Recent in Fashion

Best Seller Books

65 Low Investment बिजनेस आइडिया

आज के समय में हर युवा जॉब छोर कर बिज़नेस या अपना स्टार्टअप करना चाहते है,और ऐसा हो भी क्यों नहीं बिज़नेस करने से हम अपना बॉस खुद होते है हम स्वतंत्र होते है पूरी तरह से.आज मै आपको इस लेख के द्वारा यही बताऊंगा की  कम पूंजी में 65 लघु उद्योग कैसे करें 65 business ideas in hindi low investment की वो भी हिंदी में जानें,नए बिजनेस आइडिया जिन्हें किये जा सकते हैं,new business ideas hindi me

1.Catering ka business (कैटरिंग का बिज़नस)

65 business ideas in hindi low investment कम पूंजी में 65 लघु उद्योग में ये पहला लघु उद्योग है जिसे आप जानेंगे, ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप आसानी से कही भी और कभी भी शुरू कर सकते है क्यूंकि ये एक है ,हर जगह इस बिज़नेस की मांग है,बस आपको जरुरत है थोरी सी अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करने की जब लोग आपके बिज़नेस के बारे में जानने लगेंगे तब आपको आर्डर मिलने लगेंगे

साधारणतः कैटरिंग का बिज़नेस किसी शादी समारोह,जन्मदिन समारोह,या किसी के क्रिया कर्म के समय में जरुरत पड़ती है ये काम बहुत ही आसान और कम बजट में अच्छा मुनाफ़े वाला होता है.

2.Salon business(सलून का बिज़नस)

जैसा की आप जानते है सलून का बिज़नेस कभी भी मंदा नहीं चलता,लोगो में एक गलत फ़हमी है की सलून का बिज़नेस सिर्फ एक वर्ग के लोग ही करते है पर मेरा मानना है की ऐसा बिलकुल नहीं है

कोई भी व्यक्ति ये बिज़नेस कर सकता है अभी तो इसके कोर्स भी आ गए है जिन्हें आप सीख कर मॉडर्न स्टाइल में हेयर कटिंग  कर सकते है और अच्छा  मुनाफ़ा कमा सकते है.

3.Tea shop(चाय की दुकान)

क्या आपको पता है की भारत का नंबर एक चाय वाला कौन है?आप कहेंगे हमारे देश के प्रधान मंत्री जी आप का सोचना गलत नहीं है पर मै उनकी बात नहीं कर रहा हूँ,

मै बात कर रहा हूँ MBA chaiwala की जिनके पास पढाई की अच्छी डिग्री थी फिर भी उन्होंने चाय का स्टाल लगाया और देखते ही देखते करोड़ो का बिज़नेस करने लगे जी हाँ आप google में जाकर देख सकते है अगर वो कर सकते है तो आप क्यों नहीं ये एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी भी मंदा नहीं चलता है.

4.Shoe or slipper shop(शो और स्लीपर शॉप)

business ideas in hindi low investment में एक और आइडियाज के बारें में बताता हूँ आप 10 हजार से भी कम रुपये में जूते  चप्पल की दुकान लगा सकते है,आपको अंदाजा भी नहीं है की इस बिज़नेस में कितना मुनाफ़ा है अगर आप रोज  10 जूते  या चप्पल बेच ले तो डेली के आपके 1000 रुपये का इनकम हो जायेगा.

5.Clothing business(कपडे की ब्यवसाय)

कम पूंजी में 65 लघु उद्योग में एक और आईडिया ये है की  बहुत कम पैसे में आप अपना कपडा का बिज़नेस शुरू कर सकते है आपको बता दू की इस बिज़नेस में पूँजी कम लगती है और मुनाफ़ा बहुत होता है. आप अपने पसंद के अनुसार कपड़े की कारखाने से कम दाम  में कपड़े खरीद के होल सेल में बेच सकते है सबसे  बड़ी बात ये है की अगर आप चाहे तो इस बिज़नेस को बिना दुकान के ही कर सकते है whatsup या फ़ोन पर ऐसे बहुत से लोग है जो कपड़े बेच रहे है और बहुत ही अच्छा  मुनाफ़ा कमा  रहे है.

6.Shoe repair business(जूते बनाने का ब्यवसाय)

आप सोच रहे होंगे की ये काम तो मोची करते है,आप को याद दिला दूँ की जमाना बदल गया है आज  के समय में हर काम  हर कोई कर रहा है बस आपको जरुरत है उस काम को थोरे अलग अंदाज़ में करने की आप पुराने जूतों को नया बनाने का काम कर सकते है क्या आपने कभी अनुभव किया है की आपके पुराने जूते  पुराने हो जाने पर वैसे ही पड़े पड़े ख़राब हो जाते है आप सोचते है की काश मेरा ये जूता नया हो जाता,जी हा ऐसा हो सकता है बाजार  में कई लोग ये बिज़नेस कर रहे है और अच्छा  खासा मुनाफ़ा कमा  रहे है और सबसे बड़ी बात इसमें कोई ज्यादा पूँजी भी नहीं लगती है.

7.Breakfast stall(नाश्ते की दुकान)

नाश्ते का स्टाल या दुकान लगाकर आप बहुत कम पैसे में बहुत ज्यादा पैसा कमा  सकते है.आज की भाग दौर की जिंदगी में कोई भी व्यक्ति घर पर नाश्ता नहीं करता आप खुद भी बाहर  से ही नाश्ता करते होंगे कभी कभी, क्यों न आप ही नाश्ते की दुकान खोल ले जिससे की अच्छा खासा पैसा कमा  सके.

8.Tour guide business(टूर गाइड का बिज़नस)

हर साल हमारे देश में करोड़ो टूरिस्ट आते है और वो भारत के हर कोने में जाते है घुमने के लिए,हमारे प्यारे से देश में घुमने के लिए अनगिनत स्थान है एक और business ideas है की आप टूर गाइड का काम करके अच्छा  पैसा कमा  सकते है क्युकी ये low investment का काम है मार्किट में इस काम की अच्छी डिमांड है,बिना पूँजी के आप अपना टूर गाइड का बिज़नेस कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा  सकते है.

9.Toy business(खिलोने का ब्यवसाय)

जैसा की हम जानते है की हमारे देश में दशकों से खिलौना के बाजार को चीन ने अपने कब्ज़े में ले रखा था आज परिस्थिति पूरी अलग है चीन  से खिलौने नहीं आ रहे है इसी का फायदा आप उठा सकते है हमारे देश में खिलौने का बहुत बड़ा बाजार है या तो आप थोक में खिलौने खरीदकर  बेच सकते है या फिर अपना खुद का खिलौने बनाने का कारखाने खोल सकते है और बहुत ही अच्छा  पैसा कमा सकते है.ये भी low investment का काम है 

10.Sports shop(खेल की सामग्री की दुकान)

हमारा देश खेल प्रेमियों का देश है हर घर से खिलाड़ी निकलते है ऐसा देश है हमारा हर रोज गली मो हल्ले या बड़े मैदान में बच्चे  बड़े खेलने जाते है हमें तो बस खेलने का बहाना चाहिए,इस छेत्र में पैसे कमाने के बहुत ही अच्छे रास्ते  है आप खेल के सामग्री बेचने की दुकान खोल सकते है कम पूँजी में पहले खोलिए  फिर जब बिज़नेस बढेगा तब आप अपना ज्यादा पैसा लगा सकते है .

11.LED bulb business(एल इ डी बल्ब का बिज़नस)

आज  हर घर में एल इ डी की मांग है क्योंकि इसमें बिजली की खपत बहुत कम होती है,या तो आप अपना कारखाना खोल सकते है या फिर थोक मार्किट से खरीद कर खुद से बेच सकते है,तरह तरह के रकम के बल्ब आप बेच सकते है  जिससे की आपका बिज़नेस बड़ा हो सके.

12.laundry shop(लांड्री का दुकान)

ये एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी भी मंदा नहीं जाता है आप अपना खुद का लांड्री बिज़नेस कर सकते है वो भी बहुत कम पैसे में और अच्छा मुनाफ़ा कमा  सकते है 

13.ICE cream parlour(आईस क्रीम पार्लर)

बच्चा  हो या जवान या बूढ़े विशेष कर के औरतों का पसंदिता आइस क्रीम,इसका बिज़नेस बहुत ही फायदे मंद होता है और सबसे बड़ी बात इस व्यवसाय में बहुत ही कम पूँजी लगता है किसी बड़े आइस क्रीम compony से फ्रेंचैजी  ले सकते है है खुद से आइस क्रीम बना कर बेच सकते है 

14.Tattoo parlour(टेटू पार्लर का बिज़नस)

टेटू बनाना आज का फैशन हो गया है आप  जिसे देखे वो अपने बदन के कोई न कोई हिस्से में टेटू बनाकर बैठा है,इस काम की मांग  बहुत है आप खुद से टेटू आर्टिस्ट बन सकते है और अपना एक टेटू पार्लर खोल कर अच्छा  खासा पैसा कमा  सकते है.सबसे बड़ी बात इस काम में आपका बहुत ही कम पैसा इन्वेस्ट होगा.

15.Makeup parlour(मेकअप पार्लर)

आज हमारे देश में इस इंडस्ट्री का विकास बहुत तेजी से हो रहा है आप भी मेकअप सिख कर खुद का मेकअप पार्लर खोल सकते है सबसे बड़ी बात इस काम को सिखने के लिए बहुत ही कम पैसे खर्च होती है,आप ये काम सीख कर दुसरो को सिखा भी सकते है जिससे की आप की आमदनी और भी बढ़ जाएगी.

16.Book selling(किताबे बेचने का काम)

ये काम कभी भी बंद न होने वाला काम है किताबों की अहमियत आप जानते ही है तो बस सोचना क्या अपना किताबों का बिज़नेस शुरू करदे दे और अच्छा  पैसा कमाएं आप इसे ऑनलाइन डिलीवरी भी कर सकते है जिससे की आपके काम में और भी तेजी  आ सके.

17.Carpet cleaning business(कारपेट साफ़ करने का बिज़नस)

इस काम की मांग आज  के दिनों में तेजी से बढ़ रही है आपके आस पास बहुत से ऑफिस या बैंक्स होंगे जिन्हें इस services की जरुरत पड़ती है आप चाहे तो इस बिज़नेस को बहुत कम पैसे में स्टार्ट कर सकते है बस आपको जरुरत पड़ती है एक machine की जो की कार पेट साफ़ करने के लिए होती है इसे आप 10 हजार से भी कम रुपये में खरीद सकते है .

18.Dance school business(डांस स्कूल बिज़नस)

अगर आपको डांस में रूचि है तब ये काम आपके लिए ही है आप अपने डांस के हुनर से अच्छा पैसा कमा  सकते है बहुत कम  पैसे में एक रूम किराये पर लीजिये और शुरू कर दीजिये बच्चो को डांस सिखाना.

19.Event organising business(आयोजन करने का बिज़नस)

इस काम की मांग आज मार्किट में बहुत तेजी से बढ़ रही है किसी को भी अपना कोई इवेंट करना हो तो उसे आप इवेंट करने की service दीजिये जिससे की लोगो को उनका तुरंत समाधान  मिल जाये एक बार इस काम में अगर आप महारत हासिल कर लिए तो शहर  के सभी इवेंट्स आपके पास होंगे जिससे की आपका भविष्य सुनहरा हो सकता है बस आपमें manegment की  कला होनी  चाहिए.

20.Flower shop business(फूलों का दुकान)

Flower shop business सदाबहार है दैनिक जीवन के हर अनुष्ठान में हमें फूलों से बनी गुलदस्ते या मालाओं  की मांग रहती है इस काम को आप बहुत ही कम पूँजी में शुरू कर सकते है और बहुत ही अच्छा मुनाफ़ा कमा  सकते है.

21.Bakery business(बेकरी बिज़नस)

बहुत ही कम पैसे में इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है आप चाहे तो इसे अपने घर में ही कर सकते है.ये बिज़नेस सदाबहार बिज़नेस है जो की कभी भी मंदा नहीं चलता,हमेशा बेकरी के सामानों की मांग बनी रहती है.

22.Photography business(फोटोग्राफी बिज़नस)

शादी समारोह हो या जन्मदिन या फिर कोई उत्सव या फिर मॉडलिंग हर जगह फोटोग्राफर की मांग होती है आप अपना खुद का स्टूडियो खोल सकते है या फिर फ्रीलांसर के रूप में भी आप ये काम कर सकते है बस आपको एक अच्छे कैमरा की जरुरत पड़ती है और फोटोग्राफी की नॉलेज होनी चाहिये,आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से पहले फोटोग्राफी सिख ले फिर आप अपना बिज़नेस खोल सकते है.

23.Car cleaning business (कार क्लीनिंग बिज़नस)

आज आप रस्ते में जहा नजर घुमाएं आपको गारियों का झुण्ड नजर आएगा,आप कार क्लीनिंग का बिज़नस बहुत ही आसानी से कर सकते है बहुत से लोग अपनी गारी ओरो से साफ़  करवाते है इसी काम को अगर आप करे तो अच्छी खासी इनकम होने की संभावना होती है सबसे बड़ी बात इस काम को स्टार्ट करने में आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है.

24.Homemade food supply (घर में खाना बनाकर बेचना)

आज की भाग दौर के जीवन में लोग फ़ास्ट फ़ूड खा खा कर उब चुके है इसी समस्या का समाधान करके आप अची खासी इनकम कर सकते है.बहुत से ऐसे कम काजी लोग होते है जिन्हें घर का खाना नसीब नहीं होता है आप उन्ही लोगो को घर में बना खाना मुहय्या करा सकते है आपने मुंबई के डब्बे वालों के बारे में सुना ही होगा जी हा वो यही बिज़नेस करते है क्यूँ न आप भी अपने मोहल्ले या एरिया में छोटे स्तर पर ये काम स्टार्ट करें.

25.Visiting card business(विसिटिंग कार्ड बनाने का बिज़नस)

हर व्यक्ति के पास अपने काम का परिचय देने के लिए एक कार्ड होता है जिसे देख कर लोग पता लगते है की वो व्यक्ति क्या काम करता है,क्यूँ न आप ये काम करे लोगो के लिए विसिटिंग कार्ड छपने का इस काम में बहुत ही कम पैसे की लगत होती है और अच्छा मुनाफ़ा होता है.

26.Mobile repair shop(मोबाइल रिपेयर की दुकान)

65 business ideas in hindi low investmentआज सबके पास मोबाइल है चाहे वो बड़ा हो या बच्चा,आप मोबाइल रिपेयरिंग सिख कर इस काम को स्टार्ट कर सकते है,मोबाइल रिपेयर करने के सामान आपको 10 हजार के भीतर आराम से मिल जायेंगे जिससे की आप इस काम को स्टार्ट कर सकते है

27.Bike repair business(दो पहिय्या बाहन रिपेयर बिज़नस)

65 business ideas in hindi low investment बाइक रिपेयरिंग  का काम आप कही भी कर सकते है बस आपको अच्छे से ये काम सिख  लेना होगा उसके बाद आप अपना खुद का गराज खोल सकते है इस काम में आपका हुनर काम आता है,ये काम भी बहुत कम पूँजी में ज्यादा मुनाफ़े वाला है .

28.Delivery service(डिलीवरी का काम)

65 business ideas in hindi low investment किसी सामान को एक स्थान से दुसरे स्थान पहुचाने  के  काम को  ही delvery का काम कहलाता है,इस काम को आप बिना पूंजी के कर सकते है बस आपको जरुरत है आपके इस काम की थोरी सी मार्केटिंग करने की,इस काम को शुरूवात में छोटे स्तर से शुरू कर सकते है.

29.Hat making service(टोपी बनाने का काम)

65 business ideas in hindi low investment आजकल लोग हमेशा स्टाइल में रहते है टोपी पहनना भी इक स्टाइल है क्यूँ न इसी का बिज़नेस किया जाय   आप चाहे तो खुद का टोपी बनाने का कारखाना खोल सकते है और बाजार में उसे थोक दर पे बेच सकते है जिससे की भरी मुनाफ़ा हो सके.

30.Furniture making business(फर्नीचर बनाने का काम)

65 business ideas in hindi low investment ये काम आप अपने घर पर ही कम पूंजी में कर सकते है आज के समय में फर्नीचर की माँग तेजी से बढ़ रही है सभी लोग आपने घर को सजाने के लिए फर्नीचर का इस्तेमाल करते है,आप फर्नीचर को बना कर बड़े दुकानों या शो रूम्स को बेच सकते है और अधिक से अधिक पैसा कम सकते है.

31.House painting(घरो को रंग करने का काम)

65 business ideas in hindi low investment घर को रंग करना और घरो को अच्छा दिखने का काम बहुत ही जोर सोर  से चलता है,आप भी बहुत कम  पूँजी में लोगो के घरो को रंग करने का काम करवा सकते है इस काम में अच्छी आमदनी है.

32.Mobile billboard service(मोबाइल बिल बोर्ड बिज़नस)

आप जब रस्ते से कही जा रहे हो और आपको रस्ते के किनारे दुकानों के ऊपर उनके नाम का जो बोर्ड दिखाई देता है उन्हें बिल बोर्ड कहा जाता है,इस बिज़नेस को स्टार्ट करने में आपका बहुत ही कम पूँजी लगता है पर मुनाफ़ा बहुत ज्यादा होता है इसे आप कर सकते है.

33.Aquarium making business (अक्युरिंम बिज़नस)

आप ने अक्सर देखा होगा की किसी घर में या फिर ऑफिस में या फिर किसी मॉल में पालतू  मछलियों को एक काच के घर में पानी देखर रखा जाता है जिन्हें हम अक्युरिंम कहते है,इस चीज  की डिमांड बहुत है,इस काम को आप अपने घर पर ही कर सकते हैऔर अच्छी खासी इनकम कर सकते है.

34.Pet fish sell business(पालतू मछली पालन)

हमने अक्सर देखा है की ऐसे बहुत से लोग होते है जिन्हें रंग बिरंगी मछलियाँ पालना अच्छा  लगता है.आप इन्ही रंग बिरंगी मछलियों को बेचने का काम कर सकते है और अच्छा  पैसा कमा  सकते है.

35.Plumbing ka business(प्लुम्बिंग का बिज़नस)

आये दिन हमारे घर में पाइप या पानी के टंकी में कोई न कोई प्रोब्लम होता ही रहता है ऐसा ही अनगिनत लोगो के साथ होता होगा,प्लंबिंग  का काम बहुत ही कम खर्च वाला काम है जिसे आप कही भी कभी भी शुरू कर सकते है.

36.Artificial jewellery business(आर्टिफीसियल गहनों का बिज़नस)

हर कोई सोने चांदी के गहने नहीं पहन सकते है खास कर गरीब लोग या निम्न माध्यम वर्ग परिवार पर क्या आपने कभी सोचा है की उनके भी शोक होंगे गहने पहनने का जिन्हें आप पूरा कर सकते है,आर्टिफीसियल गहने बेचना एक अच्छा आइडिया है जो की बहुत ही कम पैसो से शुरू किया जा सकता है.

36.Office cleaning business(दफ्तर साफ़ करने का बिज़नस)

बड़े बड़े दफ्तर में इस service की जरुरत पड़ती है,आप ये बिज़नेस खोल सकते है,आपकी ये service बड़े बड़े दफ्तरों के लिए होगी जिन्हें आप हर तरह की साफ़ सफ्फिये की service देंगे और अपना चार्ज करेंगे ये काम बहुत ही कम  पूँजी का है और पैसे कमाने का चांस ज्यादा है.

37.Pet maintain business(पालतु जानवरों की देखभाल का बिज़नस)

पशु प्रेमिओं की कमी नहीं है हमने अक्सर देखा है की बहुत से ऐसे लोग है जो अपने घरो में पालतू जानवर को पालते  है.कुछ लोग तो ऐसे होतें है जिन्हें वक़्त नहीं मिलता उन पालतु जानवरों की देखभाल कर सके,बस यहीं आपको अपनी service देनी है उनके पालतु जानवरों की देखभाल करने का जिम्मा लीजिये और पैसे कमाईये.

38.Sandwich shop business(सैंडविच की दूकान)

ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें सैंडविच खाना बहुत पसंद है,क्यूँ न आप एक सैंडविच की दूकान खोले जिसमे अलग अलग रकम की सैंडविच आप बेचे आपका सैंडविच जितना टेस्टी होगा आपकी दुकान उतनी ही मशहूर होगी और आपका सेल भी बढेगा,सबसे अच्छी बात तो ये है की इस काम में आपकी पूंजी बहुत कम लगती है.

39.Balloon delivery business(गुब्बारे का बिज़नस)

आप ने बचपन में गुब्बारे के साथ बहुत खेला है और आजके बच्चे भी खेलते है गुब्बारे का बिज़नेस सदाबहार है.आप देखेंगे की कोई भी अनुष्ठान हो गुब्बारों की मौजूदगी आपको वह मिलेगी,क्यूँ न अआप गुब्बारे का बिज़नेस करे किसी भी अनुष्ठान में गुब्बारों से सजाने का सर्विस आप दे सकते है और अच्छा  पैसा कमा  सकते है.

40.Cosmetics Product Sell (कास्मेटिक का बिज़नस)

आज के समय में कास्मेटिक का बाजार अरबों रुपियों का है आप कास्मेटिक products खरीद कर ज़रूरतमंद ग्राहकों तक पहुचांने  का काम कर सकते है,इस काम में पूँजी कम और आमदनी बहुत ज्यादा होती है.

41.Grocery Shop Business (ग्रोसरी बिज़नस)

42.Solar Business (सोलर बिज़नस)

44.Health Club Business (हेल्थ क्लब बिज़नस)

45.Tailoring Business (कपडे सिलने का बिज़नस )

46.Computer Repairing Service (कंप्यूटर रिपेयर का बिज़नस)

47.Gift Making Service (गिफ्ट बनाने का बिज़नस)

48.Mobile Fast Food Van (मोबाइल फ़ास्ट फ़ूड बिज़नस)

49.Building Materials Business (बिल्डिंग मैटेरियल्स बिज़नस)

50.Insurance Business (इन्सुरेंसे पालिसी बेचने का बिज़नस)

51.Sweet Shop (मिठाई की दूकान)

52.Agarbatti Making Business (अगरबत्ती बनाने का बिज़नस)

53.Paper Making Business (पेपर मेकिंग बिज़नस)

54.Security Agency (सिक्यूरिटी एजेंसी)

55.Travel Agency (ट्रेवल एजेंसी)

56.DJ Sound Service (डी जे साउंड बिज़नस)

57.Pet Food Service (पेट फ़ूड बिज़नस)

58.Plant Shop (पेड पौधों का बिज़नस)

59.Parking Business (पार्किंग बिज़नस)

60.Dry Vegetable Shop (हरे सब्जियों का बिज़नस)

61.Candle Making Business (मोमबत्ती बनाने का बिज़नस)

62.Breakfast Shop (नाश्ते का दूकान)

63.Electronics Goods Business (इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचने का बिज़नस)

64.Home Canteen Business (होम कैंटीन का बिज़नस)

65.General Store (जेनरल स्टोर)

निष्कर्ष :-

मैंने आपको 65 business ideas in hindi low investment | नए बिजनेस आइडिया  लेख के द्वारा बताया की कौन कौन सा बिज़नस कम पूंजी में किया जा सकता है उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आया होगा.


    Subscribe Our Newsletter

    avatar
    "i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

    Related Posts

    Article Top Ads

    Parallax Ads

    POST ADSENSE ADS
    HERE
    THAT HAVE BEEN PASSED

    Article Center Ads

    Article Bottom Ads