क्या आपको BANK MITRA-CSP के बारे मे पता हे? आप जानते हे की कोई भी आदमी बैंक मित्र बन Mini Bank शुरू कर शकता हे और इसके जरिये अच्छी Income कर शकता हे,मिनी बैंक शुरू करनेका चांस प्रधान मंत्री जनधन योजना के तहत मिल रहा हे,जिसके द्वारा आप City लेकर गावो तक Bank Service दे शकोगे.
BANK MITRA बनकर आपको दो तरह से Income होगी,पहला तो यह हे की आप जो भी बैंक के साथ जुदोगे वह बैंक की और से आपको फिक्स Salary मिलेगी और दूसरी आपके द्वारा जो भी Bank Service ग्राहकों को दी जायेगी उसपर आपको Commission मिलगा,इसके जरिये आप आशानी से 25 से 30 हजार रूपये तक कमाई कर शकते हे.
BANK MITRA or CSP क्या हे?
CSP मतलब की ‘Customer Service Point’ BANKMITRA भी कहा जाता हे,बैंकमित्र एक ऐसा concept हे जिसको Public Private Partnership के तहत तैयार किया गया हे,इसमें बैंकमित्र या CSP बैंक के प्रतिनिधि या AGENT के तोर पर कार्य करेगा और लोगोको बैंकिंग सर्विस प्रदान करेगा,बैंक सेवाए जैसे की बैंक खाता खोलना,cash जमा करना,cash withdraw करना वगैरह.
BANK MITRA or CSP की duties or responsibility क्या हे?
अलग अलग Government स्कीम्स और पालिसी जैसे की Prdhan Mantri Jan Dhan Yojna के तहत लोगोके saving bank account खुलवाना,Cash deposit और withdraw का स्वीकार करना,’Kisan Credit Card’ की process,डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और सब्सिडी ट्रांसफर,RD and FD account,Overdraft Service,Insurance Product,Pension Account वगैरह.
अलग अलग Bill Payment Service का लाभ भी मिल शकता हे जैसे DTH Recharge,Mobile,Data Card,Post Pad and Land Line Phone Bill Payment,Electricity Bill Payment,Ticket Booking,Pan Card Service,हरेक प्रकार के Insurance Premium Collection, लेकिन यह सर्विस BANK और SERVICE PROVIDER Company के साथ हुए टाई उप के आधार पर फिक्स होती हे,उसमे bill payment service अलग अलग बैंक के आधार पर फिक्स होती हे उसके अंतर्गत आप यह service provide कर शकोगे.
BANK MITRA or CSP बनने के लिए क्या requirements हे?
बैंक मित्र बनने के लिए यह चीजे आपके पास जरुर होनी चाहिए
- Computer
- Printer
- Internet Connectivity
- कम से कम 100 sqft Office की जगह
Customer Service खोलने के लिए आपको Loan भी मिल शकती हे.
Required Documents
- 1.Aadhar/PAN card
- 2.DL or Any Government ID
- 3.Residential Proof, Business Address Proof
- 4.Character Certificate(Police Verified)
- 5.Bank Account Informaion, Passbook, Cancel Cheque
- 6.2 Passport Size Photo
BANK MITRA or CSP कौन बन शकता हे और यह कहा शुरू कर शकते हे?
कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से ऊपर हो और 10 वि class पास हो वह बैंकमित्र बन शकता हे,इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति इसके लिए apply कर रहा हे उसके पास Computer का बेसिक ज्ञान होना चाहिए,अनुभव होना जरुरी नही हे लेकिन यदि होगा तो उसे अग्रिमता दी जायेगी.
Government of India और Reserve Bank के circular के मुताबिक हरेक गाव और शहेरी विस्तार में वार्ड के आधार पर Service Point खोल शकते हे.
BANK MITRA or CSP कैसे बने?
किसी भी बैंक में बैंक मित्र बनने के लिए आपको BankMitra.org पर online apply करना होंगा,यहा पर सारी details उपलब्ध हे,यह site open करनेके बाद आप जिस बैंक के लिए apply करना चाहते हे उसको select करना होगा,online form में आपको सभी details सही से भरनी होंगी,online form submit करनेके बाद फॉर्म Operations Department को cross check और primary validation के लिए भेज दिया जायेगा,validation हो जाने के बाद आपको email या massage के जरिये inform कर दिया जायेगा,और साथ ही आपकी application अगली process के लिए BC(Business Correspondent) को code generation and registration के लिए भेज दि जायेगी,ज्यादा माहिती के लिए आप Local Bank Branch का सम्पर्क भी कर शकते हे.Private Bank के साथ भी आपको मौका मिल शकता हे इसके लिए आपको लोकल ब्रांच का सम्पर्क करना पड़ेगा.
POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED
आप भी “BANK MITRA or CSP” बनकर regular basis पर income करना चाहते हे तो यह एक अच्छा मौका हे. आपको यह post पसंद आई हो तो please इसे दूसरे लोगो के साथ जरूर share करें जिससे उनको भी इससे help मिल शके और निचे comment box में comment कर अपनी मूल्यवान राय जरूर दे
Subscribe Our Newsletter