Recent in Fashion

Best Seller Books

हम हमारा पासवर्ड कैसे safe रखे

हमने फिल्मों में देखा हे की कैसे Hackers पासवर्ड को Hack करते हे,वह Bank Account Password को,Computer के Personal Password को,E-mail के Password,Facebook के Password,को बड़ी आशानी से Hack कर लेते हे,और हमारी सारी Personal Details चुरा लेते हे,यह एक Cyber Crime हे,और आजकल ऐसे क्राइम बढ़ते ही जा रहे हे.


How we keep our password safe


जानिये Hackers कैसे आशानी से Password hack कर लेते हे

Technique 1

यह Technique का Hackers सबसे ज्यादा use करते हे,इसमें क्या होता हे की Hackers Dictionary का use करके अलग अलग Words डालते रहते हे की जबतक पासवर्ड हैक न हो,इस Technique से 54% “Password” Hack होते हे ऐसा 1 Report का कहना हे.


How to save our password from hacking: Strong पासवर्ड  रखे,जिसमे Numbers हो,Symbol हो,Words हो.


Technique 2 : Brute Force Attacks


यह 2 Best Technique हे Password को हैक करनेके लिए, इसमें Hackers Name and Number ऐसे हरेक Combination को Check करता हे,जब तक की उसे password न मिल जाये,इसमें हैकर्स गेसिंग का use भी करता हे,कुछ password common होते हे,और लोग थोड़े आलसी होते हे तो वह उसीका use करते हे जेसेकी 12345,इसके अलावा कुछ लोग अपनी Special,पसंदीदा,या Lover,बेटा,बेटी,Wife,अपनी या किसी और की Birth date,Pets Name,अपनी गाडी का number को पासवर्ड  के तोर पर use करते हे और ऐसे पासवर्ड  आसानीसे हैक हो जाते हे.


How to save our it : इनमे से पासवर्ड  तो रखे लेकिन साथ में किसी दूसरे  words,Symbols,Numbers का Combination भी करें.


Technique 3 : Fishing Attack


यह सबसे Easy Technique हे इसमें आपको Website या E-mail भेजा जाता हे और उसमे Login करने को कहा जाता हे,यदि आप E-mail का use कर रहे होंगे तो आपको ऐसे mails आते ही होंगे,आप जैसे ही इस पे login करते हे,Hackers आपका Login ID और पासवर्ड hack कर लेता हे.


किसी भी ऐसी Website,या E-mail पर Login न करें,जो आपके Inbox में बिना वजह आये हो,इसे ignore कर दे,या पढ़ते ही delete कर दे,हमे ही सोचना चाहिए की हमारे बिना कुछ किये ऐसे सामने से कैसे Website या  link हमारे inbox आ गयी ,अगर Login करना हो तो उसकी Security Check करले,या फिर वह भेजे URL में Lock का Symbol हे तो वह Secure हे उसे चेक कर ले.


Technique 4 : Key Locker Attack


इसमें Hacker जो mail हमको भेजता हे उसके साथ एक Attachment File भी भेजता हे,इस Attachment को download करते ही आपके Browser को efect कर दिया जाता हे,यह हो जानेके बात आप जो भी activity अपने browser पर करोगे उसको हैक कर दिया जाता हे.


How to save it : ऐसे अंजान E-mails को ignore कर दे,या delete कर दे.


Technique 5 : Rainbow Table


यह 1 ऐसा Table हे जिसमे काफी Numbers में इन्क्रिप्टेड पासवर्ड होते हे,जो इस तकनीक का use करते हे उसके पास Computer का अच्छा knowledge होना चाहिए,क्युकी Hackers ऐसे Tables को खरीदकर इसका use पासवर्ड  को हैक करनेमे करते हे.


How to save it : Experts की मदद ले


Technique 6 : Spidering


इसमें Hackers कोई Corporate System को hack करनेके लिए Business से releted words का use करता हे उसके लिए वह कुछ चीजों पर research करते हे जेसेकी Company की Website,Sales Materials,इसके लिए एक Technical Words का use होता हे “Spidering”


How to save password : Company के E-mail ID या फिर Password में Company का Name हो तो इस Password को तुरंत चेंज कर दे.


आपको यह post कैसी लगी? यदि अच्छी लगी हो तो please इसे अपने friends और relatives के साथ share करना न भूले और निचे comment box में comment जरूर करें

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads