Recent in Fashion

Best Seller Books

World ki 10 sabse badi or richest companies

आज आप जानेंगे की दुनिया की 10 सबसे बड़ी और अमीर कम्पनी 2020 में कौन कौन सी है,वो सब कम्पनियाँ कहा की है और किस छेत्र में काम करती है और 2020 में उनका मार्किट value कितना हो गया है,अगर आपको बिज़नेस या Startups में रूचि है तो ये लेख आपके ही लिए है,आइय्ये जानते है की वो कौन कौन सी कम्पनियाँ है जो अभी पूरी दुनिया पर राज कर रही है अपने बिज़नेस के दम पर. आपको बता दे  की ये लेख Forbes के द्वारा जारी  किये The List: 2020 Global पर आधारित है 


1. बर्क्शिरे हथावय इंक (Berkshire Hathaway Inc)

Berkshire Hathaway Inc

आप के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है की विश्व की नंबर वन कंपनी कौन सी है ?

इसका जवाब बर्क्शिरे हथावय इंक है.वारेन बुफ्फेट का नाम कौन नहीं जनता है ये उन्ही की कंपनी है जो  में पहले स्थान पर है ये कंपनी  इन्सुरेंस,रेलवे transport,इलेक्ट्रिसिटी और गैस,फ़ूड ओर नॉन फ़ूड जैसी छेत्रों में काम करती है.

2.सउदी अरामको (Saudi Aramco)

Saudi Aramco

ये company दुनिया की सबसे बड़ी तेल और गैस की company है जो जी सउदी अरबिया में स्थित है इनका मुक्य ऑफिस दहरान  में है.माना  जाता है की अभी तक की ये सबसे सफल company सउदी अरामको ही है जो की बहुत ही कम समय में बुलंदियों को छु लिया है,

इस company का  राजस्व का हिस्सा अधिकतर सउदी अरबिया की सरकार के पास है.इनकी शाखा चीन,जापान,रूस,यूनाइटेड अरब अमीरात,अमेरिका और ब्रिटेन में स्थित है.

3.एप्पल इंक(Apple Inc) 

Apple Inc

मोबाइल इंडस्ट्री को प्रसिद्ध करने में इस कंपनी का बहुत बड़ा हाथ है ,और आज भी इसी कंपनी का मोबाइल और उनकी बाकि products पूरी दुनिया में प्रस्सिध है.

आप कह सकतें है की ये विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है इस कंपनी की शुरवात स्टेव जॉब्स,स्टीव वोज्निअक और रोनाल्ड वायने ने 1 April 1976 को किया था.

पिछले कई सालों से ये कंपनी पहले स्थान पर थी पर आज ये तीसरे स्थान पर है परन्तु दुनिया की सबसे महंगे उत्पादों की लिस्ट में आज भी ये पहले स्थान पर ही है.

4.अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc)

Alphabet Inc

दुनिया की सबसे प्रसिद्द कंपनी आज के समय में जिसके बिना मानव जाती का जीवन अधुरा माना जाता है ये ऐसी कंपनी है जी हाँ आपने सही समझा हम जिसे google के नाम से जानते है.

कुछ ही समय पहले इस कंपनी का पैत्रिक नाम बदल कर अल्फाबेट इंक रखा गया है क्यूंकि google की साथसाथ और भी कई कम्पनियाँ इसमें जुड़ी है सबको मिला कर ये अल्फाबेट कहलाती है.इस कम्पनी की शुरूवात सेर्गे ब्रिन और लारी पेज ने 1998 में किया था.

5.माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)

Microsoft building

दुनिया की पाँचवी सबसे मूल्यवान और विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी जो की माइक्रोसॉफ्ट है इस कंपनी को कौन नहीं जानता जिसकी उत्पत्ति बिल गेट्स ने 1975 में की थी जो की अभी तक चल रही है और आगे भी चलेगी इनका मुक्य ऑफिस अमेरिका के रेडमंड में है.जो की पूरी दुनिया में अपने software products के लिए जानी जाती है.

6.अमेज़न (Amazon Inc)

Amazon Inc

आज इस कंपनी का नाम बच्चा बच्चा जनता है इसके इतने प्रसिद्द होने के कारन ही ये कंपनी दुनिए के छठे  सबसे बड़े और अमीर कंपनी में इसका नाम शामिल है.

7 January 2019 को ये पहले स्थान पर आ भी गयी थी पर फिर से निचे खिसक कर छठे  स्थान पार आ गयी कुछ सालों बाद ये पहले स्थान पर आ जाये इसमें कोई संदेह नहीं.

7.अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group)

Alibaba Group

ये कंपनी virtual trading platforms जो की चीन की है और पुरे विश्व में इस कंपनी का दबदबा है.इनके संस्थापकों में से एक जैक माँ जो की चीन के बड़े उद्यमी है उन्हें पुरे दुनिया में दुरदर्शी उद्यमी के रूप में जाना जाता है.

8.जॉनसन एंड जॉनसन(Johnson & Johnson)

Johnson & Johnson

ये कंपनी भी हमारे देश में काफी प्रसिद्ध है ये एक अमेरिकन अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है जो की स्वास्थ्य  संबधित दवाइयों के छेत्र में काम करती है.

इस लिस्ट में सभी कंपनियों में से ये सबसे पुरानी कम्पनी है जो की 1886 में तिन भाइयों के द्वारा बनायीं गयी थी.ये कंपनी दुनिया ले 175 देशों में अपना कारोबार कर रही है.

9.फेसबुक (Facebook)

Facebook

हा तो भय्या अब बारी  आती है Facebook की जो की इस तालिका में नह्वे स्थान पर है,और हो भी क्यूँ ना आज तो सोशल नेटवर्क का जमाना है और सोशल नेटवर्क में Facebook का स्थान पहला है.

अब  तो इन्स्ताग्राम को भी Facebook ने खरीद लिया है और जो भी सोशल नेटवर्क Facebook के सामने  आएगा वो उसे खरीदते जायेगा और ऊपर चढ़ते जायेगा.

10.तेन्सेंट(Tencent)

Tencent

ये एक social networking,instant messaging,mass media,web portals उत्पाद प्रदान करने वाली कंपनी है ये नए नए startups में इन्वेस्ट भी करती है अपना पैसा कह सकतें है की ये एक venture company भी है साथ में ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी gaming company भी है.

ये चीन की बड़ी कंपनियों में शुमार है जो की 1998 में बनी थी और आज आठवें स्थान पर है.

निष्कर्ष :-

मैंने आपको इस लेख के द्वारा आपको बताया की दुनिया की 10 सबसे बड़ी और अमीर कम्पनी 2020 में कौन से कौन सी है

उम्मीद है की ये लेख आपको पसंद आई होगी वैसे तो बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनियाँ है जिन्हें मई यहाँ नहीं बता पाया आने वालों लेखो में मई उन सब के बारे में जरुर बताऊंगा.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads