Recent in Fashion

Best Seller Books

अपने Debit/ATM कार्ड को सुरक्षित कैसे रखे?

आज कल Cashless Payment का व्यवहार बढ़ गया हे,आज ज्यदातर लोग Shopping,Bill Payments या तो Debit Card या Credit Card से ही करते हे, और Bank से पैसे निकालने का मुख्य माध्यम भी Debit Card ही हे,क्युकी यही एक ऐसा माध्यम हे जिसके जरिये हम बिना Bank में गये भी पैसे निकाल शकते हे,आपको थोड़े सालो पहले की सिचुएशन तो याद ही होगी की कैसे हमे Bank से Money निकालने के लिए वहा जाकर Withdraw Slip या Cheque से निकलना पड़ता था.

आज शायद ही ऐसा कोई इंशान होगा जो Debit/ATM Card का उपयोग नही करता होगा,जैसे जैसे इसका उपयोग बढ़ता गया वैसे वैसे इसमें Fraud की वारदाते भी बढती गई,Bank के भी काफी Security Measures हे लेकिन डेबिट कार्ड को सिक्योर रखने की  जितनी जवाबदारी Bank की हे उससे कही ज्यादा हमारी भी हे क्युकी उसमे पैसे तो हमारे ही हे.


20 Ways To Secure Debit Card Fraud

1.ATM का उपयोग करते वक्त सबसे पहले अपनी Personal सुरक्षा को देखिये,जो सुमसान जगह पर हो ऐसे ATM का उपयोग करना ताले,ऐसे ATM को ही Prefer करे जो Bank के अंदर,Supermarket या फिर लोगो से हरी भरी जगह पर हो.

2.Money को बाहर निकाल कर लोगो को दिखाना ताले,पैसो को ATM के अंदर ही Receipt के साथ चेक कर और गिनकर अपने Pocket में रख दे.

3.आप किसी ATM में जाए और वहा अँधेरा ज्यादा हो तो कृपया उसका उपयोग न करे.

4.आपके Bank Statement को Reguler Basis पर Check करते रहे क्युकी यदि आपके जानकारी के बिना आपके Card से  कोई Unauthorized Transation हुआ होगा तो आपको पता चल जाएगा.

5.ऐसा PIN PASSWORD रखे जिसका आशानी से पता न लगाया जा शके,Password के तोर पर अपनी Birth Date,Wedding Aniversary,Phone Number,घर का Address यह सब कभी न रखे,एक ऐसा Number रखे जो इन किसीसे भी सम्बन्धित न हो,आप इसके लिए कुछ Technique Use कर शकते हे जेसेकी यदि Husband की Birth Date 1985 हे और Wife की 1988 हे तो आप Mix  Number Use कर शकते हे जैसे की 8588,आप English Words को Numbers में Convert कर भी Password रख शकते हे जैसे A-1,B-2,C-3.

6.आप एक से ज्यादा Bank के Debit Card Use करते हे तो सभी का एक ही PIN न रखकर सबका अलग अलग रखे क्युकी यदि आपका Wallet खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो एक का निपटारा करने पर दुसरे तो सेफ रह शकते हे.

7.अपना Debit Card PIN किसीसे भी Share न करे,अपने कार्ड की सुरक्षा Cash जैसे ही करे ,में ऐसा नही कह रहा की दुसरो पर भरोषा न करे लेकिन इसमें सावधानी रखे क्युकी  परिस्थितिया कभी भी बदल शकती हे और कोई आपके विस्वास का गलत फायदा उठा शकता हे.

8.आपको कभी ऐसा Phone आये जिसमे वह कह रहे हो की वह Bank से बोल रहे हे और वह आपका Debit Card PIN,Bank Account Detail,Password मांगे तो इसका Reply कभी न दे,अपनी Personal Bank Details कभी न बताये,आपको ऐसा कोई Mail आये जिसमे आपकी Bank Detail मांगी गई हो तो इसका Reply कभी न दे,ऐसे Mail को देखते ही Delete कर दे क्युकी आप की Bank आपसे कभी भी ऐसी Detail E-Mail के माध्यम से नही मांगेगी,और Phone पर अपना PIN कभी भी मत बताये,ऐसा हमेशा धोखाधड़ी वाले लोग ही करते हे.

9.अपने Debit Card का Password हर 2-3 महीनो के बाद बदल दे.

United Payment Interface क्या हे,वह कितना फायदेमंद हे?

10.जैसे ही आपको Debit Card प्राप्त हो उसकी Signature Panel पर अपनी Signature तुरंत करे.

11.ATM से पैसे निकलने के बाद जो Receipt निकलती हे उसे कभी भी इधर उधर या Basket में न फेके क्युकी उसमे आपकी Bank Account सम्बन्धी Detail होती हे.

12.Debit Card Password,Net Banking Password या फिर ऐसी कोई और, वास्तविक Information कभी भी Social Sites पर Share न करे.

आपको Job नही मिल रही?जॉब ढूंढने के आसान तरीके 

13.आप अपने Debit Card का उपयोग ATM या फिर Store जहा भी कर रहे हो उसवक्त अपने PIN को ढकने के लिए अपने हाथ,चेक बुक या फिर पेपर का टुकड़ा,उस वक्त आपके पास जो भी चीज हो उसका उपयोग करे,और ऐसा ज्यादातर Shopping Mall, दुकान की लाइन में करे क्युकी वहा ऐसा कोई आदमी भी होगा जो आप पर आपसे ज्यादा ध्यान दे रहा होगा,ATM पर Card Skimmers से सावधान रहे वह Scanner,Camera या ऐसे कोई Divice के जरिये आपके Debit Card की Detail चुरानेका प्रयास कर शकते हे,यदि आप अपने PIN को ढकोगे तो ऐसे लोग अपने कार्य में सफल नही होंगे.

14.आप ATM पर Cash Withdraw करने गये हे और वहा ATM Machine में खराबी हो तो सबसे पहले अपनी Bank को Call कीजिये,वहासे तब तक न जाइए जब तक आपको Transaction Cancelled का Massage न मिले.

15.आपका Mobile और E-Mail Address अपनी Bank के साथ Register करवाइए,इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की यदि आपके Account से कोई भी Transction होगा तो आपकी Bank तुरंत ही आपको SMS या Mail के जरिये Inform करेगी.

अब अपना Passport आसानी से निकालिए 

16.अपना Debit/ATM PIN(Personal Information Number) कभीभी अपने Card के ऊपर,उसके Cover के ऊपर या फिर Diary या ऐसी किसीभी चीज पर न लिखे क्युकी यदि आपका Wallet या Purse चोरी हो जाए तो चोर के पास आपका ATM Card और PIN दोनों आ जानेसे वह इसका गलत उपयोग कर शकता हे,आप चाहते हे की यह सब आपके साथ न हो तो आपके PIN को अपने दिमाग में याद कर लीजिये.

17.Debit Card से Shopping के वक्त आप जोभी चीज इसके माध्यम से खरीदेंगे उसके बाद Shopkeeper से अपना कार्ड वापिस लेना न भूले और कार्ड वापिस लेते वक्त वह कार्ड आपका ही हे वह जरुर चेक करे,और हो शके तो कार्ड के आखरी 4-8 Digits याद रखले ,Bill Payment के बाद Correct Amount काटी गई हे या नही वह अवस्य Check करे.

18.अपने Debit Card को Megnet वाली चिजोसे दूर रखे क्युकी यह Card Megnetic Strip पर रही इनफार्मेशन को निकल शकता हे.

अपना Password हैक होनेसे बचाइए 

19.आप यदि Net Banking Use करते हे तो उसकी Detail भी डेबिट कार्ड जितनी ही महत्वपूर्ण हे,अपना Net Banking Password समयांतर बदलते रहे.

20.आपका Debit Card या Credit Card यदि चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो बिना समय गवाए  तुरंत अपनी Bank को Inform कीजिये.

इन Tips के जरिये आप अपने Debit Card को और अपने आपको सुरक्षित रख शकते हे,अगर आपको यह Information उपयोगी लगी हो तो Please इसे Google+,Facebook,Whatsapp Group और दूसरी Social Sites पर जरुर Share करे जिससे जो लोग इन सब बातोको नही जानते होंगे वह भी जान पायें.

शेयर करे हेल्प करे!!!


Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads