Data Recovery Software Information,कई बार हमारे Mobile Phone से या Computer से Accidentally हमारा Data Delete हो जाता हे,कई चीज होती हे जिसे हमने अपने Mobile में या Computer में हमारी जान की तराह संभालकर रखी होती हे और उसके Delete हो जाने के बाद हम काफी परेशान हो जाते हे,हमे काफी पछतावा होता हे,क्युकी हमने उसको काफी समय से संभाल कर रखी होती हे,वह हमारी यादो के साथ जुडी होती हे या फिर वह हमारे काफी काम की होती हे.
आपको यह जानकर बहुत खुसी होगी की कुछ Free Data Recovery Software हे जिसकी मदद से आप अपने Delete हुए Data को Recover कर शकते हे,मतलब की वापिस प्राप्त कर शकते हे.
आपको यह जानकर हेरानी होगी की भलेही आपका Data Delete हो चूका हो लेकिन फिर भी वह Hard Drive,USB Drive,Media Card,और Smartphone में मौजूद होता हे जिसे Data Recovery Software से Recover किया जा शकता हे.
11 Free Data Recovery Softwares
1.Recuva
इसके जरिये आप Accidentally Deleted Important File,Computer Crash की वजह से Lost File, Computer,Digital Camara,Memory Card से Recover कर शकते हे.
Hackers हमारा Password कैसे Hack करते हे?
आप Recuva के जरिये Pictures,Music,Documents,Videos,Email और दूसरी Files जो आपने खो दी होगी उसे External Hard Drive,Memory Card,USB से Recover कर शकते हे.
जिस Files को ढूँढना मुस्किल होगा उसे Recuva Advance Deep Scan Mode से आसानी से खोजा जा शकता हे.
Puran File Recovery का Use Hard Disks,Pen Drive,Memory Cards,Mobile Phones,and even CD,DVDs ऐसे किसीभी Storage से Deleted File Recover करने में कर शकते हे.
इसके Main Features की बात करे तो इसमें Simple Interface,Powerful Recovery Engine,Perfect Combination of Speed, Accuracy and Simplicity हे.
आप चाहते हे की लिखते समय आपकी Grammar की Mistake न हो
इसके Quick Scan से Deleted Files थोड़ी सेकंड में ही List हो जायेगी और यह FAT12/16/32 और NTFS को भी Support करता हे.
इसका Deep Scan बहुत ही समजदारी से Drive को Byte by Byte Scan करेगा.
इसका Full Scan Detect Deleted/Lost Partitions को Detect कर शकता हे और यहा तक की Formated Drive मेसे भी Files को Recover कर शकता हे,इससे RAW और Physical Drives भी Scanned हो शकते हे.
Deep/Full Scan से न सिर्फ Lost Files Record मिलेगा बल्कि Different Format Files भी Detect होगी,ऐसे इसके और भी कई फायदे हे जो आप इस Sites को Open कर पढ़ और Check कर शकते हे.
Gray Free and Easy to Use हे,यह FAT,NTFS,NTFS+,EFS File System को Support करता हे,इससे आप Internal Hard Drive के सिवा Pen Drive,Memory Card,External Hard Disk,और दुसरे Removal Media से Data Recover कर शकते हे,इसके द्वारा Search File Name,Size,Creation Date से Automatic Shorting होगी,इसका User Rating भी बढिया हे,ज्यादा जानकारी के लिए इसकी Site Visit करे.
यह भी एक Free File Recovery Software हे,आप यह Software को Mobile और Computer में Easily Use कर शकते हो,इसका Windows Version,Mac Version,और Softperfect File Recovery Software भी Available हे.
Wise Data Recovery से आप अपने Local या Removal Drives से Free में Documents,Photos,Videos,Emails Etc रिकवर कर शकते हे,इसकी Data Scanning Speed भी अच्छी हे,यह आपको Lost Files Recovering की शक्यता भी दिखायेगा,इसका Portable Version Allows You To Avoid Data Over Writing,इसकी ज्यादा जानकारी के लिए कृपया इसकी साईट विजिट करे.
Pandora के जरिये आप Pictures,Songs,Movies और Documents Recover कर शकते हे,यह भी एक बढिया Free File Recovery Software हे,इसकी ज्यादा जानकारी के लिए कृपया इसकी Site Visit करे.
यह भी एक बढिया Data Recovery Software हे यह Free और Pro दोनों में Available हे,इसके जरिये आप Business Documents,Photos,Videos,Music Recover कर शकते हे,इससे All File Formats को Recover किया जा शकता हे,यह All Major Devices को Support करता हे जैसे की IOS,Android और इसे Use करनेमे कोई Expert Skill की जरूरत नही हे.
Wi-Fi Speed को कैसे Boost करे?
आप इसके जरिये किसीभी Internal/External Storage, iOS and Android Storage से Data Restore कर शकते हे.
इसे 10 Million+ लोगोने Download किया हे,इसका 150+ Countries में Business and Home Use होता हे और इसके 500000+ Pro Clients हे,ज्यादा जानकारी के लिए इसकी Site Visit करे.
यह भी एक फ्री डाटा रिकवरी सॉफ्टवेर हे,यह ज्यातर All Operating Systems को Support करता हे,इसे आप आराम से बिना कोई Special Skills के Use कर शकते हो.
यह Software के द्वारा Corrupted CD,DVD,HD-DVD,Blu-Ray वगैरह से Free में Data Recover कर शकते हे,यह Tool Disk को पूरी तरह से Scan करेगा और जितना Possible होगा उतनी ज्यादा Information को Save करेगा,For More Information Please Visit It’s Site.
It is also free tool to recover data,यह USB Drive और Floppy Disk के लिए ज्यादा Suitable हे लेकिन आप इससे Hard Drives और Memory Card से भी डाटा रिकवर कर शकते हो.
इसके नाम से चिंतित मत होइए यह भी एक Free डाटा रिकवरी Software हे,यह एक Professional Tool हे जिससे आप Hard Disks,USB Flash Drives और दुसरे Storage से Accidentally Deleted Files रिकवर कर शकते हे.
इसके अलवा PC Inspector,PhotoRec भी एक अच्छे Free Data Recovery Software हे.
यदि आपको हमारी यह Information पसंद आई होतो Please इसे Facebook,Google+,Whatsapp और दूसरी Social Sites पर जरुर Share करे.
Tags SoftwareSubscribe Our Newsletter