Niche Websites क्या है? Niche Site बनाकर पैसे कैसे कमाए?
Edited on
2024-02-11T18:07:19Z
Websites बनाकर पैसा कमाना एक बहुत ही Popular और Proven, Online Earning Method है, क्योंकि इसमें आपको कम मेहनत और एक Particular Niche में ही Work करना होता है. Niche Website में Webmasters सिर्फ एक Spacial Topic पर ही Content Write करते हैं और उस पर Social Sharing और SEO करके Traffic लाकर अच्छा खासा Income करते हैं. Internet पर कई ऐसे लोग है जिन्होंने अपनी Niche WebSite को एक Income Generator Machine बना दिया है और वो इससे कम Work में 1500$+ Earn कर रहे हैं. ये थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन आज के Time में ये सबसे Profitable Business साबित हो रहा है,और आप भी इस तरह की Earning/कमाई आराम से कर सकते हैं. हालांकि Niche sites बनाना कोई Get Rich Quick Scheme नही है, और इसे बनाने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन अगर आप Hard Work करेंगे तो इससे आपको Passive Income होनी शुरू हो जाएगी. Niche Websites क्या होती हैं और आप एक Niche Website बनाकर आप कितना Earn/कमाई कर सकते हैं? ये कुछ सवाल है जिनका Answer/जवाब आपको इस Article में मिलेगा, इसके साथ-साथ हम आपको Good Niche Website को बनाने की जानकारी भी देंगे!
Niche Website क्या है?
एक Niche Websites एक Small सी Website होती है जो एक Spacial Subject पर Pointed होती है जो Targeted Audiences के लिए Use और रोचक दोनों विषय से Related सभी जानकारी Shere करती है. आज के Time में कई Bloggers इस तरह की Sites बनाकर Unlimited Earnings/कमाई कर रहे हैं. ये Websites उनके लिए Best होती है जिन्हें Specific Niche पर पकड़ होती है औऱ वो उसपर सबसे Best Article लिख सकते हो. ऐसे Websites आमतौर पर 100 या फिर 100+ Pages की होती हैं, इन Websites पर Specific Niche Related, Products को Sell करके औऱ Ads को लगाकर Earnings होती हैं. ऐसी Websites बनाने में बहुत फायदा है लेकिन आपको इसके लिए Starting में बहुत मेहनत करना पड़ सकता है क्योंकि Site को Rank होने में Time लगता है.
Niche Websites किन लोगों के लिए Best हैं?
1. जिन लोगों को किसी Specific Niche की बहुत गहरी जानकारी हो और उनके पास उस Niche Website में Rank करने की रणनीति हो.
2. जो लोग को लिखना, बात करना, किसी को समझाना और Podcast किसी एक Topic पर करने की Capacity/क्षमता रखते हैं.
Niche Websites बनाने के लिए क्या Requirements होती हैं?
1. Niche Websites बनाने के लिए आपके पास WordPress और SEO की Knowledge होना बहुत ही Important हैं, बिना इनके आपकी Niche Sites Successful नही हो सकते हैं.
2. Social Media, Advertisement इत्यादि का उपयोग कर Website को बढ़ावा देने की Capacity भी आपके पास होनी चाहिये.
Niche Website बनाने में कितना Time लगता है?
आप एक दिन के अंदर एक Niche Website को Start कर सकते हैं। लेकिन Niche Website के लिए Good Contents बनाने में आपको Time लग सकता है, अगर आप मेरा Advice माने तो 20+ Articles लिख लेने के बाद ही अपनी Niche Website Launch करें.
Niche Websites से आप कितनी Earning कर सकते हैं?
अब आप अपने Maximum Questions के जवाब जान चुके हैं, अब चलिये मैं आपको आपके उस सवाल का जवाब देता हूँ जिसका आप इन्तजार कर रहे होंगे, How Much You Can Make From Niche Websites? जी हां ये सबसे Hot Topic है. आमतौर पर एक Niche Website से 100$ Monthly Earn करने में कम से कम 3-6 Months लगते हैं, 1-2 Years में आप 1000$-3000$/Month आराम से Earn कर सकते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी Webmasters है जो अपनी Niche Site से 100$-150$ Earning के लिए Struggle कर रहे हैं वहीं कुछ Bloggers की Earning/कमाई - 0$ है. इसका मतलब यह है कि,अगर आप सही Niche Select करके ऐसी Site बनाते हैं जो आपके Readers को Benefit दे सके और High Traffic, Gain कर सके तो आप Easy से 1000$+ की Earning कर सकेंगे. In Facts, High Traffic Niche Websites से आप Unlimited Earning कर सकते हैं.
STARTER GUIDE TO CLEAR YOUR DOUBTS IN HINDI
What This All Means? इन सबका क्या मतलब है?
एक Niche Website से Passive Income करना बिल्कुल Possible है। कुछ Months के भीतर ही, आप आराम से अपनी Niche Site से 1000$+ की Earning कर सकते हैं. आपका Content जितना Unique और SEO Optimized होगा उतना ही आपके Site पर Search Traffic आएगा। चूंकि आप लगातार Useful Content, Publish करते है और सही Keyword Targeting करेंगे तो आपका Traffic भी Increase/ होगा और आपके Earning/कमाई Chances भी! जैसे-जैसे आपका Traffic Increase/ज्यादा होगा, वैसे आपकी Earning/कमाई भी Increase/ज्यादा होगी, और Loyal Users बढ़ेंगे जिससे आप Affiliate Marketing और अन्य Sources से भी Earning/कमाई कर सकेंगे!
What This All Doesn’t Mean? इन सबका क्या मतलब नही है?
एक Niche Website से Passive Income करना आसान नहीं है। ये ऐसा कुछ भी नहीं है कि बस आपने Site बनाया, 20-30 Article डाला और Passive Income शुरू, YOU NEED TO WORK HARD! Reality यह है कि अधिकतर Niche Website, Launch के पहले ही वर्ष (या यहां तक कि पहले कुछ महीनों!) के भीतर ही Fail/असफल हो जाती हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे, क्यों? इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उनसे Income नही होती हैं और Developer निराश हो जाते हैं। इससे Developer का सपना, आईडिया सब बिखर जाता है और वो अपनी Site को बंद कर देता है. जबकि उसी Site से उसे 8-12 महीने के बाद अच्छी Earning/कमाई हो सकती है. ऐसा मैंने खुद भी किया है और दूसरों को भी ऐसा ही करते देखा है. या तो वो Site बन्द कर देते हैं या फिर उसे Sell कर देते हैं. आपकी Niche Site, इसलिये भी Fail हो सकती हैं क्योंकि आपने High Competitive Niche, Choose किया है और अब आप उस पर Unique Content नही लिख पा रहे हैं, ऐसी सूरत में आपको एक Content Marketer और SEO Expert की जरूरत पड़ सकती है. एक Niche Website बनाना एक Hardworking/कठिन काम है, और इसे Maintain रखने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. Please, आप यह मत सोचो कि मैं आपको Discourage करने की कोशिश कर रहा हूं। बल्कि मैं खुद मानता हूँ कि इससे कम Time/समय में Passive Income Source बन सकता है, मैं आपको बस Facts/तथ्य बता रहा हूँ.
Personal Experience
मैं आपको अपना ही एक वाक्या बताता हूँ January 2018 में मैंने अपनी एक Bodybuilding Niche पर Hindi Site बनाई थी, मैंने उस पर 20-30 Article भी डाले, High Quality वाला Backlinks बनाया, DA PA DR UR सब Improve कर लिया, फिर मैंने Adsense के Monotize के लिए Apply किया लेकिन DISAPPROVE, मैंने दूसरी बार प्रयास किया, DISAPPROVED. अब तक मेरा काफी Expenses/खर्चा हो चुका था और Earning/कमाई 0$ थी, फिर मेरे Exams आ गए और मैंने उसे सिर्फ 11,500 रुपये में Sell कर दिया. अब मज़े की बात यह रही कि उस बन्दे ने सिर्फ 15 Days Work करके Adsense Approve करवा लिया औऱ अब वो 100-500$ Monthly Earn कर रहा है. ये मैं आप लोग को इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि मैं Patience का मतलब समझ चुका हूँ. Give Up कभी मत कीजिये और Hard Work करते रहिए, हो सकता है आपकी Site एक ही दिन में Viral हो जाये.
NEVER GIVE UP…….
आपको क्या क्या Effort करना होगा?
अपनी Niche Website बनाने के बाद आपको कुछ महीने तक Online ज्यादा रहना होगा. साथ ही आपको अपनी Website के लिए Content बनाना पड़ेगा या फिर Blog Posts भी लिखना ही होगा और समय-समय पर आपको Post करना होगा इससे New Users आपकी Site पर आएंगे. कम से कम हर दिन या हर दूसरे दिन लगभग एक या दो Post आपको जरूर लिखना होगा, इससे Search Engines आपकी website को Fastly Crwal करेंगे. इससे आपका User Base, Content Base दोनों बनेगा, और आपको लोग और Users उस Specifically Niche में एक Expert के रूप देखेंगे. हालांकि आपको ये सावधानी बरतनी होगी कि इस दौरान आप सिर्फ Unique और Quality Contents ही Post करें न कि Quantity के चक्कर में Copy Cat बन जाये. अपनी साइट पर लगातार New Traffic प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से Informative और Helpful Contents Post करना जारी रखें। New Readers को Site पर लाने के लिए आप, Twitter, Facebook, Quora, Instagram, etc. जैसे विभिन्न Social Media Networks पर अपनी Niche Website को Promote करें। साथ ही, अपने Niche के Under, अन्य साइटों पर Guest Posting आपकी साइट पर New Readers को आकर्षित करने का एक शानदार तरीका है। इसके अलावा इससे आपको Backlinks भी मिलेंगे. In Short, आपको शुरुआत में बहुत Work करना होगा! क्योंकि यही शुरुआती Hard Work आपको बाद में बहुत Benefit देगा. परिश्रम सफलता की कुंजी है, और जितना ज्यादा आप आज मेहनत करेंगे उतना ही बेहतर आपका कल होगा. लगभग यही Niche Websites के लिए Apply होता है, आप अगर Hard Work करेंगे तो कुछ Time बाद आपको हर Months अच्छा Passive Income मिलेगा.
Niche Website से Earning कैसे करें?
QUICK STEPS TO START YOUR NICHE WEBSITE IN HINDI
अब जैसा कि हमने Niche Websites के बारे में काफी बातें कर चुके हैं लेकिन आप इसको Start कैसे करेंगे? नीचे हम आपको कुछ QUICK STEPS बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी Niche Website को Start कर सकेंगे
STEP 1 - कोई अच्छा सा Domain Name और कोई Low Cast WebHosting Buy कीजिये. यहां WebHosting इसलिए जरूरी है क्योंकि आपको अपनी Niche Website को WordPress पर बनानी होगी.
STEP 2 - उसके बाद आपको अपनी Site के लिए कोई अच्छी सी Theme चाहिए. मेरे ख्याल से, Genesis FrameWork आपके लिए Best Theme साबित होगी.
STEP 3 - Site Setup के बाद आपको Eye Catching Contents लिखने होंगे जो कि आपके Readers के लिए Beneficial साबित हो सके. Content का Ideas के लिए आप QUORA का Use कीजिये. यहाँ से आपको Best Content का Ideas मिल जाएंगे.
STEP 4 - Content Creation के बाद आपको Promotion भी करना होगा इसके लिए आप Social Media Networks का उपयोग कर सकते हैं.
STEP 5 - एक बार जब आपके पास सब कुछ हो, तो अब आपको संकोच न करें!! अब प्रतीक्षा करने से आपको कुछ भी नहीं मिलेगा, इसलिए नई Content Publish करना और अपनी साइट पर Traffic प्राप्त करना शुरू करें। यह एक बड़ा कदम है, और यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप जितने जल्दी Content Produce करेंगे उतने जल्दी आपकी Income होनी शुरू हो जाएगी.
Niche Website को Monetize कैसे करें?
आप अपने Niche Site को नीचे बताये गए तरीको द्वारा Monetize कर सकते हैं~
1.Affiliate Marketing
2.Placing Ads Or Adsense
3.Sponsored Posts
4.Selling Digital Or Physical Products. Niche Website को Monetize कैसे करें? आप अपने Niche Site को
QUICK TIPS TO BOOST YOUR NICHE WEBSITE IN HINDI
1. बेहतर होगा, अगर आप अपने Name के Subdomains पर कई सारी Niche Website बना सकते हैं.
For Example, helth.advicesagar.com, shop.advicesagar.com Etc.
2. Niche Website शुरू करने से पहले आपको नीचे बताये Question को एक बार जरूर सोचना चाहिए, इससे आपको काफी मदद मिलेगी.
आपके Niche Website पर Audiences का Size क्या है?
आपके Audiences, Niche Related Products को खरीदने पर पैसे खर्च कर सकते हैं?
क्या आपकी साइट पर कोई Product उपलब्ध हैं?
आप उस Niche में Affiliate से Income कर सकेंगे?
क्या आपके पास Promotion और Website Set Up करने के लिए Required Budget हैं?
3. 1000 शब्दों के साथ Filled Contents के कम से कम 10 Articles बनाएं जो आपके Targeted Audiences के लिए Useful साबित हो सके.
4. कम से कम 2 Niche Related Affiliate Programs के लिए Sign Up करें जो 50% से अधिक कमीशन के साथ आपके Niche से संबंधित Products की पेशकश करते हैं।
5. Keyword Research करें और कम से कम 15-20 विशिष्ट Keyword Search खोजें और अपनी साइट को उनके लिए रैंक करने का प्रयास करें।
6. अपने Niche में पहले से मौजूद ब्लॉग के मालिकों के साथ नेटवर्क बनाने का प्रयास करें और Guest Blogging के अवसर ढूंढें।
7.SEO, Forum Marketing, Social Media और Paid Promotion करके अपनी Website पर अधिक Visitors को लाये.
Conclusion
एक Niche Website से Passive Income Source बनाना बिल्कुल संभव है। एक बार जब आप अपने Targeted Readers का ध्यान अपने Niche Website पर Social Sharing, Search Engine के Through ले आएंगे, तो आपके Site पर ज्यादा Traffic आएगा और आप Earning करने में समर्थ होंगे और इस प्रकार ऊपर बताये गए तरीको से आप अपनी Earning Boost कर सकेंगे. कुछ महीनों के अंदर, आप अपनी Niche Website से 100 से लेकर 1000 डॉलर तक आराम कमाई कर सकते हैं! अगर आप Hard Work करेंगे तो एक न एक दिन आप 5 Figure तक कमाई कर सकेंगे