दोस्तों, अक्सर मुझसे लोग पूछते हैं कि मैं Online Work करता हूँ तो मुझे पैसे कैसे मिलते हैं मतलब मेरे बैंक अकाउंट में कैसे आते हैं? जब मै उन्हे Paypal, Payoneer, Payza इत्यादि के बारे मे बताता हूँ तो उन्हे हैरानी होती है। कई बार तो वे लोग समझ भी नही पाते कि आखिर ये Paypal, Payza है क्या।
आज मैं आपलोगों को Paypal के बारे में बताउंगा, साथ ही उस पर अकाउंट बनाने के बारे में भी बताउंगा। आइये सबसे पहले जानते हैं कि
➤ Paypal क्या है?
➤ What is Paypal?
Paypal एक Online Payment System है। इसके जरिये हम पूरी दुनिया में कहीं भी ऑनलाइन पेमेन्ट Send कर सकते हैं और Receive भी कर सकते हैं। इसके लिए हमे Paypal की वेबसाईट पर अकाउंट बनाना होता है।
Paypal एक तरह से Currency Exchanger का भी काम करता है। मान लिजिए हमे डॉलर मे पेमेन्ट मिला और हमे उसे रूपये मे कन्वर्ट कराना है तो हम उस पेमेन्ट को अपने Paypal अकाउंट में मँगा सकते हैं और वहाँ से Paypal उसे रूपये में कन्वर्ट कर के हमारे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
➤ पेपल अकाउंट क्यूँ जरूरी है?
➤ Why a Paypal Account is Necessary?
वैसे देखा जाए तो Paypal अकाउंट जरूरी नही है लेकिन अगर आप ऑनलाइन वर्क करते हैं या दूसरे देशों में मौजूद कंपनियों से बिजनेस करते हैं तो वहाँ से हमे पेमेन्ट डॉलर या उस देश की करेंसी मे मिलता है जिसे वहाँ से डायरेक्ट हमारे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना आसान नही होता है।
वहीं अगर आप Paypal यूज करते हैं तो आपके मर्चेंट के लिए भी आपको पेमेन्ट करना आसान हो जाता है। वो आपके Paypal मे डॉलर मे पेमेन्ट ट्रांसफर कर देगा और वहाँ से आपके बैंक अकाउंट में रूपये मे पैसे आ जाएंगे।
एक लाइन में कहूँ तो अगर आप ऑनलाइन वर्क या विदेशी कंपनी के साथ बिजनेस कर रहे हैं तो आपका Paypal या वेसे ही किसी दूसरे ऑनलाइन Payment Processor Website पर आपका अकाउंट होना जरूरी है।
➤ Paypal पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए:-
➡ ई-मेल आइडी (Your E-Mail ID)
➡ आपका एड्रेस (Your Address)
➡ मोबाईल नम्बर (Your Mobile Number)
➡ बैंक अकाउंट (Your Bank Account)
➡ पैन कार्ड (Your PAN Card Number)
➡ डेबिट/क्रेडिट कार्ड (Your Debit/Credit)
➤ पेपल पर वेरीफाइड अकाउंट कैसे बनाएं?
➤ How to create a verified account on PayPal?
Step#1 सबसे पहले आप अपने ब्राउजर मे www.paypal.com ओपन करिये और Sign Up पर क्लिक करिये।
Step#2 अगर आप अपना खुद का वर्क करना चाहते हैं तो Individual सेलेक्ट करिये और Continue पर क्लिक कर दीजिए।
Step#3 अगले पेज पर अपना Country सेलेक्ट करिये और जिस ई-मेल आईडी अकाउंट बनाना चाहते हैं वो आईडी डालिये। उसके बाद पासवर्ड डालिए। पासवर्ड मे कम से कम एक नंबर, एक कैरेक्टर और एक सिम्बल जरूर होना चाहिए। अपना पासवर्ड दुबारा डालिए और Continue पर क्लिक कर दीजिए।
Step#4 अब अपना पर्सनल डिटेल भरिये।
- अपना First Name, Middle Name (अगर हो तो, नही है तो खाली छोड़ दीजिए) और अपना Last Name डालिए। (ध्यान रहे आपका नाम बिल्कुल वही होना चाहिए जैसा आपके पैन कार्ड पर लिखा है)
- अपना Date of Birth डालिए।
- अपना देश सेलेक्ट करिये।
- अपना एड्रेस डालिए। यहाँ आप अपना मकान नंबर डालिए।
- अपने मोहल्ले/कॉलोनी/एरिया का नाम डालिए।
- अपना सिटी/शहर का नाम डालिए।
- अपना राज्य सेलेक्ट करिये।
- अपने शहर/एरिया का Pincode डालिये।
- अपना मोबाईल नम्बर डालिये।
- Terms and Conditions पढकर "I Agree to receive..." बटन पर टिक कर दीजिए।
- Agree and Create Account पर क्लिक कर दीजिए।
Step#5 अगले पेज पर आपसे आपके डेबिट (एटीएम) कार्ड/क्रेडिट कार्ड का डिटेल मांगा जाएगा। जहाँ पर आपको:-
- पहले बॉक्स में अपने कार्ड के ऊपर लिखे नंबर डालने है।
- फिर दूसरे बॉक्स मे कार्ड पर ही लिखें हुए Expiry Date लिखना है।
- अब कार्ड के पीछे देखिये वहाँ cvv नंबर लिखा होगा, वो डालिए।
- अपना Billing एड्रेस सेलेक्ट करिये।
- Link Card पर क्लिक कर दीजिए।
अगर आप अपना कार्ड लिंक नही कराना चाहते हैं तो कार्ड की कोई डिटेल मत भरिये और "I"ll link my card later" पर क्लिक कर दीजिए।
Step#6 अब अगला पेज खुलेगा उसमे Go to Your Account पर क्लिक करिये।
Step#7 आपके सामने एक नोटिफिकेशन आ रहा होगा, वहाँ "To Receive paymets as..." पर क्लिक करिये।
Step#8 अब आपसे आपकी आइडेंटिटी कन्फर्म करने को कहा जाएगा। वहाँ Get Started पर क्लिक कर दीजिए।
Step#9 अगले पेज पर अपना First, Middle & Last Name भरिये। अपना एड्रेस सेलेक्ट करिये और अपना पैन कार्ड नम्बर डालिये। फिर Submit पर क्लिक कर दीजिए।
Step#10 अगले पेज पर Paypal पर अकाउंट बनाने का Purpose Code पूछा जाएगा। आप "Advertising and Market Research" सेलेक्ट कर लीजिए।
Step#11 अब आपसे बैंक अकाउंट Add करने को कहा जाएगा। Add पर क्लिक करते ही आप Login पेज पर पहुँच जाइएगा। वहाँ आप अपने Paypal ID जो आपका ई-मेल आईडी भी है, डालिए और पासवर्ड डालकर Login कर दीजिए।
Step#12 वहाँ लिंक पर क्लिक करिये। अगले पेज पर आपको आपका बैंक अकाउंट नम्बर और IFSC Code डालना है। अगर IFSC Code नही मालूम है तो "I don't have my IFSC Code" पर क्लिक करिये। Continue पर क्लिक करने से पहले ऊपर अपना नाम अच्छे से चेक कर लीजिए।
Step#13 अगले पेज पर आपको मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा कि आपके बैंक अकाउंट नम्बर कन्फर्म करने के लिए उसमे दो बार छोटे-छोटे अमाउंट डाले जाएंगे। आपको नीचे Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।
Step#14 अब आपका Paypal Account Ready हो चुका है। अब आप होम पेज पर जाइये और साइड मे दिये गए कन्फर्म ई-मेल एड्रेस पर क्लिक कर दीजिए।
Step#15 अब अपना ई-मेल आईडी ओपन करिये। वहाँ Paypal से एक मेल आया होगा जिसमे आपको ई-मेल आईडी कन्फर्म करने को कहा जाएगा। आपको कन्फर्म ई-मेल एड्रेस पर क्लिक कर देना है। आपका Paypal ID Verifiy हो जाएगा।
Step#16 अब आप कन्फर्म मोबाईल नम्बर पर क्लिक करिये। आपके मोबाईल नम्बर पर एक मैसेज आएगा जिसमे दिये गए कोड को Paypal मे डाल कर Validate पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपका Account verifiy हो चुका है। 2-3 दिनों मे Paypal आपका बैंक अकाउंट भी वेरीफाई कर लेगा। Paypal द्वारा आपके बैंक अकाउंट मे कितने पैसे डाले गए ये आपको अपने paypal अकाउंट मे बताना पड़ेगा। ऐसा करते ही आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
ये वेरीफिकेशन बहुत जरूरी है, बिना इसके आप न तो किसी को पेमेंट Send कर सकते हैं और न रिसीव कर सकते हैं।
उसके बाद आप चाहे तो Paypal की सेटिंग मे जाकर अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं या Security Question सेट कर सकते हैं जिससे पासवर्ड भुलने पर उसकी Recovery की जा सके।
उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट या ईमेल कर के हमें जरूर बताएँ। हमारे पोस्ट को अपने इनबॉक्स मे पढने के लिए हमें सब्सक्राईब जरूर करें। धन्यवाद!!
Subscribe Our Newsletter