Recent in Fashion

Best Seller Books

7 तरिको से आप जान सकते‌ है की आपका mobile tape हो रहा है या नहीं

क्या आप जानते हो की आपके Phone को tape कर आपके Phone calls सुने जा शकते हे,massage पढ़ शकते हे और GPS से location भी tape हो शकती हे,और इससे आपकी privacy पर एक बड़ा जोखम आ जाता हे और आपके साथ सायद कोई criminal activity भी हो शकती हे,या कोई आपके खिलाफ कोई साजिद भी कर शकता हे,आप निचे दिए तरीकों से यह जान शकते हो की आपका Phone Tape हो रहा हे या नहीं.

{tocify} $title={Table of Contents}
How to know that mobile phone is tape?

1) Phone लम्बे समय तक charge न होना 

यदि आपके फ़ोन की battery ज्यादा पुरानी न हो और थोड़े समय पहले बरोबर perform कर रही हो और अब phone charge करने के तुरंत बाद ही फ़ोन discharge हो जाता हो या फ़ोन ज्यादा बैटरी खाता हो तो आपका फ़ोन टेप होनेकी संभावना जाती हे क्योकि इसमें आप आपका फ़ोन use न करते हुए भी उसका use होता रहता हे,वह लगातार सभी activity record करता रहता हे,जिससे battery जल्द्दी discharge हो जाती हे.

2) TV और दूसरे Device का disturb होना

यदि आपका फ़ोन TV या other device के पास रखा हो और आपका फ़ोन टीवी के पास रखते ही TV disturb हो जाये तो यह इस बात का सबूत हे की आपके फ़ोन में additional hardware install किया गया हे,वैसे तो ऐसा कई बार normally होते ही रहता हे,लेकिन आप फ़ोन पर बात न करते हो even TV में disturbance हो तो यह फ़ोन टेप होनेकी निशानी हे.

3) Data का use बढ़ना

यदि आपका normal use से एकदम से data use बढ़ जाए तो आपका phone tap हो रहा हो उसकी शम्भावना बढ़ जाती हे,क्योकि जो Spy apps होती हे वह फ़ोन मे से information collect कर उसे send करनेमे extra डेटा use करता हे,आप आपके डेटा usage पर My data manager(Android) और Data usage(iPhone) जैसी app से नजर रख शकते हो.

4) Call के समय background में unusual आवाज का आना 

यदि आपके फ़ोन में किसी से बात करते समय background में unusual sound जैसे Eco,Beep की, खटखट जैसी आवाज आती हो तो आपका फ़ोन टेप होनेका जोखिम हे,पहले इसका reason week network या cross connection रहता लेकिन आजके hi-tech और smart phone और digital network में इसकी सम्भावना बहुत ही कम हे.

5) Phone shut down में ज्यादा समय लगना 

यदि आप फ़ोन को shut down करें और यह normal time से ज़यादा समय ले तो यह भी फ़ोन टेप होनेकी निशानी हे,क्योकि आपका फ़ोन टेप होनेके बाद आपके फ़ोन की सभी information third party को पहुंचती हे और हम एकदम से shut down करें तो पहले फ़ोन जो अपनी process पहलेसे चालू होती हे उसे complete करता हे जिससे उसे shut down होने में time लगता हे यदि phone call text और E-mail browsing के बाद भी शट डाउन होनेमे समय ले तो यह भी फ़ोन टेप होने की निशानी हे.

6) Phone use किये बिना ही ज्यादा heat होना

यह फ़ोन टेप होनेकी first sign हे यदि आपका फ़ोन बिना use किये ही ज्यादा heat होता हो तो उसका मतलब यह हे की आपका फ़ोन लगातार use में रहता हे,उसका उसे आपके सिवा कोई और भी use कर रहा हे normally फ़ोन का ज्यादा use करनेसे फ़ोन गर्म होता हे लेकिन बिना use के गर्म होना खतरे की घंटी हे.

7) आपको Coded text massage मिलना 

यदि आपको लगातार ऐसे massage मिल रहे हो जिसमे random numbers,symbol,character हो तो वह फ़ोन टेप होनेका संकेत हे,काफिबार यदि software सही काम न करता हो तो ऐसा हो शकता हे,लेकिन यदि आपके फ़ोन में बार बार ऐसा हो रहा हो तो tape होनेकी संभावना होती हे.

 
इन सब techniques से आपको पता चल शकता हे की आपका Mobile Phone Tape हो रहा हे या नही.
आपको यह post कैसी लगी? यदि अच्छी लगी हो तो please इसे अपने friends और relatives के साथ share करना न भूले और निचे comment box में comment जरूर करें


Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads