Recent in Fashion

Best Seller Books

Best Law Investment Business Ideas in Hindi

हम Business तो करना चाहते हे लेकिन उसमे पहला सवाल “कौन सा बिज़नस करू?” answer-Law Investment Business Ideas जो आपको यहां मिलेंगे, दूसरा सवाल “इसके लिए पैसे कहासे लाऊ ? वह आपको ही सोचना होगा.



लेकिन ऐसे काफी व्यवसाय हे जो कम पैसे में हो शकते हे लेकिन इसके विषय में हमको ज्यादा जानकारी नही होती हे और हम बिज़नस तो करना चाहते हे लेकिन जानकारी के आभाव के कारण नही कर पाते.



अगर हम Business करना चाहते हे तो ऐसे कई बेसिक सवाल हे जिसकी हमे information होनी चाहिए जैसे की आपकी योग्यता किसमे हे,आप कौन सा बिज़नस करना चाहते हे,यदि आप कोई चीज बनाना चाहते हे तो उसके लिए रॉ-मैटेरियल्स कहासे खरीदेंगे और वह माल तैयार होनेके बाद उसे कहा बेचेंगे.

ऐसे कई बिज़नस हे जो आप कम पैसो से घर बैठे और थोड़ी जगह में शुरू कर शकते हो और महीने में 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक पैसे कमा शकते हे.

Best Law Investment Business Ideas
1) टेलकम पाउडर
टेलकम पाउडर का उपयोग हरेक घरमे होता हे,फिर वह चाहे गरीब हो या अमीर,इसका उपयोग छोटे से लेकर बड़े सब लोग करते हे और इसका उपयोग हरेक मौसम में होता हे,टेलकम पावडर बनानेके लिए जो भी रॉ मटेरियल उपयोग होता हे उसमे खुसबू मिक्स कर इसे बना शकते हे,और एक अच्छे से डब्बे में पैक कर हम इसे market में बेच शकते हे,लेकिन टेलकम पाउडर बनानेसे पहले आपको Drug and Cosmetic Act 1940 के तहत permission लेनी पड़ेगी,आप किसी specialist की service लेकर talcum powder की special formula भी बना शकते हे.




Talcum Powder का बड़े पैमाने पर उपयोग होता हे,आपको talcum powder हर जगह मिल जायेगा फिर चाहे वह रासन की दुकान,छोटा मोल,कॉस्मेटिक शॉप,Beauty Parlor,Saloon,Medical Stores क्यों न हो,आप इसे door to door भी बेच शकते हे.

आपको जो flavor का Talcum Powder बनाना होगा उस हिसाब से फुल की खुसबू(स्प्रे या लिक्विड के रुपमे) टिटेनियम डाइऑक्साइड,जिंक ऑक्साइड,कैल्शियम कार्बोनेट,शॉप स्टोन का उपयोग होगा.

इसके उत्पादन के लिए आटोमेटिक ग्राइंडर,फ़िल्टर,पैकिंग मशीन,मिक्सर,लेबलिंग मशीन चाहिए.

Law Investment Business Ideas

2) बटन
बटन की जरुर हर किसीके कपडेमे पड़ती हे फिर चाहे वह बच्चा,लड़का,लडकी या बूढ़े होंगे,इसकी मांग हरेक जगह होती हे जैसे Retail,जो रेडीमेड कपड़े बनाती हे वह कंपनिया में,आप चाहो तो इसे एक्सपोर्ट भी कर शकते हे,आप प्लास्टिक या नायलोन के बटन बना शकते हे.

आप बटन को सिलाई का काम करनेवाले कारीगर,रेडीमेड गारमेंट कंपनी,Fashion House,Fashion Designers,और घर घर में बटन बेच शकते हे.



बटन बनानेके लिए नायलोन,एक्रेलिक,प्लास्टिक की कलर फुल गोलिया,पोलिएस्ट,रेडीमेड शीट्स,PVC Resign,पेराफिन हुक्स,फिलेर्स,plastisizer,स्तेलिज़ेर की जरुर पड़ती हे.

बटन बनानेके लिए मल्टी मॉडल्स,ड्रिलिंग मशीन,इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन,हैंड मोल्डेड मशीन,और Maintenance Machinery की जरुर पड़ती हे.

Law Investment Business Ideas

3) Drinking Water
Packaged Water की demand बहुत ज्यादा हे,प्यास हर किसीको लगती हे और फिर हम बाहर होंगे,मुसाफ़री पर होंगे तो हमे पानी तो खरीदकर ही पीना पड़ेगा,आज कल तो लोग घर पर भी mineral bottle मंगवाते हे,और वह पानी पीते हे,शादी,ऑफिस,दूकान हर जगह mineral water ही लोग पीते हे,इसलिए इसकी demand भी ज्यादा हे,यदि आप इसमें एक बार पैसे invest करोगे तो आपको इसकी कमाई जिन्दगी भर मिल शकती हे but इसमें आपको कुछ Standars को follow करना होगा.

इसमें रॉ-मटेरियल के तोर पर पानी(बोरवेल,कुवे से आप पानी प्राप्त कर शकते हे),प्लास्टिक की ट्रांसपेरेंट बोतल,केन और आपकी company का label.

Mineral Water के लिए RO,Machine,कार्बन फ़िल्टर,सेंड फ़िल्टर,सोप्तनर,Bottle Packing Machine, और सब मेर्सिबल पंप जैसी machinery का उपयोग होगा.


 
आपको business ही करना हे और आपके पास इसके विषय में ज्यादा knowledge नही हे,और आप knowledge हासिल करना चाहते हे,और इसके लिए आप छोटा मोटा खर्च करनेके लिए भी तैयार हे तो आप 200startupindia.com से 200 सफल व्यवसाय गाइड(200 Small Business Guide) 999/- रूपये में खरीद शकते हे,इसमें business से जुडी सारी बाते हे जैसे व्यवसाय कैसे करना,उसमे कितना इन्वेसेट होगा,कितने वर्कर लगेंगे,कितनी चीजे लगेंगी,Finance कौन सी Bank करेगी,Profit कितना होगा,केंद्र और राज्य सरकार की कौन कौन सी योजनाये हे,licence,trademark बनवाना इन सब की सम्पूर्ण जानकारी हे, और हां इसके साथ 850/- रुपयेकी रॉ मटेरियल book भी free दी जा रही हे जिसमे रॉ मटेरियल कहासे खरीदना बेचना,बिज़नस के लिए जो आपको सामान की जरुर पड़ेगी वह आपको कहासे मिलेगा,उनके नाम,address,websites,mobile-landline number इन सब की जानकारी दी गई हे.

यहां कुछ “Law Investment Business Ideas” दिए हुए हे जिसमेसे आप प्रेरणा ले शकते हे,और अपना खुदका व्यवसाय करनेके बारेमे सोच शकते हे,लेकिन कुछ भी करनेसे पहले उस चीज की पूरी जानकारी ले लेना आवश्यक हे.


 
“यदि आपको लगता हे की इस Post से आपको कुछ शीखनेको मिला और आप इस Information को सिर्फ अपने पास सिमित न रख किसी दूसरे की Help भी करना चाहते हे तो Please इसे दूसरे लोगो के साथ Share जरूर करे!”


Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads