Recent in Fashion

Best Seller Books

32 Best Blogging Tools for Blogger Hindi

32 Best blogging tools for Blogger Hindi - Best Blogging Tools की list आपके लिए है।  अगर आप एक Blogger है तो आपको पता ही होगा के Blogging करने के लिए Blogging Tools कितने जरुरी होते है। चाहे अपनी Website का on-Page और off-Page SEO Check करना हो या Audit करना हो या फिर Keyword और Topic की रिसर्च करनी हो हमे इन Blogging Tools का सहारा लेना ही पड़ता है। 


इंटरनेट पर कुछ Free मे उपलब्ध Blogging Tools आपको मिलेंगे तो कुछ Tools के लिए आपको Pay करना होता है। 


ये सारे जो Blogging Tools है आपको आपकी Website को और बेहतर बनाने और Search Engine मे Rank करवाने के काम मे आते है। हम अलग अलग कामो के लिए अलग अलग Blogging tools का उपयोग करते है जैसे Writing करने के  लिए अलग tool और Research करने के लिए अलग tool कभी कभी १ ही Tool से हम बहोत सरे काम कर सकते है। तो आइये आज हम जानते है की कोनसे है वो Blogging Tools जो आपको Blogging करने के लिए इस्तेमाल करने चाहिए।       


जब हम Blogging करना सुरु  करते  है तो हम Google बाकी Tools का इस्तेमाल करते है जैसे Google AnalyticsSearch Console साथ ही हम दूसरे Search Consoles का भी इस्तेमाल करते है जैसे Bing WebmasterYandex Webmaster, आदि कई इसी लिए इन्हे हमने इस Article मे नही डाला है।  

1.  Writing Tools

जब भी हम Blogging मे आते है हम साधारण Articles लिख कर अपने Blog पर Publish कर  देते है लेकिन जैसे जैसे हम Blogging मे आगे बढने लगते है और हमे एक अच्छे से Organized SEO Friendly Articles कैसे लिखा ज्याता है। ये सब पता चलता है तब हमे Article Writing Tools की जरुरत पड़ती है।

इन्ही या फिर किसी भी दूसरे Writing के लिए बने Blogging Tools के मदत से ही आप एक अच्छा Organized और SEO Friendly Blog Post आसानी से लिख पाने मे समर्थ हो पाते है।  
  • Google Doc's 
Google Doc's, Google की तरफ से Free मे Provide किया गया Online Writing Tool है जिसे इस्तेमाल करके आप अपने Blog के लिए अच्छे Articles लिख सकते है। साथ ही Google Doc's में आप एक खास Option भी मिलता है Voice To Text का जिसका इस्तेमाल करके आप बस अपने मुख से बोल कर Articles लिख सकते है सकते है। 

Google Doc's मे आपको बहोत सारे Options मिल ज्याते है अपना Article लिखने के लिए जैसे Voice To TextList'sTableGraphicAuto Spelling Check और इससे भी ज्यादा। साथ ही Google Doc's बहोत सारी Languages को support करता है जिसकी वजह से आप कई सारी Languages मे अपने Articles लिख पाते है वो भी आसानी से। 

  • Work Flowy 
Google Doc's की तरह ही Work Flowy भी Online Content Writing Tool है जो कुछ खास features के साथ आता है। Work Flowy मे आपको बहोत सारी Article Templates और Fonts, Dropbox जैसे  और भी कई Features Available है। इस Tool के मदत से आप आप अपने Articles के HeadingsSub-HeadingsList's इन सभी को अच्छे से Organize कर सकते है। List Add कर सकते है। Outline बना सकते है बहोत सारी Custom Outlines Available है। 

यह एक Free और Paid Bogging Tool है। 


  • Otranscribe
Otranscribe एक Online Transcribe Tool जो की Video और Audio को Transcribe करने के लिए इस्तेमाल में लाये जानेवाला tool है। अगर हम इसके Features की बात करे तो कुछ खास Features है इसमे जैसे Interactive Time StampPrivateOpensourceQuick Time Switching आदि बहोत सारे। आप इस Blogging Tool का इस्तेमाल करके अपने Blog के आसानी से Articles बना सकते है। 

Otransribe एक Free Blogging Tool है।


  • EverNote
EverNote भी एक दूसरे Online Blogging Tools के जैसा ही Online Content Writing Tool है। जो आपको आपका Content अच्छे लिखने के लिए अपने कुछ खास Features के साथ मदत करता है। इसके Features कुछ इस तरह है। Audio RecordingsRemindersText इन`Photos आप दूसरोंके साथ collaborate कर सके इसका भी इंजाम है इस Blogging Tool मे। जैसे कई Unique Features के साथ आता है EverNote जिसे आपको कम से कम एक बार तोह इस्तेमाल करना ही चाहिए।

EverNote एक Free और Paid Blogging Tool है।  
     


2.  Research Tools

जब हम Blogging करने के बारे में सोचते है तब हमें इन Blogging Tools के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता लेकिन जैसे हम Blogging में आगे बढ़ते है हमें हर चीज की Research करने लिए इन Research Blogging Tools की जरुरत पड़ती है। चाहे हमें Topic Research करनी हो Keywords ढूंढ़ने हो हमें इन्ही Researching Tools का सहारा लेना होता है। तो आइये आज हम जानते है ऐसे ही कुछ खास Blogging Tools के बारे में जिनको हमें blogging करते समय इस्तेमाल में लाना होता है।  
  • BuzzSumo
BuzzSumo एक Social Media Analytic Tool है। इस वाले Blogging Tool को हम Content Research के लिए इस्तेमाल में  लेते है। जब भी हम किसी Topic के बारे में buzzSumo के मदत से research करते है तो BuzzSumo हमें उस Perticuler Topics पर कुछ Popular Web Search और Social share Biased Result हमें देता है।जिन result की मदत से हम अपने website के लिए Content लिख सकते है। 


BuzzSumo में कुछ खास Features भी है जैसे के New Content AlertSocial BacklinkContent Analysis Report आदि Features आपको इस वाले Blogging Tool में देखने को मिलते है। Options जिन के मदत से आप बेहतर  content Research कर सकते है चाहे Socially हो  search engine based हो।

यह एक Paid और Free Blogging Tool है। 


  • Cyfe
Cyfe एक Management Tool है जिसे Blogging मे Marketing, Web Analysis, sells और Projects को manage करने के लिए इस Blogging Tool को इस्तेमाल किया ज्याता है।    

इस एक Blogging Tool के मदत से आप कई सारे दूसरे Blogging Tools जैसे Analytic, SERP, Facebook Ad इन सभी manage करने में सक्षम हो पाते है। 

यह एक Paid और Free Blogging Tool है।

   
  • Google Alerts
Google Alerts एक और बेहतरीन Blogging Tool है। जिसे Bloggers नए Updated Contents पर नजर बनाये रखने के लिए इस्तेमाल करते है।  जब आप Google Alerts की मदत से किसी Topic पर alert create करते है तो Google Alert उस Topic पर जब भी कोई नया Article post publish  होती है तो आप को अलर्ट भेजता है।  

यह एक free Blogging Tool है। 



  • Ubersuggest, Google Keyword Planner And Keyword IO 
आपमें से बहोत सारे Bloggers को यह पता होगा की Blogging में Keyword Research की क्या Value है। Keyword Research से ही हमें ये पता चल पाता है की हमारे articles कोनसे Keyword पर Rank कर सकते है और कोनसे Keywords पर इन्हे Rank करवाना मुश्किल होगा। हम Keyword Research करने के लिए Google  का Keyword plannerUbersuggest और Keyword IO जैसे Tools का सहारा लेते है।   
यह Free Tools है। 
  •  SEM Rush
SEM Rush Basically Competitors Website Analysis Tool और हमने। इस SEM Rush के tools का research करने के लिए इस्तेमाल करके हम हमारे Web Niche में दूसरे Website को Analyse करते है की हमारे Competitor Website के कोनसे Keyword Rank कर रहे है, Backlinks कहाँ कहाँ से ली है, और Organic Search traffic को भी हम examine कर के देख सकते है और उस data के मदत से हम अपनी Website को rank करवा सकते है। 

यह एक Paid  Blogging Tool है, पर आप इसे कुछ हद तक Free में use कर सकते है।
     
  • Ahref
ahref एक Advance Competitor Research Tool है। इस Tool के मदत से आप अपने Competitor की Website को आसानी से OutRank कर खुद को Rank करवा सकते है। 


इस Tool की मदत से आप keyword ResearchKeyword difficulties और आपके Competitor का Backlink और Ranking Keyword Data जैसी अन्य कई सारी बातों कि research कर सकते है।

यह एक Paid Blogging Tool है। पर ७ दिन का Free trial भी देता है।

  • Google Trends
Google Trends Google के तरफ से Free में Provide किये जानेवाला एक Blogging Tool है जिसका इस्तेमाल करके आप यह जनसकते है की किस समय कोनसे देश में कोनसा Topic  Trending में था या अभी चल रहा है। और इसके मदत से आप भी अपने Blog के लिए Trending  topics पर Article लिख के अच्छी खासी Traffic अपने Blog पर ले जा सकते है।  

यह एक Free Blogging Tool है। 


  • FAQ-FOX 
यह एक Content research Blogging tool है। इस FAQ-FOX Tool से आप अपने Niche में सवाल जवाब कर सकते है और यह आप को उस topic पर relevant जानकारी मुहैया करता है। जिस  Data के मदत से आप अपने Blog  पर अच्छे से अच्छा content Publish कर सकते है। 

यह free Blogging Tool है। 

  • LSI Graph
LSI Graph एक Long-tail Keyword Research Tool है। जो हमें Recent और Trending Topics पर Keyword CompetitionCPC,  Search Volume  के साथ उन  Longtail Keywords का data देता है जिन्हे हम अपने Web  article के Title, Headings, Sub-Heading में इस्तेमाल करके उनका बेनिफिट ले सकते है। 

यह एक free और Paid Blogging Tool है।

3.  SEO Tools

अपने Blog / Website का या फिर अपने Articles SEO (Search Engine Optimization) करना हो हमें Free SEO Tools की जरुरत होती है। जो Market में SEO Blogging Tools Available है। आज हम इन्ही में से कुछ SEO के लिए इस्तेमाल में लिए जाने वाले paid और Free Blogging Tools के बारे में जानेगे। इन में से कुछ WordPress के लिए बने है तो कुछ सभी platforms के लिए। 
  • Yoast SEO 
आप में से बहोत सारे लोग इस SEO purpose के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले WordPress Plugin के बारे में तो जानते ही होंगे।  लेकिंग फिर भी बता दू की इस Free Blogging Tool के मदत से आप अपने Website के articles का On-page SEO बहोत ही आसानी से कर सकते है।  यहाँ आप को Search Description, Focus Keyword, Keyword Density, Overall SEO Score जैसे कई सारे आसानी से समझ में आने वाले और इस्तेमाल कीये जाने वाले Option दिखाई देंगे। 

यह एक Free Blogging Tool है इसका Premium Version भी available है। 




  • Answer The Public
वैसे तोह Answer the Public Content And Keyword Research Tool है लेकिंग आप आप इस Free Blogging Tool से मिले हुए data का इस्तेमाल SEO purpose के लिए आसानी से कर सकते है और अपने Website का SEO Score बढ़ा सकते है।  यहाँ आप को जो सवाल Search Engine पर सर्च किये जा रहे है उसके बारे में जानकारी प्राप्त होती है।  

यह एक Free Blogging Tool है। लेकिन इसका Pro Version भी मौजूद है अगर आप इस्तेमाल करना चाहे तोह उसे इस्तेमाल कर सकते है। 


  • Can I Rank
जैसा इसका नाम है Can I Rank वैसा इस Blogging Resource Tool का काम ये सारे internet पर मौजूद डाटा का जरिये आपके Website के लिए सभी Resources और data Provide करता है जिसे आप अपने Website का SEO मजबूत करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

यह एक paid और Free Blogging Resource है। 

  • MicroData Generator
MicroData Generator के मदत से आप अपने website के लिए Micro-Data generate कर सकते है। इस Blogging  Resource Tool से मिले  micro-data का इस्तेमाल कर आप अपने Website का SEO मजबूत कर सकते है तो साथ ही आप के Website के Post  Google के Featured Snippet में Show  कर सकते है। 

यह एक Free Blogging Tool है। 

  • Siteliner
SiteLiner एक Duplicate Content Checker Tool है। इस Blogging and Resource Tool के मदत से आप अपने Website का Duplicate Content Check कर सकते है Copyrighted Material भी देख सकते है की आपके Website पर कोण कोनसा Copyrighted material आपने use किया है और अन्य कई साडी बाते है जोई आप इस Blogging Tool की  मदत से कर सकते है।

यह एक Free Blogging Tool है। 

4.  Site Audit & Analysis Tools

Bloggig में हमें समय समय पर अपनी Webiste का SEO Audit करना होता है जिससे हमें यह पता चल सके की हमारे Website या Article कोनसे keyword पर अच्छे से Rank कर रहे है। और कोण कोण से keyword पर हमें काम करना होगा।  साथ ही हमें अपने Website का Overall On-Page SEO और Off-Page SEO का भी Audit करना होता है। 

साथ ही हमें अगर हमारे किसी Competitor को rank Out करके हमारी Website के links को Rank करवाना है तो हमें हमारे Competitor की Website को Full Analyse करना होता है। 

जिसके लिए हम कुछ खास Blogging Resources और Blogging Tools का सहारा लेते है। कुछ Paid भी होते है लेकिन अगर आप Blogging में नए है तो आप Free वाले Tools का भी इस्तेमाल कर सकते है। 
  • Site Checker 
Site Checker एक Website SEO Checking Tool है जिसका इस्तेमाल हम अपने Website का SEO Audit करने के लिए करते है। यह Blogging Tool आपको आपके Website के SEO की जानकारी देता है जैसे कीतने error है क्या क्या Missing है। आप इस data के जरिये अपनी Website का SEO सुधार सकते है। 

साथ ही आप Competitor के Website को Check करके उसके Website में कौन कौन से SEO Error है ये जान सकते है और अपनी website को उससे बेहतर बना सकते है।

यह एक Free Blogging Tool है। 

  • HotJar
Hotjar एक user Behavior Analyzing Tool है। यह Blogging tool हमें हमारे Users को समझने में मदत करता है।  जैसे उन्हें कोनसा Content  पसंद आ रहा है। कोनसे Content पर कितना टाइम Users  Spend कर रहे है। किसतरह का Content  हमें हमारे users को देना चाहिए ये सब। इस Tool की मदत से हम अपने Users को और बेहतर तरिके से समझ सकते है। 

यह Blogging Tool Research और Website Analysis दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यह एक Free और Paid Blogging Tool है। 


  • WooRank 
WooRank एक SEO Monitoring Tool है।  WooRank हमें कुछ SEO Tools Provide करता है। जैसे Keyword Tool, Site Crawl आदि जिन की मदत से हम अपने Website के SEO, Performance को और बेहतर बना सकते है। 

इस Blogging Tool की मदत से हम अपने Website के Structured DataContent, SecurityPerformanceBrandingBacklinksWeb Traffic आदि को आसनी से Analyze कर सकते है।      

यह एक Free और Paid Blogging Tool है। 

  • SEOPTimer 
SEOPTimer के SEO Auditing Tool है जिसे हम अपनी website का SEO Audit करने के करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इस Blogging  tool  की मदत से आप अपनी Website को Fully  Examine कर सकते है। और जान सकते है आपके Website के SEO, Usability, Performance, Social  और security के बारे में आप को यह सूचित करता है। 

यह एक Free और Paid Blogging Tool है 

  • SEOBility
SEO Bility Tool के मदत से आप अपने Website के Ranking Keywords को Monitor कर सकते है। अपनी Website का SEO Check कर सकते है। अपने Website के Keyword Check कर सकते है। साथ ही कुछ दूसरे SEO Tools जैसे  Backlink Checker, Link building Tools, Site Auditor, Google Rank Tracker आदि  आपको यहां मिल जायेंगे। 

यह एक Free और Paid Blogging Tool है। 


  • Linkio 
Linkio एक SEO Management Tool है। इस टूल की मदत से आप Backlink Monitoring, Rank  Tracking,  Anchor Text Suggestion जैसे कई और Benefits ले सकते है। इस वाले Tool से आप अपने Website का Off-Page और on-Page SEO और बेहतर बना सकते है।  

