिये है इससे हम यह निश्चित करते है की हमारे Visitors को Blog पर क्या क्या दिखाना है, इसे DisAllow ही रहने दे अगर आप चाहते है की Blog की Security बनी रहे।

# 3 - DisAllow: /Search

यह Robot.txt Blog के KeyWords के लिये होता है इसे हमेशा DisAllow ही रहने दे ताकि हमारे Blog पर Use किया गये KeyWords Search Engine किसी को दिखा न सके।

# 4 - Allow

यह Robot इसलिये होता है जिससे हम यह तय करते है की हमें Search में क्या क्या दिखाना है, आप इसे Allow रहने दीजिये।

# 5 - Sitemap

Sitemap तो आप जानते ही होंगे, इसे Robot.txt File में Add करना बहुत जरुरी होता है क्योकि Sitemap ही हमारे Blog की नयी Post की जानकारी Search Engine को देता है। अगर आपका Sitemap.xml Type का है तो आप वो Add करे नही तो Atom का Sitemap Add करें। 

मैं आपको दो Code दे रहा हु जिसमे से एक Google AdSense वाला होगा और दूसरा बिना AdSense वाला।
User-agent: Mediapartners-Google 
Disallow: User-agent: 
Disallow: /search 
Allow: / 
Sitemap: http://www.advicesagar.com/sitemap.xml
अगर आप Google AdSense के User है और आपका Sitemap Xml में है तो आप ये Code Use करे इसमें आप अपना Link Add करदे।
# Blogger Sitemap generated on 2021.05.28
User-agent: *
Disallow: /search
Allow: /
Sitemap: http://www.advicesagar.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
अगर आप AdSense User नही है और आपका Sitemap Atom में है तो आप ये Code submit करे अपना link और Date डाल कर।

Robot.txt Blogger Blog में कैसे Add करें?

सबसे पहले आपको Blogger.com पर Login करना है।
Img
इसके बाद आपको Setting में जाना है और फिर आपको Custom Robot.Txt में Edit पर Click करना है। ( आप Thumbnail में देख सकते है )
फिर Yes पर क्लिक करने के बाद आपको ये Code ( अपना link और Sitemap Add किया हुआ ) Paste कर देना है। 
Img
और इसके Save Changes पर Click करके Save कर देना है।
अब आपका Robot.txt Submit हो चूका है। 

अब Search Engine आपके Robot.txt के कहने के अनुसार चीज़ों को दिखयेगा।

#Note - अगर आप अपने Blog को Secure बनाना चाहते है, और चाहते है की हमारी सभी चीज़े Search में न दिखे केवल काम की ही Search में दिखे तो ही आप Robot.txt File Add कीजिये नही तो ये मत Add कीजिये।

ये था तरीका Blog में Robot.txt File Upload करने का अगर आपको Robot.txt  के बारे में कुछ और पूछना है तो आप Comment में पूछ सकते है। 

Happy Blogging..............

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads