जानिये Paytm से Bill(Electricity,Gas,DTH,Mobile,Water) Pay कैसे करे और उसके दूसरे क्या क्या फायदे हे?
आपने TV पर एक Advertise देखि होगी जिसमे एक Auto Rickshaw में 2 लडकिया बैठकर कही जा रही होती हे और जब उनका Station आनेकी तैयारी में होता हे तब 2 मेसे एक लड़की Meter की और देखती रहती हे की Amount Round Figure से ज्यादा न हो जाए की जिससे उसे रिक्सा वाले को खुल्ले पैसे देने पड़े जो उसके पास नही थे,और वह रिक्सेवाले के साथ खुल्ले की जंजट में नही पड़ना चाहती,बाद में रिक्शावाला ही उसे कहता है कि Mam “Paytm कर दो”(पेयटीएम करो).
Paytm से Bill Pay करनेके लिए या उसका उपयोग करनेके लिए पहले आपको उसपर अपना Account बनाना होगा उसके बाद ही आप इसका उपयोग कर शकते हे.
paytm bill
Paytm में अपना Account बनाने के लिए यहां (Paytm) Click करे
1.Log In / Sign Up पर क्लिक करे
2.Mobile Number डाले
3.E-Mail ID डाले
4.आपको जो अपना Password रखना हे वह डाले
5.Creat Your Paytm Wallet पर क्लिक करे
अब आपका Account Register हो जाएगा इसके पश्चात आप इसका उपयोग कर शकते हे.
Paytm पर आपको क्या क्या सुविधा मिलेगी?
इसके जरिये आप Mobile Bill,DTH,Electricity Bill,Data Card,Landline,Gas Bill,Water Bill,Broadband यह सभी के लिए Payment कर शकते हे और आप किसीभी Mobile Number का Recharge भी कर शकते हे फिर चाहे वह Prepaid होगा या Postpaid.
Paytm से मोबाइल रिचार्ज करनेके लिए आपके पास Debit Card,Credit Card.Net Banking होना चाहिए क्योंकि आखिर में आपको Payment इनमे से किसी एक के द्वारा ही करनी हे,आज के जमानेमे यह सब चीज Common हे और सभी के पास होती ही हे तो Paytm का Use करनेमे आपको ज्यादा परेशानी नही होगी.
Paytm से Recharge करनेका सबसे बड़ा फायदा यह हे की जैसे ही आप अपना Mobile Number डालेंगे वहां आपका Service Provider(Idea,Airtel,Vodafon,Reliance Etc) कौन हे वह आ जाएगा और उसके साथ साथ आपके नंबर पर कौन कौन सी स्कीम्स उपलब्ध हे वह भी आएगी जिसमे से आप अपने फायदे अनुसार चुन शकते हे.
मैंने काफी लोगोको देखा हे जिन्हें उनके नंबर पर कौन सी स्कीम्स उपलब्ध हे वह पता नही होता जैसे की कितने रूपये में कितना बैलेंस मिल रहा हे,Internet की कौन कौन सी स्कीम्स हे और फिर वह इसका पता लगानेके लिए किसी Mobile Recharge Shop पर जाते हे और वहा जाकर पूछते हे या फिर वहां जाकर वहां चिपके पोस्टर को देखते हे.
लेकिन Paytm के उपयोग के बाद आपको इसकी जरूर नही पड़ेगी क्योंकि आपके नंबर डालते ही सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
Mobile Recharge करनेके लिए
1.Mobile Recharge पर जाइये,अपना Mobile Number डालिए.
2.आपका जोभी Mobile Operator होगा उसका नाम डालिये
3.Recharge Amount डालिये या फिर वहां Browse Plans For All Operators का जो ऑप्शन हे उसपर क्लिक करे,वहां क्लिक करनेसे सारे प्लान ओपन हो जाएंगे,उसमेसे आपको सेलेक्ट करना होगा.
4.Proceed पर क्लिक करे
5.फिर आपके सामने 3 Option आएंगे,Credit Card,Net Banking और ATM,आप जिस Method से Pay करना चाहते हे वह Select करे और फिर उसमे मांगी डिटेल्स भरे
6.Pay Now पर क्लिक करे,अब जबतक आपकी बैंक से और पेयटीएम से Payment Confirmation का मैसेज न आ जाए तब तक अपने Browser के साथ कोई छेड़ छानी न करे अन्यथा पेमेंट कंप्लीट नही होगी,जिससे आपका Account Balance तो कट जाएगा लेकिन आपका काम नही होगा.
Electricity Bill Pay कैसे करे?
1.Electricity के Option पर जाकर अपना Electricity Board चुने
2.Proceed पर Click करे
3.आपका Consumer Number डाले
4.Bill Amount डाले
5.Proceed पर Click करे
6.अब अपना Payment Option चुन कर Pay Now पर Click करे
इससे आपकी Bill Payent हो जायेगी,हे ना आसान आपको Elictricity Board में जाकर Line में खड़े रहनेकी कोई जन्जत भी नही रहेगी.
Paytm के द्वारा आप Gold भी खरीद शकते हे.
इसके द्वारा आप School और College की Fee भी Pay कर शकते हे और हां इसमें आपको Finacial Services का लाभ भी मिल रहा हे जिसके द्वारा आप अपने Insurance(Birla Sun Life Insurance,ICICI Prudential Life Insurance,Reliance General Insurance,Religare Health Insurance,SBI General Insurance,TATA AIA Life Insurance Etc) और Loan की Amount भी यहासे Pay कर शकते हे.
Paytm में एक Account से दुसरे Account में पैसे Trasfer कर शकते हे,आप अपने Bank Account से Paytm Wallet में पैसे Transfer कर शकते हे और हां आप अपने Paytm Wallet से अपने Bank Account में भी पैसे Transfer कर शकते हे.
आप इससे Movie Ticket और Hotel Booking भी कर शकते हे.
Paytm से अच्छे Discount से साथ Online Shopping भी कर शकते हे
आप इसकी Mobile App भी Google Play Store से Download कर शकते हे
Paytm से केवल Bill Payment ही नही लेकिन अन्य काफी लाभ मिल रहे हे और इसका उपयोग हमारी Daily Life में काफी Helpful हो शकता हे.
आपके पास इसके अलावा और भी जानकारी हे तो हमे Commet के माध्यम से बताये और आपको हमारी यह Post पसंद आई हो तो Please इसे Facebook,Google+ और Whatsapp जैसे Social Network पर जरुर Share करे.
Subscribe Our Newsletter