Boost your WiFi router network speed-क्या आप WiFi user हे? क्या आपको WiFi law signal जैसी परेशानी का सामना बार बार करना पड़ रहा हे?तो
ऐसे कई कारण होते हे जो वाईफाई Router पर प्रभाव डालते हे जिसका आपको शायद पता नहीं होगा.
WiFi router network speed
WiFi Speed
Reasons that impact on WiFi router network speed
1.Router को रखने के लिए सही जगह न चुनना और उसको गलत जगह पर रखना
यदि आप चाहते हे की आपको घर के हरेक कोने में Internet का अच्छा signal मिले तो WiFi को घर के middle में रखिये.
2.Router को concrete या Metal पर रखना
आप हमेशा राऊटर को जहाँपर basement अथवा concrete या Metal का सामान रखा हो वहां पर न रखे,क्योकि इन चीजों से बना हुआ materials WiFi waves को ज्यादा ब्लॉक करता हे.
3.Wireless channel का लेवी
आप Office या घर पर WiFi network का use कर रहे हे और वहां पर एक से ज्यादा वाईफाई नेटवर्क हो तो आपको channel का selection करना जरूरी हे,इसके लिए आप WiFi stumbler या WiFi analyzer का उपयोग कर शकते हे.
4.Updated hardware या latest technology का उपयोग नहीं करना
आप चाहते हे की आपको बढ़िया WiFi signal मिले तो updated and latest technology का use कीजिये जिससे राऊटर उसके कंप्यूटर के साथ अच्छे से सिंक हो शके.
5.Software या Heavy files को download करना
आप वाईफाई का उपयोग कर रहे हो और उस वक़्त हैवी फाइल्स या सॉफ्टवेयर एक साथ डाउनलोड करोगे तो वाईफाई के performance पर असर पड़ेगा,इससे बचनेके लिए एकसाथ एक ही चीज करे या फिर जब active user कम हो तब करे.
6.Updated router software का use न करना
जब आप Old software को update करोगे तो WiFi internet connection में जोभी problems आ रही होगी वह automatic solve हो जाएगी.
7.WiFi का weak password रखना
वाईफाई का strong password नहीं रखनेसे उसका misuse हो शकता हे,यदि आप अपने वाईफाई को स्ट्रांग पासवर्ड से सिक्योर नहीं करोगे तो उसके हैक होनेका चान्सेस बढ़ जायेगा और internet की speed कम हो जाएगी.
8.Select best internet service provider
आपको लगता हे की Router या Internet service provider में problem हे तो वह चेक करनेके लिए quick speed test कीजिये,यह टेस्ट आप दो तरीकेसे कर शकते हे, First वाईफाई की speed test कीजिये और उसके बाद आपके computer को internet cable के साथ connect कर internet की speed चेक कीजिये,यदि आपको लगे की दोनों ही slow हे तो ISP का problem हे और यदि वाईफाई की स्पीड कम होगी तो राऊटर का प्रॉब्लम हे.
9.यदि आप घरमे Microwave का use कर रहे हे तो इससे भी वाईफाई network में problem आती हे
जब आप Microwave का उपयोग कर रहे हे और उस वक़्त नेटवर्क में प्रॉब्लम आ रही हे तो तो बेहतर हे की थोड़ी देर के लिए router को बंध कर दे क्युकी इसका एक कारण हे,WiFi band की frequency 2.4 GHz होती हे और Microwave Oven भी 2.45 GHz की frequency पर काम करता हे जिससे दोनों का ओवर लेप्सिस का चांस बढ़ जाता हे और नेटवर्क में प्रॉब्लम होने लगती हे.
10.आप घर में LED Lights का use कर रहे हे तो इससे भी router पर effect होती हे,इसका यह कारण हे की हालमे LED Lights में flashing chip का use होता हे जो ज्यादा electromagnetic field create करती हे जिसके कारण वाईफाई सिग्नल में प्रॉब्लम आती हे.
इन सब ऊपर दी गई tips को ध्यान में रख आप अपने “WiFi router network speed”को boost कर शकते हो.
आपको यह post अच्छी लगी हो तो please इसे अपने friends और relatives के साथ share करें जिससे उनको भी इससे help मिल शके और निचे comment box में comment कर अपनी मूल्यवान राय जरूर दे
Subscribe Our Newsletter