Hello Everyone, कैसे हो आप मैं उम्मीद करता हूँ की आप अच्छे ही होंगे क्या आप Google Adsense के बारे में जानते है,अगर नही तो ध्यान से पढ़िए आज का टॉपिक यही है
आपने यह नाम बहुत लोगों से सुना होगा जब हम लोग Blogging या कोई और Online Work करते हैं, तो हमारा यही Purposes होता है कि हम उससे पैसे कमाएं और यह कोई बड़ी बात नहीं है हर कोई इंटरनेट से पैसे कमा सकता है, पर उसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करनी होगी और थोड़ा धैर्य रखना होगा।
जब हम इंटरनेट पर कोई Website या Blog बना लेते हैं तो ही हमारी इनकम नहीं शुरू हो जाती है हमें कठिन परिश्रम करना पड़ता है और आपको तो पता ही होगा कि बिना मेहनत ना किसी को कुछ मिला है और ना ही शायद मिलेगा इसलिए हमेशा अपने काम को लेकर थोड़ा Serious रहना जरूरी होता है।
हमारे Blog बना लेने के बाद ही वहां से पैसे नहीं आने लगते हैं, हमें अपने Blog को उस लायक तैयार करना पड़ता है अपने Blog में Advertise करना पड़ता है।
हम जिसका भी Ads अपने Blog या Website में करते हैं वह उसके लिए हमें पैसे देता है और Google Adsense एक Ads कंपनी है जिसके जरिए हम अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
तो आइए जानते हैं Google Adsense के बारे में डिटेल में -
Google Adsense क्या है ?
यह Google का ही एक प्रोडक्ट है जो हमारी Website या Blog पर Text, Image या Video के Ads दिखाता है और फिर उसका पैसा हमें देता है लगभग 90% Blogger इसी पर Depend करते हैं।
अगर आपका भी Adsense अकाउंट Approve है तो आप भी अपनी Blog पर Ads लगाकर Income कर सकते हो।
यह दो तरीके से इनकम कराता है
Impressions
यह रोज आपके Ads कितनी बार देखे गए हैं उसके हिसाब से पैसे देता है और आप यह समझ लो कि 1000 व्यू पर $1 पर करता है।
Clicks
यह डिपेंड करता है कि आपके Ads पर कितनी बार Click हुआ और यह उसके हिसाब से पैसे देता है।
एक बार आपका Adsense अकाउंट Approve हो जाए तो आप अपने Blog या Website पर इंहें अपना मनपसंद Look दे सकते हैं, और यह कहां पर दिखेगे आप यह भी Decide कर सकते हो।
और जब Visitor आपके Blog या Website पर विजिट करेंगे और Ads देखेंगे और क्लिक करेंगे तो आपकी Earning बढ़ती जाती है। और 100 डॉलर या उससे ज्यादा होने पर आप इसे Cheque किया डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर कर के अपना पेमेंट ले सकते हैं।
यह सिर्फ Blog या Website पर ही नहीं बल्कि यह YouTube पर भी काम करता है लोग ज्यादातर कुछ पढ़ने से अच्छा वीडियो देखना पसंद करते हैं, और इसीलिए शायद YouTube विश्व की तीसरी सबसे ज़्यादा पॉपुलर वेबसाइट है।
आपने देखा होगा जब हम YouTube पर वीडियो देखते हैं तो कुछ वीडियो पर हमें 5 से 15 सेकंड तक के Ads देखने को मिलते हैं जबकि यह सब वीडियो में नहीं दिखते है, यह और कुछ नहीं बल्कि Google Adsense के ही Ads होते हैं।
अगर हमारे Blog पर ज्यादा Visitor नहीं आ रहे तो आप यह बिल्कुल मत सोचिए कि Adsense एक डाल कर कोई फायदा नहीं होगा और यह कभी मत सोचना कि कम विजिटर वाले Blog पर Google Adsense अकाउंट का Approve नहीं होता है यह बहुत ही अच्छा Advertise Network है।
जिसमें हम बहुत ही कम Visitor पर भी अपना अकाउंट Approve करा सकते हैं बस इसके लिए हमें कुछ शर्ते पूरी करनी होती है। और शायद यह इसीलिए इतना पॉपुलर भी है।
Google Adsense कैसे काम करता है ?
इसकी भाषा में जो लोग यानी हम अपनी Website पर Ads डालते हैं तो यह हमें Publisher कहता है और जिसका Ads हम अपने Blog पर डालते हैं वह Advertiser होता है।
उदाहरण के लिए जैसे हम अपने Blog पर Jio Money का Ads डाल रहे हैं तो इसका मतलब यह Advertiser है हमें अपने Blog पर जिस भी कंपनी का ऐड दिखाना होता है हम उससे डायरेक्ट बात तो कर नहीं सकते इसलिए क्योंकि हम किन किन कंपनियों से बात करके यह पूछेंगे कि क्या आप अपने Product को World में Promote कराना चाहते हैं।
तो इसी सब को ध्यान में रखकर Google ने अपना एक Google Adwords नाम से एक Product लांच किया जिसमें जितनी बड़ी बड़ी कंपनियां हैं वह रजिस्टर करके अपना Product प्रमोट करते हैं।
और जिस भी कंपनी को प्रमोट कराना होता है वह यहीं पर रजिस्टर होकर कराते हैं और यही Ads हमें Google Adsense के द्वारा मिलते हैं। और यह हमें हमारे Interest Based Ads दिखाता है।
जैसे की हमने Google पर सर्च किया कि Amazon पर Redmi Y1 का Price क्या है तो हमने यह सर्च किया तो यह डाटा हमारे ब्राउज़र में Save होता रहता है और जब हम कोई अगला वेब पेज विजिट करते हैं जिस पर कि एडसेंस Ads लगा हो तो यह हमें Amazon और Redmi Y1 से रिलेटेड ही Ads ही दिखाएगा।
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट में जाना गूगल ऐडसेंस क्या है और एक काम कैसे करता है, अगर आपको कही पर भी कोई भी Confusion है तो आप Comment करके पूछ सकते है। कैसी लगी यह पोस्ट Comment करके जरूर बताना।
डेली अपडेट पाने के लिए हमारा न्यूज़ लेटर Subscribe कीजिये।
आप हमें Social Media पर भी Follow कर सकते है।
Tags
AdSense
Useful-Info
Subscribe Our Newsletter