यह एक Free और Paid Tool है। 


5.  Backlink Building Tools

 हमारी  Website हो या Blog हो उसे Rank करवाने के लिए हमें कुछ खास चीजे करनी होती है एक on-Page optimization और दूसरा Off-Page Optimization जिसे में हम Link  Building करते है जिसका मतलब हम अपने Articles के लिए backlinks (Link Juice) बनाते है। Blogging के सुरवात में ही हमें Link Building Tools की जरुरत जरुरत होती है जिससे हम अपने Website और Articles के लिए अच्छे और Quality-Backlinks बना सकते है।  पर हमें पता  होता की कोनसे Backlink Building Tools का उपयोग करे तो आइये जानते है इन्ही कुछ Backlink Building Tools के बारे में। 
  • Drop My Link 
Drop My Link Online Backlink building Tool है। इस Tool के  मदत से आप Do-Follow blog, Edu Blogs जैसे अन्य कई Link Building resources और opportunities को आसानी पा सकते है। 

इस tool इस्तेमाल करना आसान एवं सरल है। बस आपको आप जिस Keyword पर Backlinks बनाना चाहते है आपको वह keyword Search bar में डाल कर सर्च button दबाना है। ये आपको उन सभी Resources को Search करके देगा जहाँ पर आप Backlinks बना सकते है। 

यह एक Free Blogging Tool है। 

  • BuzzStream 
BuzzStream एक link Building Tool है। जिसे हम Page Ranking के लिए Backlinks बनाने के लिए इस्तेमाल में लाते है। साथ ही आप इस tool के मदत से अपने Competitor की Website को पूरा examine कर सकते है।  उसने कोनसे keyword इस्तेमाल किया है उसका Description, Title, h1 tag आदि सभी जानकरी आप इस Blogging tool के मदत से पा सकते है।   

यह एक Free और Paid Tool है। 

  • SEO Review Tool 
SEO Review Tool के मदत से आप अपनी Website के SEO, Backlink data को analyze तोह करहि सकते है। लेकिन यह Tool आपको कुछ अन्य Tools भी free में provide करता है।  जैसे Keyword toolBacklinks Checker toolRank CheckerDA CheckerSEO Checker और अन्य कई Tools provide करता है। 

आप backlink Tool के जरिये अपने Competitor ने कहा कहाँ से Backlinks ली हुई है ये पता कर सकते है। और अपने Website के लिए Backlinks create कर सकते है।  

  • MOZ Link Explorer
Moz Link Explorer Tool  की सहायता से आप अपने Competitor की Website का Backlink data देख सकते है की उसने कहाँ कहाँ से backlinks ली है। कोण कोनसी links जो है expire हो चुकी है और कोनसी नई है। और आप भी उस data का इस्तेमाल करके अपने website के लिए Backlink बना। 

इस Moz tool के अंदर आपको और भी कई सरे Tool मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी website को आसानी से Rank करवा सकते है। 

 यह एक Free और Paid Tool है। 

6. Email Marketing Tools For Blogger

Email Marketing Blogging में Audience बढाने एक रास्ता है। Email marketing के through आप अपने Website का User Base बढाने ने के लिए बहोत सारे लोगों email Bulk में भेजा ज्याता है। जिस Email में एक Custom Massage के साथ Login, Signup, Articles, pages के Links होते   जिसके लिए कुछ खास email marketing Tools का सहारा लिया ज्याता है। 

ऊपर दिए गए सभी Email marketing Tools है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Website को बहोत सारे लोगों तक आसानी से पोहचा सकते है। इन में से कुछ Free  है तो कुछ पेड है। अब यह आप पर निर्भर करता है की आप कोनसे Tool का इस्तेमाल करना चाहोगे। 


आपको हमारा यह 32 Best blogging tools for Blogger Hindi Article कैसा लगा आप हमें Comment करके बताये। साथ ही आपको Blogging में कोई समस्या आ रही हो या हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो भी आप हमें Comment करके बता सकते है। 

  1. Related Post :

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads