पेन कार्ड अप्लाई करते वक्त कौन-कौन से बातों को ध्यान में रखें pan card apply karte samay kon kon se baaton ko dhyan men rakhen
हेलो दोस्तो मेरा नाम है सागर कुमार और मैं आज बताने वाला हूं पेन कार्ड अप्लाई करते वक्त कौन-कौन से बातों को ध्यान में रखें, है वैसे तो आजकल हम लोग अपना पैन कार्ड खुद से ऑनलाइन कर दो पर ऑनलाइन करने में हमसे कई बार गलतियां हो जाते हैं जिससे आगे चलकर पैसे की बर्बादी होती है, या फिर बहुत सी प्रॉब्लम भी होती है जिनके कारण हम ऑनलाइन पैन कार्ड को अप्लाई नहीं कर पाते है जैसे की पेमेंट करने के बाद फॉर्म फ़ैल हो जाना और जब e-KYC से अप्लाई करते है तो मोबाइल नंबर पर OTP नहीं आना, या फिर Timeout हो जाता है या फिर अच्छे से अप्लाई करने के बाद भी पैन कार्ड नहीं बन पाता है
ऑनलाइन पैन कार्ड बनाते समय बहुत तरह की समस्या हमारे सामने आती है, जिसके कारण हमारा पैन कार्ड नहीं बन पता है, तो आज इस पोस्ट में में बताऊंगा की पैन कार्ड बनाते वक्त कौन-कौन सी बातों को ध्यान में रखें तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और अगर कोई भी समस्या हो तो हमें कमेंट में बताएं,
जब से e-KYC का ऑप्शन आया है पैन कार्ड के form मैं तब से सभी e-KYC ऑप्शन से पैन कार्ड अप्लाई करते है क्योकि इससे पैन कार्ड जल्दी बन जाता है,
और सबसे ज्यादा भी इसी में आती है तो इसी के आधार पर मैं आपको सभी प्रॉब्लम का समाधान बताने वाला हूँ
पैन कार्ड बनाते समय ध्यान में रखने लायक बाते:-
1.) सबसे पहले तो आप अपने Browser की Cookies और History को delete कर लीजिये
2.) उसके बाद ये जान ले कि आपका aadhar card में Mobile Number है या नहीं,
3.) उसके बाद ये चेक करें कि आपके Aadhar card में आपकी सभी information सही तो है, जैसे कि Name, father's name, D.O.B, Gender, Address इत्यादि
4.) PAN card बनाते समय अपनी सभी information आपने Aadhar card के अनुसार डाले (जो आपका Aadhar card में information हैं वहीं डाले जैसे कि Name, Father's Name, D.O.B, Gender )
5.) पहली Step पूरी करने के बाद आपको एक token number मिलेगा, उस token number को कही पर लिख कर रख लीजिये क्योंकि इस token number का जरूरत पड़ सकता हैं
6.) Form भरते समय अपने Form थोड़ी थोड़ी Time में Save करते रहे|
7.) यदि कभी भी आपका timeout हो जाता है तो आपको token number, email ID, D.O.B, capture डालकर Form को दोबारा वहीं से भरना पड़ेगा जहां से आपका timeout हुआ था | अगर आप Form को Save नहीं किया है तो Form को फिर से भरना पड़ेगा, तो Form थोड़ी थोड़ी Time में Save करते रहे|
8.) PAN card अप्लाई करने के बाद आखिर में आपको एक print out मिलता है उस print out को अच्छे से रखें, क्योंकि इस print out का आगे जरूरत पड़ सकता है|
इन बातों को ध्यान में रखने से पैन कार्ड बनाने में कोई समस्या नही होंगी और आपका पैन कार्ड भी जल्दी बनकर आ जाएगा
Subscribe Our Newsletter