MSME Loan Scheme in Hindi मैं आपको बताऊंगा की किस तरह आप भारत सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना के द्वारा आप अपने स्टार्टअप या बिज़नेस के लिए बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं
MSME क्या है?
सभी तरह की सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस या कंपनी MSME के अंतर्गत आते हैं
हमारे देश की अर्थव्यवस्था में लगभग 45% अर्थव्यवस्था एमएसएमई सेक्स्टर का योगदान है.
MSME लोन फुल फॉर्म (MSME Loan Full Form)
MSME का पूरा मतलब Micro Small Medium Enterprise होता है हम हिंदी में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग कहते हैं
एमएसएमई को तीन भागों में बाँटा गया है
सूक्ष्म उद्योग ( Micro Company’s )
ऐसी कंपनियां जिसमें 1 करोड़ तक का इन्वेस्ट किया गया हो और उसका टर्नओवर 5 करोड़ तक का हो ऐसी कंपनियां सूक्ष्म उद्योग के अंतर्गत आती है
लघु उद्योग स्मॉल ( Small Company’s )
ऐसी कंपनियां जिसमें इन्वेस्टमेंट 10 करोड़ तक किया गया हो और उसका टर्नओवर 50 करोड़ तक का हो ऐसी कंपनियां लघु उद्योग के अंतर्गत आती हैं
मध्यम उद्योग ( Medium Company’s )
ऐसी कंपनियां जिसमें 20 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट किया गया हो और उनका टर्नओवर 100 करोड़ तक हो ऐसी कंपनियां मध्यम उद्योग के अंतर्गत आती हैं
MSME में रजिस्टर्ड होने के फायदे
- 1 साल तक आपको कोई EMI नहीं देनी पड़ेगी
- आपकी कंपनी जिन कंपनियों को अपना उत्पाद या सर्विस बेच रहे हैं वह कंपनियां अगर आपको 45 दिनों तक आपके उत्पाद या सर्विस का पेमेंट नहीं देते हैं तब उन्हें ब्याज समेत वह रकम आपको चुकानी पड़ेगी
- एमएसएमई के अंतर्गत आपको इलेक्ट्रिसिटी में सब्सिडी मिलती है आप इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट मैं इस सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं
- ट्रेडमार्क और ISO सर्टिफ़िकेट के आवेदन में भी आपको सब्सिडी मिलती है
MSME लोन कैसे मिलेगा
- लोन लेने क लिए आपको MSME के पोर्टल में जाना होगा
- वह सभी जरूरी फॉर्म को भरना होगा
- सरकार के तरफ से आपको संपर्क किया जायेगा आगे की कार्यवाही के लिए
MSME लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है
- KYC डॉक्यूमेंट
- बैंक का स्टेटमेंट
- आपके बिज़नेस स्टार्टअप से जुड़ी सभी डिटेल्स
बैंक जो MSME लोन के अंतर्गत आते हैं
- आंध्र बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- एसबीआई
- इंडियन बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- यूको बैंक
- सिंडिकेट बैंक
निष्कर्ष :-
अगर आपका कोई स्टार्टअप या बिज़नेस है जिसे आप पहले से करते आ रहे हैं उसके लिए MSME लोन बहुत ही फ़ायदेमंद है
MSME loan scheme in hindi लेख के द्वारा मैंने आपको बताने का प्रयास किया है की कैसे आप MSME loan ले सकतें है और इसे लेने के लिए क्या क्या आवश्यक है
MSME की ऑनलाइन पोर्टल https://msme.gov.in में जाकर आप अपने लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने बिज़नेस को और भी मजबूत कर सकते हैं.उम्मीद है की ये लेख आपको पसंद आई होगी.
Tags Business StartUpSubscribe Our Newsletter