Recent in Fashion

Best Seller Books

वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बेस्ट वेब होस्टिंग (Best Web Hosting for WordPress Blog)

वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए सबसे अच्छा वेब होस्टिंग वेबसाइट के बारे में जानकारी


जैसा की हम जानते हैं कि जब भी हम कोई ब्लॉग बनाना शुरू करते हैं। तो उसके लिए हमें एक डोमेन नाम (यानि .com .in .net आदि) और वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। अगर आप ब्लॉग बनाने जा रहे हैं तो ब्लॉग के लिए सही वेब होस्टिंग लेना बहुत ही जरूरी है।

वैसे देखा जाए तो आज के समय में बहुत से वेब होस्टिंग कंपनियां हैं। लेकिन उनमें से सबसे अच्छा सर्विस कौन सी कंपनी प्रदान कर रही है। इस बारे में हमें जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि एक अच्छा वेब होस्टिंग सरवर हमारी वेबसाइट को हमेशा ऑनलाइन रखता है और हैकिंग से भी बचाता है। ज्यातर प्रोफेशनल ब्लॉगर अपना ब्लॉग ब्लूहोस्ट पे होस्ट करते हैं।

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग के बारे में।


दोस्तों अगर आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाने जा रहे हैं। तो उसके लिए ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग सबसे अच्छा रहेगा। क्योंकि वर्डप्रेस के डेवलपर्स का मानना है कि ब्लूहोस्ट वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए सबसे अच्छा है। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि ब्लू होस्ट वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए सबसे ज्यादा अच्छा और सेफ रहेगा।

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग लेने के फायदे।


दोस्तों अगर आप अपना ब्लॉग ब्लूहोस्ट पर होस्ट करते हैं। तो आपको इन चीजों का फायदा मिलेगा। आपकी वेबसाइट हमेशा ऑनलाइन रहेगी। आपकी वेबसाइट हैकरो से सुरक्षित रहेगी। वर्डप्रेस ब्लॉग को आप आसानी से ब्लूहोस्ट के सर्वर में चला सकते हैं। आपको कस्टमर केयर का 24x7 hours सहयोग मिलेगा।  आपकी वेबसाइट काफी फास्ट लोड होगी। होस्टिंग खरीदते समय आपको फ्री में एक डोमेन नाम मिलेगा। आपको डोमेन नाम खरीदने की जरूरत नहीं है।

ब्लूहोस्ट पे वेब होस्टिंग कैसे खरीदते हैं?

सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे (CLICK HERE).

लिंक पे क्लिक करने के बाद। नीचे फोटो में दिखाए गए बटन (get started now) पर क्लिक करे। 

क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आप इनमें से किसी भी प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं। 

अगर आपके पास पहले से ही डोमेन नाम है तो (I have a domain name) में इंटर करे। अगर आपके पास डोमेन नाम नही है तो आप न्यू डोमेन नाम में available डोमेन नाम ले सकते हैं जो कि पूरी तरह से फ्री है।

डोमेन नाम भरने के बाद next बटन पर क्लिक करने पर आपको आगे एक फॉर्म खुलेगा जिसको आपको अच्छे से भरना होगा।

पेमेंट ऑप्शन में आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेपाल  और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करना होगा। Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने ईमेल ID को वेरीफाई करना होगा। ब्लूहोस्ट द्वारा एक मेल आपके ईमेल ID पे भेजा गया होगा। उसी मेल को ओपन करके वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने पर आपका ब्लूहोस्ट अकाउंट activate हो जाएगा। 


दोस्तों! ब्लूहोस्ट एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है। और आप बेफिक्र होकर यहां से होस्टिंग खरीद सकते हैं। ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग से जुड़ी अगर किसी प्रकार का प्रॉब्लम है। तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

  1. Related Post :

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads