Recent in Fashion

Best Seller Books

KeyWord Research कैसे करें

Keyword Research Kaise Kare - On-Page S.E.O का Keyword Research एक अभिन्न अंग है। keyword Research हम जब भी कोई Website / Blog या फिर Article लिखते है तब करना जरुरी होता है। keyword Research करने के वैसे तो बहोत सारे Benefits है। 


जिनके बारे में हम आगे जानेगे लेकिन सबसे हमारे लिए यह जानना जरुरी है की Keyword Research कैसे करते है। तो आइये आपका समय बिना बर्बाद किये सुरु करते है। 

KeyWord Research क्या होती है?

keyword Research On-Page SEO के उस पहलु का नाम है जिसमे हम अपना Articles, Websites, और Blogs लिए हम कुछ खास Keywords की तलाश करते है। ताकि हम उनका इस्तेमाल अपने Blog, Websites, और Article में कर सके उसे हम keyword Research कहते है।

Keyword research करने के लिए internet पर बहोत सारे free और paid Tools मौजूद है जिनका सहारा हम keywords की research करने के लिए लेते है।

Keyword research में keywords यानि Search Quires होती है जिन्हे User google या किसी और Search Engine के द्वारा Search करता है जानकारी पाने के लिए।

आपको यह भी ध्यान में रखना है की  हम keywords का इस्तेमाल इसलिए करते है क्यों की हम हमारे Articles, Products और Services को Users और Search engine को ज्यादा अच्छी तरह से Describe कर सके।  

जैसे आप ऊपर दी गई Image में देख पा रहे होंगे जिसमे keyword Research इस Keyword को Search किया गया तो google ने जिन जिन Websites के Post, Title, Permalink, और Search Description में Keyword Research ये Keyword मिला है उन सभी के results अपने Search Engine result Page में दिखा दिए।  

Keyword research कैसे करे?  

सबसे बड़ा सवाल की keyword research कैसे करे। Keyword Research करने के लिए आप चाहे जिस भी Tool का इस्तेमाल क्यों न करे लेकिन आपको keywords की Research करते समय निचे दिए गए कुछ  एहम बातों का खयाल रखना जरुरी है।

Keyword Difficulties (Competition)

जब भी आप किसी Keyword Research Tool का इस्तेमाल keywords ढूंढने के लिए करो तो तो ये जरूर देखना चाहिए की उस Keyword पर Competition कितना है। और नए  Articles को उस keyword पर Rank करवाना कितना Difficult होसकता है। 

Difficulties या फिर Competition यानि जो Keyword आप इस्तमाल करने वाले है उसे पहले से ही कितने Websites ने इस्तेमाल किया है। 

और जो Websites उस Keyword पर Rank कर रही है उन website को Rank Down कर आपको अपनी Websites को rank करवाने में कितनी Difficulties है। यानि उस Website का Backlink Data, DA, PA, ये सब analyze करना होगा।  जिसके  बाद ही आप उस particular Keyword का इस्तेमाल करे।      

Search Volume

 Keyword Research करते समय आपको किस keyword को महीने कितना search किया ज्याता है यानि उस keyword का Search Volume यह पता चलता है। तो उस keyword का बेहतर इस्तेमाल करके आपने Articles को Search Engine में आसानी से Rank करवाके अपने Website पर Traffic को ले जा है। 

Keyword Research Tips

१.  हमेशा एक चीज याद रखे आपको हमेशा ऐसे keywords ढूंढने है जिनपर Competition कम हो। 

२. Rank Difficulty Percentage भी कम हो। 

३. पर Search Volume ज्यादा हो। 

४.  आपको आपके Blogging के सुरवाती समय में CPC कितना मिलेगा ये नही देखना है। 

Long-Tail Keywords

Keyword research करते समय आपको अपने Website, Articles के लिए कुछ Longtail Keywords भी निकलना जरुरी होगा।  जिन्हे आप आपने Articles के headings, Paragraph, Title आदि के अंदर इस्तेमाल कर सको। 

keyword research करते समय longtail Keywords पर Focus करना आपके SEO के लिए अच्छा साबित हो सकता है। क्यों की longtail keywords कम ही मेल खाते दूसरे Keywords से। Longtail Keywords आपके Website के Niche पर ज्यादा अच्छी तरह से Focus कर सकते है।  

Supporting Keywords

Keyword Research में Supporting Keywords उन keywords को कहा ज्याता है जो आपके Website या Article के मुख्य Keyword के साथ मेल खाते हुए उसे Support करे। 

इन्ही Supporting keywords का  इस्तेमाल आप आने Website के मुख्य Keywords के साथ करके आप आपने Products, Text Articles, और आपकी जो Service provide करते हो उसके बारे में और अछि तरह से Describe कर सकते है।   

Search Related Keywords

keyword research करते समय या फिर ऐसे ही आप सभी ने कभी न कभी Google पर कुछ न कुछ Search तो जरूर किया होगा, जब आप Google के Search Box में कोई keyword डालते है तो Google Automatically आपको उस Keywords से Related Search किये जाने वाले कुछ और Longtail और Short keywords दिखता है जिसे हम search-related Keywords कहते है।


यह वो Topics होते है जिन्हे लोग Search कर रहे है आप इन Topics का भी Benefit उठा सकते है। इनके बारे में अपनी website पर लिखके।

Google Suggest 

keyword research करते समय आपको सिर्फ उन Tools के द्वारा दिए गए Keywords पर ही ध्यान नहीं केंद्रित करना है।  बल्कि आपको यह भी देखना है की लोग क्या पढ़ना या किस टॉपिक पर जानकारी को चाहते है।  जिसके लिए Google पर कुछ search करने बाद Google के SERP में जो निचली Site में जो Suggestions दिए जाते है उन पर भी आपको अपना ध्यान केंद्रित कर उन्हें भी अपने article में डालना होगा। जिससे आपका Article grow करने के Chances बढ़ जाते है।



Local keywords

Keyword Research में सबसे महत्व पूर्ण होता है हमारे आस पास के इंसानो की सोच को समझ ना आखिर वो internet पर क्या देखना पसंद करते है। और उसके द्वारा दूसरे users की सोच तक पोहच कर अपनी Website को Popular बनाना। और इसी लिए तो हम Keyword research करते है ताकि हमें पता चले की लोग क्या search कर रहे है। 

आज कल Voice recognition System का है जहाँ इंसान को कुछ भी ढूंढ़ना हो या किसी खास चीज की कोई जानकारी लेनी हो वो बस अपनी भाषा में Google से पूछते है।  और उन्हें जवाब मिल ज्याता है। अब इंसान अपने मोबाइल के Voice recognition System के मदत से जो भी सवाल Google से करता है। वेह एक लोकल Keyword होता है।  

इसी तरह आप उन लोकल Keywords को ढूंढ कर अपने Articles, Websites में इस्तेमाल करोगे तो आप उन इंसानो को उनके द्वारा इस्तेमाल में लाये गए लोकल keywords की मदत से अपनी Websites पर ले जा सकते है।   

Q-n-A

Keyword Research में हमें सिर्फ keywords research Tools पर ही निर्भर नहीं रहना है। हमें अपने Website को आगे ले जाना है तो थोड़ा आगे की सोचनी होगी जैसे। 

आज कल Internet पर सवाल और जवाब की बहोत सारे Websites Available है।  जैसे Quora, Reddit, Yahoo Answers, और भी बहोत सारी जिन पर सवाल पूछे जाते है और जवाब भी दिए ज्याते है। आप ऐसी Website का सहारा ले सकते है Long Tail keywords की Research करने के लिए। 

यहाँ से जो आपको Keywords का data मिलेगा वो New होगा और तो और आप इन सवालों के जवाब भी दे सकते है जवाब में अपने article की लिंक छोड़ देना। उस लिंक के द्वारा आपके Website पर Traffic भी आएगा।

आपको हमारा यह Keyword Research kaise kare Article कैसा लगा आप हमें निचे Comment करके बता सकते है। साथ ही अपने सुझाव भी दे जिससे हम अपनी Website को और बेहतर बना सके। अगर आपको Blogging में कोई दिक्कत आ रही हो तो भी आप हमें बता सकते है हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे आपकी उस दिक्कत को दूर करने की। 

  1. Related Post :

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads