Recent in Fashion

Best Seller Books

LED लाइट बिजनेस प्लान हिंदी में | LED Light Business Plan in Hindi

 LED लाइट बिजनेस प्लान हिंदी में | LED light business plan in Hindi इस लेख के द्वारा मै आपको बताऊंगा की किस तरह आप LED Light  बिज़नेस कर सकते है,


क्या क्या जरूरी सामान या मशीनरी होती है जो की इस बिज़नेस को करने में जरुरत पड़ती है साथ ही हम ये भी जानेंगे की कोशिश करेंगे की  इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कितना स्थान और कितने लोगो की जरुरत साथ ही  इस काम को शुरू करने के लिए कितने पैसो और जरूरी लाइसेंस की जरुरत पड़ती है.

एलईडी लाइट बिजनेस प्लान इन हिंदी (LED light business plan in Hindi)

LED light का मतलब होता है Light Emitting Diode,आज के समय में एलईडी लाइट LED Light  का  उपयोग काफी हो रहा है

अगर हम देखे तो बाजार में एलईडी लाइट हर एक रंग में मिलती है

बाजार में एलईडी लाइट की मांग बढ़ने के कारण सरकार भी इस बिज़नेस को करने के लिए अपने स्तर पर लोगो को प्रोत्साहित  कर रही है

सरकार के द्वारा इस व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उजाला योजना नाम की एक योजना भी लागु की गयी है 

एलईडी लाइट बहुत ही कम वोल्टेज में अधिक प्रकाश करती है जिसके कारण साधारण  सीएफएल लाइट्स की तुलना  में इसमें  बिजली की खपत भी कम होती है और दाम भी कम है 

इन्हीं सब कारणों से बाजार में एलईडी लाइट की मांग बीते कुछ सालों में  काफी बड़ी है आइए जानते हैं विस्तार से LED लाइट बिज़नेस प्लान हिंदी में.

टाइप्स ऑफ एलईडी लाइट (Types of LED lights)

LED लाइट इनडोर और आउटडोर दोनों जगह पर इस्तेमाल होती है, LED लाइट के प्रकार जोकि निम्नलिखित है 

  1. Panel Light (पैनल लाइट)
  2. Surface light( सरफेस लाइट) 
  3. Flood light (फ्लड लाइट)
  4. Street light (स्ट्रीट लाइट)
  5. COB light (सी ओ बी लाइट) 
  6. Tublight (ट्यूबलाइट)

लेड बल्ब Raw मटेरियल (LED bulb Raw materials)

LED लाइट बिजनेस को करने के लिए आपको कुछ रॉ मैटेरियल्स की जरुरत पड़ेगी

जिनके द्वारा आप लेड बल्ब लाइट को बना सकते है  जो की निम्नलिखित है

  1. Aluminum casting frame (अल्मुनिआम कास्टिंग फ्रेम)
  2. PCB plate (पि सी बी प्लेट)
  3. Plastic housing (प्लास्टिक हाउसिंग)
  4. LED chip (एल इ डी चिप)
  5. heat sink compound (हीट सिंक कंपाउंड)
  6. Reflector plastic Glass (रिफ्लेक्टर प्लास्टिक गिलास)
  7. Connecting wires (कनेक्टिंग वायर्स)
  8. Soldering flux (सोल्डरिंग फ्लक्स)

इन सब रॉ मैटेरियल के अलावा एलईडी बल्ब बनाने में उपयोग होने वाली पीसीबी अलग-अलग प्रोडक्ट के अनुसार अलग अलग  वाट  की हो सकती है.

मशीनरी (Machinery)

LED लाइट बिजनेस करने के लिए कई सारी मशीनों की आवश्यकता होती है जोकि निम्नलिखित है

  1. Laser printing machine (लेज़र प्रिंटिंग मशीन)
  2. LED PCB assembly machine (एल इ डी पि सी बी मशीन)
  3. LED light assembly machine एल इ डी लाइट असेंबली मशीन
  4. LED re flow (एल इ डी रेफ्लो)
  5. digital multi meter (डिजिटल मल्टीमीटर)
  6. Tester(टेस्टर)
  7. Sealing machine(सीलिंग मशीन)
  8. LCR meter (एल सी आर मीटर)
  9. Small drilling machine (स्माल ड्रिलिंग मशीन)
  10. Lux Meter (लक्स मीटर)

LED लाइट बिजनेस करने के लिए उपयुक्त स्थान

इस बिज़नेस को आप छोटे स्तर  पर भी शुरू कर सकते है जो की एक कमरे से भी शुरू किया जा सकता है

लेकिन अगर आप इसे बड़े स्तर पर करना चाहते है तब 500 से लेकर 5000 स्क्वायर फीट एरिया तक का इस्तेमाल कर सकतें है.

उपयुक्त स्थान का चयन आपकी प्रोडक्शन और इन्वेस्टमेंट पर निर्भर करेगा 

बिजली की खपत (Electricity requirement)

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको 10 KW तक की बिजली की जरुरत पड़ेगी.

काम करने वालें लोगों की संख्या(Manpower) 

इस बिज़नस  में आपको शुरुवाती चरणों में 10 से लेकर 15 लोगों की जरुरत पड़ेगी

जो की बाद में चलकर आपकी प्रोडक्शन के अनुसार बढ़ भी सकती है.

पैसे का खर्च (Investment)

किसी भी ब्यापार को शुरू करने से पहले उसमे लगने वाले इन्वेस्टमेंट के बारे में जानना बहुत ही जरुरी होता है,

एल इ डी के बिज़नस में होने वाले इन्वेस्टमेंट को आप दो तरह से देख सकते है,

एल इ डी असेम्बलिंग मैन्युअल मशीनों के साथ 2 से 5 लाख तक के खर्चे में आप शुरू कर सकते है 

वही 15 से 25 लाख तक के खर्चे में आटोमेटिक एल इ डी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आसानी से शुरू कर सकतें है.

लाइसेंस की जरुरत (license)

एल इ डी के बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जो की निम्नलिखित है

  1. जी एस टी रजिस्ट्रेशन 
  2. फैक्ट्री लाइसेंस 
  3. रिलेटेड टैक्स लाइसेंस 
  4. लेबर डिपार्टमेंट फैक्ट्री लाइसेंस 
  5. ट्रेड रजिस्ट्रेशन 

LED बल्ब बनाने का सामान कहाँ मिलता है?

आप एल इ डी बनाने का सामान किसी थोक इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार जो की आप के घर या कारखाने के पास  हो वहां  से ले सकते है

या फिर इन सब सामानों को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है

ऐसे अनेक साईट गूगल पर उपलब्ध है जहाँ से आप इन सामानों को खरीद सकते है.

सरकारी योजनाये 

आज हमारा हर गावं उज्वलित होने को तत्पर है

आप भी इस बिज़नस को अपना कर आपना और देश का भविष्य उज्वल कर सकतें है,

भारत सरकार के द्वारा एल इ डी बल्ब लाइट्स व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उजाला योजना शुरू की गयी है

जिसके द्वारा आप लेड बल्ब मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनिंग और इस व्यवसाय को करने के लिए लोन ले सकते है

निचे मै सरकार द्वारा जारी  किये गए ऑनलाइन पोर्टल का नाम लिख रहा हूँ जहाँ  से आप इस व्यवसाय को करने की पूरी जानकारी ले सकते है.

निष्कर्ष :-

LED लाइट बिज़नेस प्लान हिंदी में |LED light business plan in Hindi इस लेख के माध्यम से मैंने आपको ये बताने का प्रयास किया है की किस तरह आप इसका बिज़नेस कर सकते है उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आया होगा. 

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads