Recent in Fashion

Best Seller Books

6 Things about Popular Hindi Blogs in Hindi

मेने बहुत सारे हिंदी ब्लॉगर के Popular Hindi Blogs  पढ़े है , और में हमेशा  उन Blogs  में से कुछ अच्छा ढूंढने  की कोशिश करता हु, जैसे की ये इतने Popular क्यों हुवे है, मतलब की इन्होने ये Blog किस तरह से लिखा है, ये ब्लॉग किस तरह से अगल और पॉपुलर है बाकि सब हिंदी ब्लोग्स से, किस तरह की Image  सेलेक्ट की है , ये Popular Hindi Blogs की इनफार्मेशन क्या सचमुच लोगो को काम की लग रही है, Seo किया हुवा है की नहीं, तो मेने ये सब बाते ढूंढते हुवे ये निचे के 6 Points निकाले है जिससे हर किसीको अपना ब्लॉग लिखते समय ध्यान रखना है, जिससे की आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करे और वो भी दूसरे Popular Hindi Blogs की तरह Popular हो.

Popular Hindi Blogs का विषय (Blog Topic)

Popular Hindi Blogs में मेने एक चीज नोटिस की है की उनके Blogs का Topic हमेशा नया और Different होता है, मतलब की आप लोगो जो Blogs वो पढ़ने दे रहे हो वो नया और जुदा है दूसरी हिंदी ब्लॉगिंग साइट्स से.

आज कल मेने देखा दिन भर दिन बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग में आ रहे है, वो सब एक ही टॉपिक पे ब्लोग्स लिख रहे है , मतलब की आप अगर गूगल सर्च में जाके देखोगे तो आपको एक ही टॉपिक पे कुछ ५० से १०० ब्लोग्स मिल जाएंगे और फिर सबकी Complain रहती है की मुझे ट्रैफिक नहीं मिल रहा.

तो कोई भी हिंदी ब्लॉगर के लिए ये बहुत ही जरुरी है उनके Blogs का Topic नया और Different हो दूसरी ब्लॉगिंग साइट से तो ही उनका ब्लॉग Unique और Popular बन सकता है बाकि Popular Hindi Blogs की तरह.

Popular Hindi Blogs का शीर्षक ( Blog Title)

Blog Title बहुत ही जरूरी है Popular Hindi Blogs के लिए क्योकि टाइटल वो पहेली चीज है जिसको देखके ब्लॉग रीडर आकर्षित होता है आगे का सारा Blog Content पढ़ने के लिए, मतलब की टाइटल पे आपको महेनत करनी होगी और उसे Attractive बनाना होगा जिस को देखते ही ब्लॉग रीडर ब्लॉग को पढ़ने के लिए आकर्षित हो.

Popular Hindi Blogs का उद्देश्य ( Blog Purpose)

Popular Hindi Blogs में मेने एक चीज देखि है की ब्लॉग की स्टार्ट में ब्लॉग लिखने का Purpose लिखा हुवा होता है, अगर आप ब्लॉग लिखना स्टार्ट कर रहे हो तो टाइटल के बाद फर्स्ट Paragraph  में आपको आप ये ब्लॉग क्यों लिख रहे हो उसका उद्देश्य लिखना चाहिए , मतलब की ये ब्लॉग पढ़ने वालो को किस तरह से हेल्प करेगा और इससे ब्लॉग के पढ़ने वालो का क्या फायदा होगा, तो इससे Reader  फिर आगे का पूरा ब्लॉग पढता ही पढता है, नहीं तो अगर फर्स्ट पेराग्राफ में Properly Purpose  नहीं होता है तो रीडर पूरा ब्लॉग नहीं पढता है और दूसरी साइट में Move  हो जाता है.

Popular Hindi Blogs इमेजिस (Blog Images)

Popular Hindi Blogs के लिए Attractive Image आपके टाइटल के रिलेटेड हो तो वो लोगो को आकर्षित करेगी ब्लॉग पोस्ट पे क्लिक करने के लिए और फिर पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए.

Popular Hindi Blogs कंटेंट (Blog Content)

Content आपके ब्लॉग की Main Asset है, और वो आपके ब्लॉग की जान भी है, आपको प्रॉपर्ली अपने Title और Purpose के हिसाब से ही पूरी Content लिखनी चाहिए, क्योकि मेने बहुत बार देखा है की टाइटल कुछ और होता है और उसे ब्लॉग में Content कुछ और होते है तो लोग इसको ठगा हुवा महसूस करते है और आपकी साइट से बहार निकल जाते है,

Content में आप जो Information दे रहे हो वो एकदम सही होनी चाहिए मतलब की आपको अपने रीडर के लिए गलत और उलझाने वाली Content नहीं लिखनी चाहिए.

Popular Hindi Blogs के लिए Content को आपको एक स्टोरी की तरह बहुत ही Interesting बनाके लिखना चाहिए .

Popular Hindi Blogs Seo Friendly Content (Blog Seo)

Popular Hindi Blogs Seo Friendly Content मेने लिखे हुवे देखे है, और आपको ब्लॉग पोस्ट को Viral करने के लिए Seo का बहुत इम्पोर्टेन्ट है, निचे के कुछ पॉइंट्स मेने Observe किये है Seo Friendly Content के लिए,

Blog के Main Keyword का Use Headlines और Sub-headers में किया गया है,

प्रीवियस Content  और ब्लोग्स की Link Add की हुई है,

आर्टिकल लेख की लंबाई ३०० शब्दों से ज्यादा की है,

इमेज को भी ऑप्टिमाइज़ किया हुवा है,

मेटा डस्क्रिप्शन में Main Keyword Use किये है,

Seo Plugin का Use किया हवा है.

अगर आप ऊपर के 6 Points के ध्यान में रखके Blog लिखते हो तो आपकी ब्लॉग भी एक Popular Hindi Blogs बन जाएगी और वो सर्च इंजन में आगे आ सकती है और आपको अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है.


  1. Related Post :

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads